Archive | May, 2013

भाजपा-कांग्रेस और बसपा तीनों के सुर मिले ।

Posted on 14 May 2013 by admin

14.05.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि भाजपा-कांग्रेस और बसपा तीनों के सुर समाजवादी पार्टी के खिलाफ एक जैसे हैं। समाज के प्रबुद्ध वर्ग का समाजवादी पार्टी के प्रति बढ़ते रूझान से उक्त  दलों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है और उनको अपना भविष्य अंधकारमय दिखाई देने लगा है। श्री मुलायम सिंह यादव का व्यक्तित्व जाति-पांत और संप्रदायवाद से ऊपर है और वे सभी धर्मनिरपेक्ष विचारों के लोगों के आदर्श हैं। उनके नेतृत्व के पीछे सभी प्रबुद्ध लोग वे चाहे ब्राह्मण हों या शिक्षक, वकील सभी लामबंद होने लगें है। इससे विरोधियों में बेचैनी होना स्वाभाविक है।
समाजवादी पार्टी का जन्म जातीयता और सांप्रदायिकता की राजनीति के विरोध के लिए ही हुआ है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। 12 मई,2013 को परशुराम जयंती मनाई गई। परशुराम अन्याय और बुराइयों के खिलाफ लड़नेवाले योद्धा थे। वे शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत थे। जो दल और व्यक्ति अन्याय के पोशक और अनीति के पक्षधर हैं, वही आज समाजवादी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विरोधियों को इस बात से हैरानी है कि समाजवादी पार्टी के मंच पर यदि उलेमा, इमाम और सज्जादानशीन की मौजूदगी होती है तो अयोध्या के साध्ुा संतों और महंतों की भी उपस्थिति रहती है। सांप्रदायिकता की राजनीति करनेवालों में इससे बौखलाहट पैदा हो रही है।
भाजपा और कांग्रेस का राम और परशुराम जैसे आदर्ष महापुरूषों से कुछ लेना देना नहीं है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ध्वंस में दोनों दलों की मिलीभगत रही है। प्रदेश में भाजपा और केन्द्र में कांग्रेस सरकारों के रहते ही अयोध्या में काला इतिहास लिखा गया था। कांग्रेस ने विश्व हिन्दू परिषद और आर0एस0एस0 का कई बार खूब साथ निभाया है। बसपा तो सिर्फ जातीय उन्माद के सहारे ही जीती है। इन सबके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने हमेशा संविधान में उल्लिखित समाजवाद, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को अपनी राजनीति का मूल मंत्र माना है। इनकी रक्षा के लिए श्री मुलायम सिंह यादव ने अलोकप्रिय होने के साथ अपनी सरकार खोने का भी खतरा उठाने में कभी संकोच नहीं किया।
समाजवादी पार्टी और इसके लोकप्रिय नेता श्री मुलायम सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर अब समाज का प्रबुद्ध वर्ग उनसे जुड़ रहा है। बाकी दलों के चाल चरित्र से जनता भली भांति वाकिफ हो गई है। वह चाहे जितनी अनर्गल बयानबाजी कर लें, उनकी जनता के बीच गिरी साख फिर सुधरने वाली नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपनी लोकप्रिय नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों के जरिए समाज के सभी वर्गो को प्रभावित किया है। कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण, बेरोजगारी भत्ता, कर्ज माफी आदि योजनाएं किसी जाति, धर्म, संप्रदाय के लाभ के लिए नहीं संपूर्ण प्रदेश के विकास की योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री जी सवर्ण, मुस्लिम, पिछड़ों सभी को लाभ पहुॅचाने और उनकी सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रयासशील हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश

