यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कही। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने शहर से दूरस्थ इलाकों में जहां हार्इस्कूल के विधालय न हो वहां जूनियर हार्इस्कूल में हार्इस्कूल की षिक्षा संचालित करने की योजना बनायी तथा उसका व्यय भार उठाने का जिम्मा लिया था परन्तु पिछली व वर्तमान सरकार के उदासीनता व ढुल मुल रवैये से यह योजना नहीं चल पा रही है, क्योंकि विगत 3 वित्तीय वषोर्ं से इन विधालयों में केन्द्र सरकार द्वारा धन आवंटित होने के बावजूद प्रदेष सरकार ने अध्यापकों की नियुकित नहीं की इसलिए केन्द्र सरकार ने इस वर्ष प्रदेष सरकार को पत्र लिखकर इस योजना पर आवंटित होने वाले धन को रोकने की चेतावनी दी।
श्री चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जूनियर हार्इस्कूल के बाद पढ़ने वाले विकलांग बच्चों की नि:षुल्क षिक्षा व उनको लाने ले जाने के लिए एक सहवर्ती पर होने वाले व्यय को देने की योजना है परन्तु प्रदेष सरकार ने इस योजना का लाभ लेने की कोर्इ पहल नहीं की और न ही इस योजना का एक भी पैसा प्रदेष सरकार केन्द्र सरकार से ले रही है फलस्वरूप अन्य प्रान्तों में संचालित इस योजना का लाभ उ0प्र0 के विकलांगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में सिचार्इ के लिए बना ड़्रीम प्रोजेक्ट सरजू नहर परियोजना भी प्रदेष सरकार की अनियमितता की वजह से परवान नहीं चढ़ पा रही है जबकि केन्द्र सरकार ने इस योजना पर सम्पूर्ण धन मुहैया कराने का प्रस्ताव किया था।
श्री चौहान ने बताया कि इसी तरह प्रदेष की पिछली व वर्तमान सरकार के कुप्रबन्धन के कारण अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम भी ठप है इसमें भी केन्द्र सरकार ने धन देना बन्द कर दिया है क्योंकि प्रदेष सरकार ने न तो पहले से मुहैया कराये गये धन की वापसी करायी है और न ही आगे की गारण्टी लेने को तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रदेष सरकार के द्वारा योजनाओं के नियम विरूद्व संचालन करने के कारण 108 एम्बुलेंस सेवा, जूनियर हार्इस्कूल को हार्इ स्कूल में उच्चीकृत करने की योजना, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, प्रदेष में चलने वाले 26 जिला सहकारी बैंकों का बन्द होना जैसी कर्इ योजना सुसुप्ता अवस्था में हैं परन्तु प्रदेष सरकार प्रदेष की जनता को सुख सुविधा व केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के बजाय प्रदेष में दंगा फैलाकर मतो का धु्रवीकरण कराकर राजनैतिक लाभ लेने के प्रयास में तत्परता दिखा रही है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com