आज दिनांक 14-05-2013 को एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई आगरा को आगरा शहर के मशहूर व्यवसायी तथा ज्वाला टाकीज के स्वामी के पोते रोनित के अपहरण की योजना को विफल करते हुए इनामी अपराधी बन्टी परिहार गेंग के सदस्य जीतू परिहार को जनपदीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामजी लाल निवासी बाजकापुरा थाना मंसूखपुरा, जनपद आगरा
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः
1. एक अदद रायफल .315 बोर देशी
2. एक अदद रिवाल्बर .32 बोर देशी
3. एक अदद तमंचा .315 बोर
4. 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
5. एक अदद खोखा कारतूस . 32 बोर
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,
7. 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
8. एक मोबाईल फोन एवं 02 सिम
एस0टी0एफ0 द्वारा पुरस्कार घोषित एवं दुर्दान्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सर्वश्री अनन्त देवएवं श्री राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक फील्ड यूनिट आगरा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा आगरा व आसपास के जनपदों में अपहरण एवं लूट की घटनायें कारित करने वाले सक्रिय अपराधियों के संबंध अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि इनामी अपराधी बन्टी परिहार गैंग के द्वारा आगरा शहर के मशहूर व्यवसायी श्री हकीकत राय मल्होत्रा के 19 वर्षीय रोनित मल्होत्रा के अपहरण करने की योजना बनाई गई है। इस.’ध् सूचना को विकसित किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को अवगत कराकर एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई, आगरा एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी। आज दिनांक 14-05-2013 को संकलित अभिसूचना के आधार पर बन्टी परिहार गैग से मुठभेड़ के पश्चात सक्रिय अपराधी जीतू उपरोक्त को जनपद आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्रान्तर्गत समय लगभग 07ः45 बजे गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान बन्टी परिहार अपने अन्य 04 साथियो लोकेन्द्र चैहान, प्रकाश, हृदेश, आशू चैहान के साथ फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि आज ज्वाला टाकीज के मालिक के पोते रोनित मल्होत्रा का अपहरण करने की योजना थी। योजना के अनुसार आशू चैहान रोनित मल्होत्रा को पहले से ही जानता पहचानता है। आशु किसी माध्यम से रोनित को बुलवा लेता और उसके पश्चात हम लोग रोनित का अपहरण कर लेते। इस अपहरण में 2 करोड़ रूपये की फिरौती वसूलने की योजना थी। जीतू उपरोक्त ने यह भी बताया कि उसने बन्टी परिहार गैंग के साथ 11-09-2012 को थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उदयगढ़ी से 04 बर्षीय बच्चे का अपहरण किया था एवं फिरोती के 15 लाख रूपये वसूले थे।
अपराधिक इतिहास जीतू उर्फ जितेन्द्रः
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 391/04 307 भादवि थाना पिनाहट आगरा
2 394/04 25 आम्र्स एक्ट ,, ,,
3 372/04 457/380 भादवि ,, ,,
4 227/09 398/401 भादवि ,, ,,
5 229/09 25 आम्र्स एक्ट ,, ,,
6 30/10 379/411 भादवि ,, ,,
7 297/12 364ए भादवि थाना फतेहाबाद आगरा
उपरोक्त मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना न्यू आगरा जनपद आगरा पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com