Posted on 19 September 2013 by admin
जनपद की पुलिस अखिलेश यादव सरकार के वजूद को भी जनता में खत्म करने व दिखाने में जुटी है । चारो ओर अपराधियों का बोलबाला, दरोगा, सिपाही अब शाम पांच बजे के बाद क्षेत्रो मे गस्त को तैयार नही ज्यादातर अपने पड़ोस के होम डिसिट्रको मे चले जाते है वही से मोबार्इल और वाकी टाकी से लोकेसन लेते रहते है ।
वैसे भी अब थानो की न तो चेंकिंग होती है न ही जांच, छुटटी लेना टेढी खीर है तो अब सभी जगह समाजवादी व्यवस्था लागू है । दो दिन तुम गायब रहो दो दिन हम यदा कदा कोर्इ पूछे तो बता दो क्षेत्र मे है । डयूटी वही करते है जहां रात्रि मे कुछ मिलने की उम्मीद हो । बकाया अपराध तो आम बात है जब ज्यादा तगडा अपराध होगा तो दर्ज हो ही जायेगा तब देखा जायेगा वरना मुलायम सरकार की अनूठी नीति होम सेंटर का भरपूर फायदा लिया जा रहा है जब पूरे प्रदेश में कोर्इ कर्मचारी अधिकारी नही काम कर रहा है तो हम ही क्यों करें फिर देहातो मे लार्इट भी नही रहती कहीं भी रहेगें आधे घन्टे मे तो पहुंच ही जायेगे ।
फिर अपने कप्तान साहब तो कही आते जाते भी नही है फिर किसका डर हालत का फायदा चेन स्नेचर, चोर और बडे अपराधी धडल्ले से उठा रहे है । पूरे जनपद से सपा प्रतिनिधि गायब है न जनता की सुनवार्इ न क्षेत्र वासियों की वैसे भी जनता ने उन्हे पांच वर्ष के लिये जिता ही दिया है । अब बारी मुलायम की है उसकी चिन्ता वो करें हारे चाहे जीते जितनी जल्दी हो सके धन कमाना है जनता तो केवल वोट ही देती है जबकि अपराधी टेंडर में अपराध में एडवांस देते है फिर जनता भली या अपराधी सोचा जा सकता है ।
बीती शाम चांदा अन्तर्गत पकडी कला गांव निवासी नन्द भौजार्इ कादीपुर गर्इ थी शाम को जब दोनो वापस लौटी तो मेन रोड से अभी गांव की ओर दस फलांग चली ही थी कि वार्इक सवार तीन लुटेरो ने उनको असलहे की नोक पर ले लिया और दोनो की सोने की चेन व नगदी लूट ली लुटी पिटी महिलाओं के परिजनो ने थाने में घटना की तहरीर दिया तो थानेदार गायब मिले अब पूछताछ करने पर थानेदार कह रहे है आभी जांच चल रही है एफ.आर्इ.आर. नही लिखी है ।
सोचिए जरा अब बिना अपराधी पकडे माल बरामद हुए ही थानेदार कह रहे है कि दो मे से एक चेन पीतल की है । अब जिले के पुलिस कप्तान जाने कि उनके मातहत क्या कर है । इस प्रकार के कारनामे सपा सरकार को जनता मे नाम दिला रहे है या बदनाम करा रहे है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार राष्ट्र के जन नायक नरेन्æ भार्इ मोदी के ‘† वें जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने गोष्ठी व सास्—तिक कार्यव्रâम को जोर शोर से मनाया । कार्यकर्ताओं ने मोदी को दीर्घायु होने की कामना की तथा कामयाबी के शिखर प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की शुभकामना दी ।
डीहडग्गूरपुर में आयोजित कार्यव्रâम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि कर माल्यापर्ण कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि डाå महेन्æ प्रताप सिंह ने नरेन्æ मोदी के चित्र पर रोली लगाकर कार्यव्रâम का शुभारम्भ किया । वर्तमान समय में जब जनता की –षिट मे राज नेताओं की विश्वसनीयता संदिग्ध है ऐसे समय मे नरेन्र्æ भार्इ मोदी जन आकांक्षाओं की विश्वसनीयता के प्रतीक है । नरेन्æ भार्इ नर्इ उम्मीद व नर्इ सोच के प्रतीक है ।
मोदी का जादू खेत खलिहान से गांव, गरीब, किसान तक नौजवान महिलाओ से लेकर आम जन तक सिर चढ कर बोल रहा है । उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि जाति पांति धर्म से उâपर उठकर यूपीए की भ्रष्टाचार मुä मंहगार्इ देने वाली देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने वाली सरकार को उखाड फेके तथा भारत के वीर सपूत जो भारत के मान सम्मान व स्वाभिमान को बढाने वाले मोदी को मजबूत करें ।
