Archive | April 24th, 2013

झपरैल घर में आग, विवाहिता गम्भीर रुप से झुलसी ।

Posted on 24 April 2013 by admin

चूल्हे की आग से झपरैल घर में आग गई जिसकी चपेट में आकर एक विवाहिता गम्भीर रुप से झुलस गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुडवार अन्तर्गत ग्राम पूरे रामभद्र पण्डित का पुरवा निवासी संजय तिवारी के घर सुबह चूल्हे के चिन्गारी से आग लग गई । इस अग्निकाण्ड मे घर का सारा समान जल गया तथा खाना बना रही विवाहिता बुरी तरह झुलस गई । परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्म हत्या ।

Posted on 24 April 2013 by admin

बीती रात शराब के नशे में अधेड ने घर के बाहर बाग मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना दोस्तपुर क्षेत्र केउघडपुर भटपुरा निवासी राम अचल सिंह ५० वर्ष पुत्र राम नेवाज सिंह ने बीती रात शराब के नशे मे आकर घर मे उत्पात मचाने के बाद रात्रि मे घर से निकल गये । परिजनो ने सुबह घर के बाहर बाग मे शव झूल रहा था । यह देखकर परिजनो में कोहराम मच गया परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुडिया के साथ हुये बर्बर दुष्कर्म को लेकर आव्रहृोश उफान पर ।

Posted on 24 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू के नेतृत्व मे जुटे सैकडो भाजपाइयों ने दिल्ली की बेटी गुडिया एवं प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटना पर दिल्ली व केन्द्र सरकार के खिलाफ आव्रहृोश व गुस्सा प्रकट करने के लिए नगर भ्रमणकर प्रदर्शन व बलात्कारी को फांसी दो के नारे लगाये ।
गुडिया के साथ हुये बर्बर दुष्कर्म को लेकर भाजपाइयों के दिल में चिंता व आव्रहृोश उफान पर था । जुलूस कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचा तथा केन्द्र व दिल्ली सरकार का पुतला फूंक कर विरोध व आव्रहृोश प्रकट किया गया । पुतला दहन के पले कार्यालय पर एकत्रित हुये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा कि दिल्ली की बर्बर दुष्कर्म की घटना व देश मे हो रही अन्य घटनायें क्षीर्ण होते संस्कारो का दुष्परिणाम है । इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । मानवता, इंसानियत व सभ्य समाज के लिए कलंक है । आज देश आव्रहृोश व गुस्से मे है । आये हुये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभार प्रकट किया ।
पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि ऐसी निदंनीय घटनाओं को देखकर लगता है कि समाज मे नैतिकता विलुप्त होती जा रही है । ऐसी व्रहृूर घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है । नगर महामंत्री प्रीति शर्मा ने कहा कि बच्चीयों के साथ घ्रणित व व्रहृूर अपराध करने वालो को मौत व फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए । बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक सुधार, महिला कानून को सख्त करने एवम् गुडिया व दामिनी के दरिन्दो को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फैसला कर फांसी की सजा कर मांग की ।
बैठक में  मनोज चर्तुवेदी, जय प्रकाश तिवारी, राकेश जायसवाल, अनिल सोनी, अरविन्द यादव, विजय श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव, आशीष अग्रहरि, उहृषा निषाद, रेनू निषाद, केवला गुप्ता, शशीकान्त पाण्डेय, अजय जायसवाल, सतपाल सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डा० संतोष सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्लाक लम्भुआ से सडक के दोनो तरफ दुकानदारो द्वारा रखी गई दुकानो को पटरियों से हटा लेने का निर्देश दिया ।

Posted on 24 April 2013 by admin

अतिव्रहृमण की वजह से अभी कुछ दिन पहले हुए हादसे को संज्ञान मे लेते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट ने ब्लाक लम्भुआ से थाने तक सडक के दोनो तरफ दुकानदारो द्वारा रखी गई दुकानो को पटरियों से हटा लेने का निर्देश दिया । उन्होने दुकानदारो को चेतावनी दी है कि जितनी जल्दी हटा सके अपनी दुकाने हटा ले अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही के द्वारा अतिव्रहृमण  हटवाते हुए दुकानदारो को दण्डित भी किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा० लोहिया के सहयोगी त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 र्वी जयन्ती 25 अप्रैल को ।

Posted on 24 April 2013 by admin

समाजवाद के पुरोधा आक्रामक जीवन शैली व जिन्दगी भर संघर्ष करने वाले डा० लोहिया के सहयोगी त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 र्वी जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान में मनाई जायेगी जिसमे प्रदेश के लोक निमार्ण मंत्री शिवपाल यादव मुख्य अतिथि होगें इनके अलावा कई मंत्री व विधायको की आने की संम्भावना है ।
समाजवाद की बात की जाय तो बगैर त्रिभुवन सण्डा को शामिल किये बात पूरी नही हो सकती श्री सण्डा की पूरी जिन्दगी विचारो व नितियों के इर्द गिर्द घूमती रही 1942 में अग्रेजो भारत छोडो तथा असहयोग आन्दोलन की एक मजबूत कडी त्रिभुवन नाथ सण्डा आचार्य नरेन्द्र देव, डा० राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र जैसे तमाम उन लोगो की करीब रहे जो समाजवादी विचार धारा के अनुयायी थे । श्री सण्डा का जीवन संघर्ष देश की गुलामी से लेकर देश आजाद होने के बाद तक जारी रहा जिसके चलते श्री सण्डा को जेल तक जान पडा यातनाएं सहनी पड़ी परन्तु जीवन शैली में कभी भी समझौता वादी नही रह ।
युवाओं के लिए उनका संघर्ष उनके विचार प्रेरणा श्रोत रहे स्वण् श्री सण्डा ने समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति के लिए जीवन लगा दिया था सरकारो से स्वण् सण्डा ने कई फैसले भी किसानो, व्यापारियों के हक में करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसमें मुख्य रुप से किसानो के लिए सिंचाई व मालगुजारी से सम्बन्धित थे त्रिभुवन नाथ सण्डा की पूरी जिन्दगी सिस्टम, सरकार, व सामान्त वाद के विरुद्ध संघर्ष करते बीती सुलतानपुर के इस महान समाजवादी योद्धा का जन्म लालन पालन शिक्षा दिक्षा इसी माटी के सोधे पर मे हुई आज इस मिटटी की कण से निकलने वाली खुशबू को हर समाजवादी अपने लिए प्रेरणा दायक मानता है उसी समाजवादी विचार क्रान्ती का नायक त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 वीं जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान मे मनाई जायेगी जिसमे पूरे प्रदेश से समाजवादी विचार धारा के समर्थक स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा को श्रद्धान्जली अर्पित करेगें ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी विचार धारा के महायोद्धा त्रिभुवन नाथ सण्डा के पुत्र सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक अनूप सण्डा ने जनपद वासियों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in