Archive | May 23rd, 2013

भारतीय जनता पार्टी के अब्बास नकवी कार्यक्रम क्रियान्नवयन एवं समन्वय समिति का समन्वयक नियुक्त

Posted on 23 May 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी को कार्यक्रम क्रियान्नवयन एवं समन्वय समिति का समन्वयक और राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 सुधांशु त्रिवेदी को सदस्य नियुक्त किया है। श्री सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार को सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रभारी, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र को व्यापार प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक व अशोक गोयल को राष्ट्रीय सहसंयोजक, अतुल गर्ग को निवेश प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक, राघवेन्द्र सिंह को विधि प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक, डा0 महेश शर्मा को चिकित्सा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक, राधेश्याम गुप्ता को गोवंश प्रकोष्ठ का प्रभारी, श्रीमती अनीता सिंह को गंगा समग्र अभियान का राष्ट्रीय संयोजक, संजीव सिंह को सूचना तकनीकि प्रकोष्ठ का सहसंयोजक, योगेश शुक्ला व विनय रोहेला को पंचायत राज प्रकोष्ठ का सहसंयोजक, राकेश पहलवान व नरेन्द्र सिंह राणा को खेल-कूद प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सह-संयोजक, कैप्टन विकास गुप्ता को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सहसंयोजक, रामचरित्र निषाद को मत्स्य प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सहसंयोजक, डा0 अनुपम आलोक को साहित्य एवं प्रकाशन का राष्ट्रीय सहसंयोजक, डा0 रजनी सरीन को ओवरसीस फ्रेड्स आॅफ बीजेपी की राष्ट्रीय सहसंयोजक, सुनील भराला को झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सहसंयोजक, सुश्री शिखा त्यागी को सुशासन प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सहसंयोजक श्रीमती संयुक्ता भाटिया महिला मोर्चे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशा शर्मा को राष्ट्रीय मंत्री महिला मोर्चा, दिनेश दुबे को राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा नियुक्त  किया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उत्तर प्रदेेश में लम्बे समय संगठन कार्यो का निर्वहन करने वाले पार्टी नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अपने नये दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेता पार्टी संगठन के विस्तार एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त करेंगे। डा0 बाजपेयी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की मजबुती की जो अपेक्षा की है उसे हम पूरा महत्व देंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला राजबीर सिंह राजू, अशोक कटारिया, आशुतोष टंडन गोपाल, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, सांसद कुसुम राय, प्रदेश महामंत्री रामनाथ कोविद, देेवेन्द्र सिंह चैहान, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज सिंह,, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, अनूप गुप्ता, नीलिमा कटियार, समीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, मनोज मिश्र, डॉ0 चन्द्र मोहन, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, कार्यालय सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह,  प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, अनीता अग्रवाल, सुधीर हलवासिया, गौरव बाजपेयी एड0, प्रशांत अटल एड0, गोपाल पाठक एड0, विशाल अग्रवाल एड0, हरगोविन्द एड0, अशोक कंसल, सलील विश्नोई, हरि अग्रवाल, अमित गुप्ता, कमलावती सिंह, उर्मिला मिश्रा, माधुरी शुक्ला, सुषमा खडकवाल, सुनीता बंसल, कुमुद अस्थाना, नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, राकेश श्रीवास्तव सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने खुशी व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आग लगने से थाना परिसर में खड़ी 14 गाडि़यां जलीं

Posted on 23 May 2013 by admin

22.05.13 को थाना बादलपुर परिसर में थाने के पीछे पड़े पत्तों में आग लग गयी थी। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। अचानक तेज हवा चलने से आग फैल गयी। जिससे माल मुकदमाती गाडि़यों में आग लगने से 14 गाडि़यां जल गयी। फायर बिग्रेड द्वारा आग को बुझाया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने स्वयं की आत्महत्या

Posted on 23 May 2013 by admin

08.05.13 को बाबूलाल, निवासी ग्राम खेरा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र अपनी ससुराल ग्राम महोलिया, थाना राबर्ट्सगंज में अपने बच्चों के साथ गया था। दिनांक 21.05.13 को समय 2000 बजे अपने तीनों बच्चों मनीषा,   04 वर्ष, 2.अनामिका 02 वर्ष व 3.मनीष 01 वर्ष को घर से बाहर नमकीन खिलाने के बहाने ले गया। जहां उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके उपरान्त स्वयं सड़क पर लेटकर किसी वाहन से दबकर आत्महत्या कर ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 23 May 2013 by admin

22-05-13 को थाना कोतवाली खुर्जा खुर्जादेहात क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम धराऊ निवासी पिन्टू उम्र 25 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह अपने साथी सोनू के साथ मोटर साइकिल से मुकदमें की पैरवी हेतु मा0 न्यायालय बुलन्दशहर जा रहा था कि ग्राम हसनगढ़ नहर पटरी पर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पिन्टू की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये । प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है कि सोसायटी क्लर्क शिवदत्त ने लगभग एक माह पूर्व मृतक पिन्टू के पिता जगदीश सिंह पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की थी जिसके संबंध में न्यायालय में धारा 156(3) दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु सुनवाई होनी थी । इस संबंध में थाना खुर्जादेहात पुलिस विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फायरिंग से एक व्यक्ति की मृत्यु