कार्यव्रâम मे मुख्य रुप से डाण् एम.पी.सिंह, गिरीश नरायण सिंह, पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह, डाå सीता शरण त्रिपाठी, ऋषिकेश ओझा, डाण् आर.ए.वर्मा, हुनुमान सिंह, विजय त्रिपाठी, हीराराम मिश्रा, श्याम बहादुर पाण्डेय, राजनारायण, समर बहादुर, विवेक सिंह, रानू आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा गरीबों को आवंटित किए जाने वाले आवासों के आवंटन में हो रही धांधली एवं गरीब आवास योजनाओं के अंतर्गत रह रहे गरीबों की बिजली, पानी, बी.पी.एल. कार्ड, राशन, यातायात व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा आदि समस्याओं को लेकर कल दिनांक 19सितम्बर,2013 को पूर्वान्ह 11.00बजे से विधानसभा के समक्ष धरना स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में धरने का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व महासचिव श्री सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि धरने को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रमोद तिवारी, जोनल प्रभारी एवं विधायक मोहम्मद मुसिलम सम्बोधित करेंगे। लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय बहादुर, लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष डा0 नीरज बोरा सहित कर्इ वरिष्ठ नेतागण भी धरने में मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
समाचार प्लस के रेजीडेंट एडीटर श्री अमिताभ अगिनहोत्री के पूज्य पिताजी श्री जगदीश प्रसाद अगिनहोत्री(75वर्ष) के आकसिमक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री, सांसद, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असहय को सहन करने की शकित प्रदान करने के लिए र्इश्वर से प्रार्थना की है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि स्व0 जगदीश प्रसाद अगिनहोत्री ने शिक्षाविद होने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से आजीवन जुड़े रहकर समाज की निरंतर सेवा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनन्ता तिवारी एवं श्री रोहित कुमार कश्यप के नेतृत्व में लखनऊ के तमाम युवाओं ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख युवाओं में श्री हिमांशु शर्मा, मोहम्मद जीशान खान, श्री शारिक अहमद खान, श्री आकाश मिश्रा, श्री गुरूदीप प्रकाश, श्री अजय प्रकाश, श्री अजीत शर्मा, श्री विनीत सिंह भदौरिया आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोशल मीडिया से सम्बनिधत कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत पहली कार्यशाला आगामी 20 सितम्बर, 2013 को लखनऊ में स्थानीय रवीन्द्रालय सभागार में प्रात: 9.30 बजे से सायं 4.30बजे तक आयोजित की गयी है। जिसमें जिलाशहर लखनऊ, हरदोर्इ, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, गोण्डा, उन्नाव, कन्नौज, फरर्ूखाबाद, कानपुर, जालौन तथा जिला श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, अम्बेडकरनगर तथा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआर्इ प्रतिनिधियों को मिलाकर लगभग 400 लोग भाग लेंगे। प्रदेश में सभी होने वाली कार्यशालाओं की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेर्इ जी को सौंपी गयी।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि सोशल मीडिया की आयोजित की जा रही इस कार्यशाला का उदघाटन उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री, सांसद करेंगे एवं उदघाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के पैनल में उ0प्र0 से शामिल सांसद श्री जगदमिबका पाल, विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह एवं विधायक श्री नदीम जावेद शामिल होंगे तथा सोशल मीडिया की कार्यशाला को संचालित करने के लिए अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के सोशल मीडिया से सम्बनिधत अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ इस कार्यशाला में आये हुए प्रतिनिधियों को सोशल मीडिया की बारीकियों एवं केन्द्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से उसके प्रचार-प्रसार तथा विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस में केन्द्र सरकार के विरूद्ध किये जा रहे भ्रामक प्रचार का जवाब कैसे और किन शब्दों में दिया जाय, इसके बारे में विस्तृत जानकारियों से अवगत करायेंगे।