Posted on 14 May 2013 by admin

आज दिनांक 14-05-2013 को एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई आगरा को आगरा शहर के मशहूर व्यवसायी तथा ज्वाला टाकीज के स्वामी के पोते रोनित के अपहरण की योजना को विफल करते हुए इनामी अपराधी बन्टी परिहार गेंग के सदस्य जीतू परिहार को जनपदीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.    जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामजी लाल निवासी बाजकापुरा थाना मंसूखपुरा, जनपद आगरा
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः
1.    एक अदद रायफल .315 बोर देशी
2.    एक अदद रिवाल्बर .32 बोर देशी
3.    एक अदद तमंचा .315 बोर
4.    02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
5.    एक अदद खोखा कारतूस . 32 बोर
6.    02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,
7.    03 अदद जिन्दा कारतूस .32  बोर
8.    एक मोबाईल फोन एवं 02 सिम
एस0टी0एफ0 द्वारा पुरस्कार घोषित एवं दुर्दान्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सर्वश्री अनन्त देवएवं श्री राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक फील्ड यूनिट आगरा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा आगरा व आसपास के जनपदों में अपहरण एवं लूट की घटनायें कारित करने वाले सक्रिय अपराधियों के संबंध अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि इनामी अपराधी बन्टी परिहार गैंग के द्वारा आगरा शहर के मशहूर व्यवसायी श्री हकीकत राय मल्होत्रा के 19 वर्षीय रोनित मल्होत्रा के अपहरण करने की योजना बनाई गई है। इस.’ध् सूचना को विकसित किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को अवगत कराकर एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई, आगरा एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी। आज दिनांक 14-05-2013 को संकलित अभिसूचना के आधार पर बन्टी परिहार गैग से  मुठभेड़ के पश्चात सक्रिय अपराधी जीतू उपरोक्त को जनपद आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्रान्तर्गत समय लगभग 07ः45 बजे गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान बन्टी परिहार अपने अन्य 04 साथियो लोकेन्द्र चैहान, प्रकाश, हृदेश, आशू चैहान के साथ फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि आज ज्वाला टाकीज के मालिक के पोते रोनित मल्होत्रा का अपहरण करने की योजना थी। योजना के अनुसार आशू चैहान रोनित मल्होत्रा को पहले से ही जानता पहचानता है। आशु किसी माध्यम से रोनित को बुलवा लेता और उसके पश्चात हम लोग रोनित का अपहरण कर लेते। इस अपहरण में 2 करोड़ रूपये की फिरौती वसूलने की योजना थी। जीतू उपरोक्त ने यह भी बताया कि उसने बन्टी परिहार गैंग के साथ 11-09-2012 को थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उदयगढ़ी से 04 बर्षीय बच्चे का अपहरण किया था एवं फिरोती के 15 लाख रूपये वसूले थे।
अपराधिक इतिहास जीतू उर्फ जितेन्द्रः
क्र0सं0    मु0अ0सं0    धारा    थाना
1    391/04    307 भादवि    थाना पिनाहट आगरा
2    394/04    25 आम्र्स एक्ट    ,,     ,,
3    372/04    457/380 भादवि    ,,     ,,
4    227/09    398/401 भादवि    ,,     ,,
5    229/09    25 आम्र्स एक्ट    ,,     ,,
6    30/10    379/411 भादवि    ,,     ,,
7    297/12    364ए भादवि    थाना फतेहाबाद आगरा
उपरोक्त मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना न्यू आगरा जनपद आगरा पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुराचार/हत्या

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद बाराबंकी/देवां कोतवाली
दिनांक 13/14.05.13 की रात्रि ग्राम सदसौली के निकट स्थित ममता ईट भट्ठा पर काम करने वाले लेबर भवानी की 08 वर्षीय पुत्री राजकुमारी कुछ दूरी पर 2300 बजे रात में मंदिर पर लगे मेले में गयी थी। प्रातः मंदिर व भटठ्े के मध्य पड़ने वाले बगीचे में शव मिला है, प्रथम दृष्टया दुराचार कर हत्या किया जाना प्रतीत होता है।
थाना देवां कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैदी की मृत्यु

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद कानपुरनगर/थाना चकेरी
दिनांक 13/14.05.13 की रात्रि समय 0050 बजे आरक्षी महबूब अली द्वारा 100 नं. पर सूचना दी गयी कि मेन्टल अस्पताल वाराणसी से दो कैदी ट्रेन से लेकर वापस आ रहे थे। कैदी राजेश पाल पुत्र भगवत पाल, निवासी सैदनाखेड़ा, थाना सुरसा, जनपद हरदोई अचानक ट्रेन से नीचे कूद गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
उल्लेखनीय है कि कानपुर जेल से 02 कैदी जितेन्द्र कुमार बाथम व राजेश पाल को उपचार हेतु वाराणसी अस्पताल भेजा गया ।
इस संबंध में थाना चकेरी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोरी

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद मेरठ/थाना दौराला
दिनांक 14-05-13 को थाना दौराला पर श्री धरमवीर निवासी पल्लवपुरम फेस-1 थाना दौराला जनपद मेरठ ने सूचना दी है कि वह 8 लाख रूपये घर से लेकर अपनी पत्नी के साथ कार से कचेहरी जमीन रजिस्ट्री कराने का जा रहा था । हाइवे के किनारे गाड़ी खड़ी कर पत्नी के साथ मोहल्ला पड़ेरा में एटीएम से 20 हजार रूपये निकालने चला गया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने कार का शीशा तोड़कर रूपयों का बैग निकाल लिया । इस सूचना पर थाना दौराला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