Posted on 23 May 2013 by admin

22-05-13 को थाना बिलारी क्षेत्रान्तर्गत नरेश, सन्नो व विपिन मिश्रा निवासीगण ग्राम फतेहपुर समसई थाना बहजोई जनपद सम्भल अपने भाई संजू जो जिला कारागार मुरादाबाद में हत्या के अभियोग में निरूद्ध है, से मिलकर वापस आ रहे थे। रास्ते में ग्राम तेवरखास के पास इन्हीं के गांव के मंजीत, राजेश, मुनेन्द्र, दिनेश ने इनके ऊपर फायरिंग कर दी । जिससे नरेश की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा सन्नो गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई द्वारा वर्ष 2012 में अभय ठाकुर की हत्या की थी जिससे वह जेल में निरूद्ध है । बदले की भावना से यह घटना कारित की गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक परिवार के 07 लोगों की हत्या

Posted on 23 May 2013 by admin

21/22.05.13 को रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अनाज मण्डी नई बस्ती में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुस कर 1. श्री सतीश चन्द्र गोयल उम्र 62 वर्ष, 2.इनकी पत्नी श्रीमती मंजू गोयल उम्र 60 वर्ष, 3.बेटा सचिन गोयल उम्र 40 वर्ष, 4.पुत्रवधू श्रीमती रेखा गोयल उम्र 38 वर्ष, 5.पोती मेघा उम्र 13 वर्ष 6.पौत्री नेहा गोयल उम्र 10 वर्ष व 7. पौत्र अमन गोयल उम्र 07 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी । शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक, लल्लू लाल मौर्य को निलम्बित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध वसूली में 02 आरक्षी गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

20/21.05.13 को थाना इन्द्रापुरम् पर श्री चन्द्रशेखर जैन, निवासी बिन्टरपार्क सोसायटी, थाना इन्द्रापुरम्, जनपद गाजियाबाद ने सूचना दी कि थाने पर तैनात आरक्षी विपिन शर्मा व आरक्षी सतीश चन्द्र द्वारा दिनांक 19/20.05.13 की रात्रि में डरा-धमकाकर 08 हजार रूपये ले लिये।
इस सूचना पर थाना इन्द्रापुरम् पर अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 21-05-13 को उक्त दोनों आरक्षियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चालक को बंधक बनाकर टैंकर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

21/22-05-13 को रात्रि में कस्बा दौराला क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री गेट के बाहर खड़े टैंकर नं0 यूपी-एक्स-9510 में तीन बदमाशों ने घुसकर चालक को बन्धक बना लिया तथा उससे मारपीट कर 700 रूपये लट कर चालक को मय टैंकर के साथ लेकर सरधना रोड की तरफ चले । रास्ते में मछरी गांव में पुलिस गश्त को देखकर टैंकर चालक ने शोर मचाया। इस पर पुलिस बल द्वारा टैंकर को घेरकर टैंकर में बैठे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा चालक को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया गया ।
इस संबंध में थाना दौराला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    शोकिन उर्फ प्रवेश नि0 गली नं0 3 दौलतराम कालोनी थाना दौराला जनपद मेरठ।
2-    सोनू निवासी सरस्वती कालोनी थाना व कस्बा दौराला जनपद मेरठ ।
3-    अमरदीप उर्फ बिल्लू निवासी आर्यपुरम कालोनी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-    दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस ।
2-    एक लूट गया टैंकर ।
3-    चालक से लूटे गये 700 रूपये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृत लड़की सकुशल बरामद

Posted on 23 May 2013 by admin

दिनांक 18.05.13 को थाना मिश्रिख क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला थोक निवासिनी 05 वर्षीय लड़की का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर 40 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 112/13 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 21.05.13 को थाना मिश्रिख व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अजीतनगर मोड़ के पास से 02 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अपहृत लड़की को सकुशल मुक्त कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपहृत सकुशल मुक्त
1.    05 वर्षीया लड़की
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    कौशिक कुमार मौर्या, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।
2.    कु0सकीना बानो पुत्री मो0आमीन, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

2500 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

दिनांक 22-5-13 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी को ग्राम चैहडपुर से गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि यह अभियुक्त थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 251/13 धारा 452/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 255/13 धारा 363/366/376 2जी भादवि व 3/4 बाल संरक्षण अधि0 2012 में वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर 2500 रूपये का पुरस्कार घोषित था । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    शहजाद निवासी ग्राम चैहडपुर थाना दनकौन जनपद गौतमबुद्धनगर ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in