प्रदेश की अति महत्वकांक्षी लैपटाप वितरण योजना का जनपद उन्नाव में आज शुभारम्भ किया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री व उन्नाव जनपद के प्रभारी मंत्री श्री आनन्द सिंह ने आज यहाँनिराला प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में वर्ष 2012 में इण्टर पास व वर्तमान में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत 286 छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किये। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस योजना की महत्ता व महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव क्रांति का सूत्रपात किया है। उन्होंने कहा कि लैपटाप वितरित कर सरकार बच्चों को आगे बढ़ने का जोरदार समर्थन दे रही है। लैपटाप वितरण योजना का क्रियान्वयन कर सरकार ने घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा किया है। शिक्षा विकास का आधार है, स्वावलम्बन व प्रगति की कुंजी है, इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन आयेगा और बच्चे देश-दुनिया से सीधे जुड़ेंगे और उनके तथा उनके परिवार व देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। सूचना तकनीक के युग में लैपटाप से बच्चों को बहुत फायदा होगा, आगे की पढ़ाई में उन्हें सहूलियत महसूस होगी। जो बच्चे गरीबी के कारण लैपटाप नहीं ले पाते थे, उन्हें लैपटाप से तकनीकी दुनिया से जुड़ने का रास्ता आसान हो गया है, बच्चे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और गरीब बच्चों के मन से हीन भावना समाप्त होगी और उनका कैरियर सुधरेगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति लायेगी।
जनपद के जिलाधिकारी श्री हीरालाल ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा जनपद में संचालित इस योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लैपटाप से जहां बच्चों को लाभ मिलेगा, वहीं उनके परिवार के अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। आज जिन छात्र-छात्राओं को 286 लैपटाप वितरित किये गये उनमें 9 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र हैं। जिले में 9 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र के लिए 3297 लैपटाप जनपद में आ गये हैं, शेष छात्रों को जल्दी ही तिथि का निर्धारण कर उन्हें उनके कालेज में लैपटाप वितरित किये जायेंगे। वित्तविहीन 25 महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का डाटा अपलोड कर कम्पनी को भेज दिया गयाहै, उन्हें भी प्राप्त होने पर वितरण का निर्णय लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com