05 पशु तस्कर गिरफ्तार, 33 गोवंश बरामद

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद बुलन्दशहर/थाना खुर्जानगर/नरौरा
दिनांक 13.05.13 को थाना खुर्जानगर पुलिस को सूचना मिली कि रिफाईन स्कूल के पास फैजुद्दीन के घेर में गोवध के लिये गाय, बैल व बछड़े बंधे
हुये है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मौके से 08 बछड़े व 01 गाय बरामद की गयी।
दिनांक 13-05-13 को ही थाना नरौरा पुलिस द्वारा बैराज गंगा पुल से चेकिंग के दौरान एक ट्रक 12 टायरा नं0 यूपी-55आर-9116 को चेक किया गया जिसमें 10बैल 6 गाय जीवित व 8 गाय मृत पायी गयीं । ट्रक में बैठे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस संबंध में थाना खुर्जानगर व नरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    कमालुद्दीन, निवासी मो0सरायअल्लो, थाना खुर्जानगर, जनपद बुलन्दशहर।
2.    फिरोज, निवासी मो0गनशहजाद, थाना शिकारपुर, जनपद बुलन्दशहर।
3.    निसार निवासी ग्राम ढक्का थाना सैदनगली जनपद जे0पी0नगर ।
4.    ताहिर निवासी कस्बा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर ।
5.    अनिस निवासी ग्राम फलावदा थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-    एक 12 टायरा ट्रक नं0 यूपी-55आर-9116
2-    18 बछड़े
3-    07 गाय                    4-    8 गाय मृत

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

4400 रूपये नकली नोटों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद सहारनपुर/थाना मण्डी
दिनांक 13.05.13 को थाना मण्डी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मण्डी समिति रोड आली की चुंगी के पास से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक हजार व पचास रूपये के नकली नोटें बरामद हुई।
पूछताछ पर अभियुक्त मो0अली ने बताया कि बरामद नोटों को गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ शेख लेकर आया था। जिसे बाजार में चलाने जा रहे थे।
इस संबंध में थाना मण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    मो0अली, निवासी हयातकालोनी, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर।
2.    हनीफ शेख उर्फ भोजू, नि. उदितनगर, थाना सूतीशमसारगंज, जन0 मुर्शिदाबाद, प0बंगाल
बरामदगी
1.    01 हजार के 04 नोट
2.    50 रूपये के 08 नोट (4400/-)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुठभेड़ के उपरान्त शातिर अपराधी अपने साथी सहित गिरफ्तार

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद शाहजहाॅंपुर/थाना खुदागंज
दिनांक 14.05.13 को थाना खुदागंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार ग्राम कनरापुर नेवदिया से गैगेंस्टर एक्ट व हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से          01 लाईसेन्सी बन्दूक 12 बोर मय खोखा/जीवित कारतूस बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरूद्ध जनपद शाहजहांपुर के विभिन्न थानों पर 01 दर्जन हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना खुदागंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    बृजेश, निवासी कनरापुर नेवदिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाॅंपुर।
2.    रमनपाल, निवासी कनरापुर नेवदिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाॅपुर।

बरामदगी
1.    01 लाईसेन्सी 12 बोर बन्दूक मय जीवित/खोखा कारतूस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो वाहन व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद चंदौली/थाना अलीनगर
दिनांक 14-05-13 को थाना अलीनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सिन्धी पुलिया से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक कु्रजर कार, एक पल्सर मोटर साइकिल, 3 तमंचे 315 बोर, जीवित कारतूस व 800 रूपये नकद बरामद हुए । उल्लेखनयी है कि इन अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03-04-13 को थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर से जूता व्यवसायी अमित गुप्ता का अपहरण कर फिरौती लेकर छोड़ दिया गया था । इनके विरूद्ध जनपद मीरजापुर, चंदौली व गाजीपुर के विभिन्न थानों पर एक दर्जन अभियोग हत्या, लूट, डकैती, अपहरण आदि के पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    प्रशांत उर्फ सोनू निवासी बरखा थाना चंदौली जनपद चंदौली
2-    पीयूष सिंह निवासी बजरंग कालोनी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
3-    राजेश वर्मा निवासी कस्बा व थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी ।
4-    जय नरायन गिरि उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा व थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
बरामदगी
1-    एक कु्रजर कार
2-    एक पल्सर मोटर साइकिल,
3-    3 तमंचे 315 बोर, जीवित कारतूस
4-    800 रूपये नकद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट कर भाग रहा लुटेरा गिरफ्तार, लूट का एक लाख नकद रूपया बरामद

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद फिरोजाबाद/थाना सिरसागंज
दिनांक 13-05-13 को थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत हाकिम सिंह निवासी लहरई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिरसागंज से डेढ़ लाख रूपये निकाल कर जा रहे थे। अराव चैराहे के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका रूपयों से भरा थैला छीनकर भागने लगे। इनके द्वारा शोर मचाने पर पास में मौजूद पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस व जनता पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। इसी बीच पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है । गिरफ्तार बदमाश के पास से एक लाख रूपये नकद व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। इस संबंध में थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    अजय कुमार यादव निवासी इन्द्रगढ़ थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी
1-    एक लाख रूपये नकद
2-    अवैध आग्नेयास्त्र

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in