श्री मदान ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होने वाली इस सोशल मीडिया कार्यशाला के तहत दिनांक 28सितम्बर को बरेली में, जिसमें जिलाशहर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर तथा सम्भल एवं युवा व एनएसयूआर्इ के प्रतिनिधियों सहित लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 29 सितम्बर को आगरा में जिलाशहर आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी एवं जिला एटा, औरैया एवं ललितपुर तथा युवा एवं एनएसयूआर्इ के प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके उपरान्त उ0प्र0 के सभी बचे हुए जिलों के प्रतिनिधियों की कार्यशालाएं अक्टूबर माह में मेरठ, इलाहाबाद एवं वाराणसी में आयोजित की जायेंगीं।
प्रवक्ता ने बताया कि हर जिले के चुनिंदा प्रतिनिधियों की पूरे प्रदेश में कार्यशालाएं सम्पूर्ण होने के बाद सभी जिलाशहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने यहां इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित कर कांग्रेस से जुड़े सभी उन कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को जो सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक एवं टयूटर इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं, को सोशल मीडिया के बारे में जानकारियां दी जायेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगे के खुलासे के बाद नैतिकता का तकाजा तो यह है कि सच्चार्इ स्वीकार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को सपा के जिस वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री पर दंगे कराने का आरोप लग रहा है उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के एक प्रमुख न्यूज चैनल में इस खुलासे के बाद कि सपा के लखनऊ में बैठे एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर दोहरे हत्याकाण्ड के संदिग्ध आरोपियों को छुड़ाये जाने एवं एफआर्इआर बदलवाने के चलते मुजफ्फरनगर के कांवल गांव में हुए एक मामूली विवाद ने इतने बड़े साम्प्रदायिक दंगे का रूप धारण किया है इससे यह साफ हो गया है कि मुजफ्फरनगर में हुआ दंगा प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी सरकार और सपा नेताओं की सकि्रय संलिप्तता के चलते हुआ है, जिसमें सैंकड़ों निर्दोष लोग हताहत हुए। एक तथ्य यह भी सामने आया है कि 27अगस्त की घटना के समय मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जो साम्प्रदायिक उन्माद को फैलने से रोक सकते थे उन्हें अकारण ही स्थानान्तरित कर दिया गया। यह बिना सरकार के निर्देशों के संभव ही नहीं है। इन तथ्यों के उजागर होने के बाद प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार दंगे की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाती है वहीं दूसरी तरफ पशिचमी उ0प्र0 के साम्प्रदायिक ताने-बाने को तार-तार करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और विधायकों के खिलाफ एनएसए लगाने और एफआर्इआर दर्ज कराने के बावजूद उन्हें खुलेआम घूमने की छूट देती है। इससे साफ है कि साम्प्रदायिकता की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सपा और भाजपा बराबर के सहभागी हैं। जिन्होने एक सुनियोजित साजिश के तहत साम्प्रदायिकता की चिंगारी को ठंडा करने के बजाय आग में घी डालने का काम किया। परिणामस्वरूप लगभग 50हजार लोग शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर हुए और दहशत इस कदर उनके दिलों में घर कर गयी है कि वह अपने गांव, घर वापस नहीं जाना चाहते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
लखनऊ भारतीय जनता पार्टी को सफल बनाने और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का बनाने संकल्प लेते हुए भारतीय जनता पार्टी में आज समाजवादी पार्टी राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी व पूर्वांचल विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, हरद्वार दुबे एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के नेता और हरदोर्इ से पूर्व विधायक अवध कुमार सिंह बागी, राष्ट्रवादी पार्टी कांग्रेस के नेता ख्याती प्राप्त ज्योतिषाचार्य डा0 अरविन्द कुमार त्रिपाठी, पूर्वांचल विकास पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने सदस्यता ग्रहण की। इन लोगों के साथ हजारों की संख्या में इनके समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल ने कहा मोदी जी के काम और उनके नाम से ही कार्यकर्ताओं में स्पंदन होता है जब से पार्टी ने आदरणीय मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में अपना नेता चुना है