Posted on 05 August 2013 by admin
प्रदेश की अति महत्वकांक्षी लैपटाप वितरण योजना का जनपद उन्नाव में आज शुभारम्भ किया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री व उन्नाव जनपद के प्रभारी मंत्री श्री आनन्द सिंह ने आज यहाँनिराला प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में वर्ष 2012 में इण्टर पास व वर्तमान में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत 286 छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किये। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस योजना की महत्ता व महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव क्रांति का सूत्रपात किया है। उन्होंने कहा कि लैपटाप वितरित कर सरकार बच्चों को आगे बढ़ने का जोरदार समर्थन दे रही है। लैपटाप वितरण योजना का क्रियान्वयन कर सरकार ने घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा किया है। शिक्षा विकास का आधार है, स्वावलम्बन व प्रगति की कुंजी है, इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन आयेगा और बच्चे देश-दुनिया से सीधे जुड़ेंगे और उनके तथा उनके परिवार व देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। सूचना तकनीक के युग में लैपटाप से बच्चों को बहुत फायदा होगा, आगे की पढ़ाई में उन्हें सहूलियत महसूस होगी। जो बच्चे गरीबी के कारण लैपटाप नहीं ले पाते थे, उन्हें लैपटाप से तकनीकी दुनिया से जुड़ने का रास्ता आसान हो गया है, बच्चे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और गरीब बच्चों के मन से हीन भावना समाप्त होगी और उनका कैरियर सुधरेगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति लायेगी।
जनपद के जिलाधिकारी श्री हीरालाल ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा जनपद में संचालित इस योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लैपटाप से जहां बच्चों को लाभ मिलेगा, वहीं उनके परिवार के अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। आज जिन छात्र-छात्राओं को 286 लैपटाप वितरित किये गये उनमें 9 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र हैं। जिले में 9 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र के लिए 3297 लैपटाप जनपद में आ गये हैं, शेष छात्रों को जल्दी ही तिथि का निर्धारण कर उन्हें उनके कालेज में लैपटाप वितरित किये जायेंगे। वित्तविहीन 25 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का डाटा अपलोड कर कम्पनी को भेज दिया गयाहै, उन्हें भी प्राप्त होने पर वितरण का निर्णय लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2013 by admin
- हिन्दी को आगे बढ़ाना और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना जरूरी
- मुख्यमंत्री ने हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का शुभारम्भ किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 04 अगस्त, 2013 को लखनऊ में हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हिन्दी आम जन की भाषा है। इस भाषा में लिखी गई बात तथा व्यक्त किए गए विचार समाज के एक बहुत बड़े हिस्से में पहुंचते हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का औपचारिक रूप से शुभारम्भ करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने अपनी मातृभाषा को बढ़ावा दिया, उन्हीं देशों ने तेजी से तरक्की की। इसलिए हिन्दी को आगे बढ़ाना और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वही भाषा समृद्ध होती है, जो अन्य भाषाओं के शब्दों को अपनाए।
लखनऊ से हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का प्रारम्भ किए जाने का स्वागत करते हुए
श्री यादव ने उम्मीद जताई कि यह समाचार पत्र बड़े पैमाने पर हिन्दी की सेवा करेगा और समाज से जुड़े तमाम मुद्दों और देश की चुनौतियों को जनता के समक्ष रखेगा। उन्होंने कहा कि सही और ईमानदारी से लिखी गई खबर हमेशा दिल और दिमाग पर असर डालती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समाचार पत्र समाज को नई दिशा दिखाने में मददगार साबित होगा।
इससे पूर्व, राज्य के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है और प्रेस को लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ माना जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने अपने सम्बोधन में आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार इस समाचार पत्र ने नई दिल्ली व मुम्बई में अपना विशिष्ट स्थान हासिल किया है, उसी प्रकार देश के हिन्दी भाषी क्षेत्र के हृदय स्थल में भी करेगा। गीतकार श्री प्रसून जोशी ने कहा कि किसी भी भाषा के पुराने शब्दों को बचाकर इसमें नए शब्दों को शामिल किया जाना चाहिए और यह सिलसिला बरकरार रहना चाहिए।
इस अवसर पर टाइम्स ग्रुप के सी.ई.ओ. श्री रवि धारीवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना श्री सदाकांत, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 04 अगस्त, 2013 को लखनऊ में हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का लोकार्पण करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com