जनपद की पुलिस अखिलेश यादव सरकार के वजूद को भी जनता में खत्म करने व दिखाने में जुटी है । चारो ओर अपराधियों का बोलबाला, दरोगा, सिपाही अब शाम पांच बजे के बाद क्षेत्रो मे गस्त को तैयार नही ज्यादातर अपने पड़ोस के होम डिसिट्रको मे चले जाते है वही से मोबार्इल और वाकी टाकी से लोकेसन लेते रहते है ।
वैसे भी अब थानो की न तो चेंकिंग होती है न ही जांच, छुटटी लेना टेढी खीर है तो अब सभी जगह समाजवादी व्यवस्था लागू है । दो दिन तुम गायब रहो दो दिन हम यदा कदा कोर्इ पूछे तो बता दो क्षेत्र मे है । डयूटी वही करते है जहां रात्रि मे कुछ मिलने की उम्मीद हो । बकाया अपराध तो आम बात है जब ज्यादा तगडा अपराध होगा तो दर्ज हो ही जायेगा तब देखा जायेगा वरना मुलायम सरकार की अनूठी नीति होम सेंटर का भरपूर फायदा लिया जा रहा है जब पूरे प्रदेश में कोर्इ कर्मचारी अधिकारी नही काम कर रहा है तो हम ही क्यों करें फिर देहातो मे लार्इट भी नही रहती कहीं भी रहेगें आधे घन्टे मे तो पहुंच ही जायेगे ।
फिर अपने कप्तान साहब तो कही आते जाते भी नही है फिर किसका डर हालत का फायदा चेन स्नेचर, चोर और बडे अपराधी धडल्ले से उठा रहे है । पूरे जनपद से सपा प्रतिनिधि गायब है न जनता की सुनवार्इ न क्षेत्र वासियों की वैसे भी जनता ने उन्हे पांच वर्ष के लिये जिता ही दिया है । अब बारी मुलायम की है उसकी चिन्ता वो करें हारे चाहे जीते जितनी जल्दी हो सके धन कमाना है जनता तो केवल वोट ही देती है जबकि अपराधी टेंडर में अपराध में एडवांस देते है फिर जनता भली या अपराधी सोचा जा सकता है ।
बीती शाम चांदा अन्तर्गत पकडी कला गांव निवासी नन्द भौजार्इ कादीपुर गर्इ थी शाम को जब दोनो वापस लौटी तो मेन रोड से अभी गांव की ओर दस फलांग चली ही थी कि वार्इक सवार तीन लुटेरो ने उनको असलहे की नोक पर ले लिया और दोनो की सोने की चेन व नगदी लूट ली लुटी पिटी महिलाओं के परिजनो ने थाने में घटना की तहरीर दिया तो थानेदार गायब मिले अब पूछताछ करने पर थानेदार कह रहे है आभी जांच चल रही है एफ.आर्इ.आर. नही लिखी है ।
सोचिए जरा अब बिना अपराधी पकडे माल बरामद हुए ही थानेदार कह रहे है कि दो मे से एक चेन पीतल की है । अब जिले के पुलिस कप्तान जाने कि उनके मातहत क्या कर है । इस प्रकार के कारनामे सपा सरकार को जनता मे नाम दिला रहे है या बदनाम करा रहे है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com