लगातार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रूक्षान बढ रहा है। निरंतर दल में शामिल होकर काम करने वालों की संख्या में विस्तार हो रहा है। जर्बदस्त जन उत्साह है। उत्तर प्रदेश से केन्द्रीय नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप सिटे जीत कर हम विजय श्री प्राप्त करेंगे। राष्ट्रवाद से ओतप्रोत दल होने के कारण लगातार भाजपा की तरफ रूझान बढ़ रहा है। सदस्यता ग्रहण करते समय पार्टी के वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल समेत अन्य लोग उपसिथत थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में वालों में हरदोर्इ जनपद से 50 ग्राम प्रधान, इलाहाबाद के श्री सचिन प्रताप सिंह, जनमेजय त्रिपाठी, अरविन्द्र मिश्रा, अखिलेश चन्द्र तिवारी, अजय कुमार सिंह, उमा शंकर त्रिवेदी, एस.पी.सिंह, पप्पू तिवारी, रमेन्द्र त्रिपाठी, श्री रामकिंकर धर दूबे, श्रीमती सम्पत गुप्ता(शिक्षिकासचिव दृषिट फाउन्डेशन, उ0प्र0), अजय कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामस्वरूप सिंह, जंगू सिंह, आशीष अवस्थी, रामेश्वर सिंह, राणाप्रताप सिंह, झम्मी सिंह, विनय सिंह, बब्लू सिंह, सुशील सिंह, रामजीवन, अनुराग आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाचार प्लस न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर श्री अमिताभ अगिनहोत्री के पिता डा0 जगदीश प्रसाद अगिनहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। ज्ञातव्य है कि स्व0 जगदीश प्रसाद अगिनहोत्री एक शिक्षाविद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2013 by admin
यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कही। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने शहर से दूरस्थ इलाकों में जहां हार्इस्कूल के विधालय न हो वहां जूनियर हार्इस्कूल में हार्इस्कूल की षिक्षा संचालित करने की योजना बनायी तथा उसका व्यय भार उठाने का जिम्मा लिया था परन्तु पिछली व वर्तमान सरकार के उदासीनता व ढुल मुल रवैये से यह योजना नहीं चल पा रही है, क्योंकि विगत 3 वित्तीय वषोर्ं से इन विधालयों में केन्द्र सरकार द्वारा धन आवंटित होने के बावजूद प्रदेष सरकार ने अध्यापकों की नियुकित नहीं की इसलिए केन्द्र सरकार ने इस वर्ष प्रदेष सरकार को पत्र लिखकर इस योजना पर आवंटित होने वाले धन को रोकने की चेतावनी दी।
श्री चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जूनियर हार्इस्कूल के बाद पढ़ने वाले विकलांग बच्चों की नि:षुल्क षिक्षा व उनको लाने ले जाने के लिए एक सहवर्ती पर होने वाले व्यय को देने की योजना है परन्तु प्रदेष सरकार ने इस योजना का लाभ लेने की कोर्इ पहल नहीं की और न ही इस योजना का एक भी पैसा प्रदेष सरकार केन्द्र सरकार से ले रही है फलस्वरूप अन्य प्रान्तों में संचालित इस योजना का लाभ उ0प्र0 के विकलांगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में सिचार्इ के लिए बना ड़्रीम प्रोजेक्ट सरजू नहर परियोजना भी प्रदेष सरकार की अनियमितता की वजह से परवान नहीं चढ़ पा रही है जबकि केन्द्र सरकार ने इस योजना पर सम्पूर्ण धन मुहैया कराने का प्रस्ताव किया था।
श्री चौहान ने बताया कि इसी तरह प्रदेष की पिछली व वर्तमान सरकार के कुप्रबन्धन के कारण अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम भी ठप है इसमें भी केन्द्र सरकार ने धन देना बन्द कर दिया है क्योंकि प्रदेष सरकार ने न तो पहले से मुहैया कराये गये धन की वापसी करायी है और न ही आगे की गारण्टी लेने को तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रदेष सरकार के द्वारा योजनाओं के नियम विरूद्व संचालन करने के कारण 108 एम्बुलेंस सेवा, जूनियर हार्इस्कूल को हार्इ स्कूल में उच्चीकृत करने की योजना, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, प्रदेष में चलने वाले 26 जिला सहकारी बैंकों का बन्द होना जैसी कर्इ योजना सुसुप्ता अवस्था में हैं परन्तु प्रदेष सरकार प्रदेष की जनता को सुख सुविधा व केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के बजाय प्रदेष में दंगा फैलाकर मतो का धु्रवीकरण कराकर राजनैतिक लाभ लेने के प्रयास में तत्परता दिखा रही है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com