इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने ष्षुक्रवार को लम्भुआ तहसील परिसर में पहुॅचकर वकीलों से जनसम्पर्क किया तथा लोक सभा चुनाव 2014 में सुलतानपुर के विकास के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की। दोपहर में लम्भुआ तहसील पहुॅचने पर बार संघ लम्भुआ के अध्यक्ष श्री राजमणि दूबे ने अपने संघ की ओर रानी अमीता सिंह का स्वागत किया। श्री दूबे ने सांसद डाॅ0 संजय सिंह की मुक्तकंठ से प्रषंसा करते हुए कहा कि सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने सुलतानपुर के इतिहास में राजनीति को एक नई दिषा दी है। उन्होंने सुलतानपुर की आवाज को संसद में बुलन्द किया। क्षेत्र के विकास के लिए जितने कार्य किये उतने किसी सांसद ने नहीं किया। साफ-सुथरी राजनीति में विष्वास रखने वाले डाॅ0 संजय सिंह को लम्भुआ तहसील के अधिवक्ताओं ने पहले भी अपना समर्थन दिया था और आज भी हम सभी सुलतानपुर के हित में डाॅ0 संजय सिंह की पत्नी रानी अमीता सिंह को समर्थन देते है। डाॅ0 संजय सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया, किसी को आपस में लडाया नहीं, किसी को परेषान नहीं किया, विकास कार्यों में कोई कमीषनबाजी नहीं होने दी। सुलतानपुर का सौभाग्य है कि उसे ऐसा सांसद मिला। रानी अमीता सिंह ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वकील समाज को सही दिषा देते हैं और आज मैं आपके बीच यही अपील करने आई हूॅ कि सुलतानपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की जो पहल हुई है उसे जारी रखने में आपकी मुख्य भूमिका है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतरता बहुत जरुरी है, सुलतानपुर का दुर्भाग्य रहा कि हर चुनाव में यहाॅ की जनता ने सांसद बदल दिया। लेकिन इस बार क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए कांग्रेस की पुनः जीत आवष्यक है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री केदारनाथ यादव एडवोकेट, सचिव, श्री ओंकारनाथ यादव एडवोकेट, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह, श्री राम आसरे प्रजापति एडवोकेट, श्री नरसिंह नारायण दूबे एडवोकेट, श्री ओम प्रकाष श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री ष्षीतला प्रसाद एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र मिश्र एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र प्रजापति एडवोकेट, श्री रवि उपाध्याय एडवोकेट, श्री प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट, श्री उदयराज मिश्र एडवोकेट, श्री सत्यदेव मिश्र एडवोकेट, श्री देवेन्द्र ष्षर्मा एडवोकेट, श्री छोटेलाल ष्षर्मा एडवोकेट, श्री देवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष, श्री लाल जी मिश्र, एडवोकेट, श्री पारसनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com