समाजवाद के पुरोधा आक्रामक जीवन शैली व जिन्दगी भर संघर्ष करने वाले डा० लोहिया के सहयोगी त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 र्वी जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान में मनाई जायेगी जिसमे प्रदेश के लोक निमार्ण मंत्री शिवपाल यादव मुख्य अतिथि होगें इनके अलावा कई मंत्री व विधायको की आने की संम्भावना है ।
समाजवाद की बात की जाय तो बगैर त्रिभुवन सण्डा को शामिल किये बात पूरी नही हो सकती श्री सण्डा की पूरी जिन्दगी विचारो व नितियों के इर्द गिर्द घूमती रही 1942 में अग्रेजो भारत छोडो तथा असहयोग आन्दोलन की एक मजबूत कडी त्रिभुवन नाथ सण्डा आचार्य नरेन्द्र देव, डा० राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र जैसे तमाम उन लोगो की करीब रहे जो समाजवादी विचार धारा के अनुयायी थे । श्री सण्डा का जीवन संघर्ष देश की गुलामी से लेकर देश आजाद होने के बाद तक जारी रहा जिसके चलते श्री सण्डा को जेल तक जान पडा यातनाएं सहनी पड़ी परन्तु जीवन शैली में कभी भी समझौता वादी नही रह ।
युवाओं के लिए उनका संघर्ष उनके विचार प्रेरणा श्रोत रहे स्वण् श्री सण्डा ने समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति के लिए जीवन लगा दिया था सरकारो से स्वण् सण्डा ने कई फैसले भी किसानो, व्यापारियों के हक में करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसमें मुख्य रुप से किसानो के लिए सिंचाई व मालगुजारी से सम्बन्धित थे त्रिभुवन नाथ सण्डा की पूरी जिन्दगी सिस्टम, सरकार, व सामान्त वाद के विरुद्ध संघर्ष करते बीती सुलतानपुर के इस महान समाजवादी योद्धा का जन्म लालन पालन शिक्षा दिक्षा इसी माटी के सोधे पर मे हुई आज इस मिटटी की कण से निकलने वाली खुशबू को हर समाजवादी अपने लिए प्रेरणा दायक मानता है उसी समाजवादी विचार क्रान्ती का नायक त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 वीं जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान मे मनाई जायेगी जिसमे पूरे प्रदेश से समाजवादी विचार धारा के समर्थक स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा को श्रद्धान्जली अर्पित करेगें ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी विचार धारा के महायोद्धा त्रिभुवन नाथ सण्डा के पुत्र सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक अनूप सण्डा ने जनपद वासियों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com