भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने का स्वागत किया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से प्रदेश की समाजवादी सरकार की नियत सामने आ गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त वी0एस0संपत के लखनऊ आगमन पर भाजपा द्वारा अपना पक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रखा और प्रदेश के प्रशासनिक मशीनरी के दुरूपयोग को उठाया और चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को हटाने की मांग की गयी थी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के दौरान धांधली व बूथ कैप्पचरिंग करवाने के उद्देश्य से ही प्रदेश सरकार ने अपने पसंदीदा अधिकारियों को मनमाफिक तैनाती दी थी जिससे वे सपा के एजेंट के रूप में काम कर सकें। चुनाव आयोग ने जब इसकी पड़ताल की तो सपा सरकार के मंसूबे सामने आ गये। सपा सरकार अपने पसंदीदा अधिकारियों को तैनात कर लोक सभा चुनाव में धांधली करवाना चाहती थी।
चुनाव आयोग को धन्यवाद देने के साथ प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन आयोग से मांग कि की वह इन अधिकारियों के जिले में मतदाता सूची समेत अन्य चुनावी तैयारियों की जांच कर यह पता करे कि कहीं इन अधिकारियों ने सपा उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए कोई हेर-फेर तो नहीं किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार चुनाव के समय अपने फायदे के लिए अभी भी किसी हद तक जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com