Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 22.04.13 को थाना हरदी पर सूचना मिली कि ग्राम माताडीहा में रामचन्दर ने अपने पिता श्याम लाल उम्र 72 वर्ष की कुल्हाड़ी के बेंट से मारकर हत्या कर दी। इस सूचना पर थाना हरदी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रामचन्दर को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 15.04.13 को थाना कोतवाली फर्रूखाबाद क्षेत्रान्तर्गत शराब ठेकेदार श्री राकेश दीक्षित को रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर 01 लाख 80 हजार रूपये लूट लिये गये थे। जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 273/13 धारा 394/397 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 21.04.13 को थाना कोतवाली फर्रूखाबाद व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा विवेचना के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये नगद रूपये, अवैध आग्नेयास्त्र व मोटर साइकिल बरामद हुई। इस संबंध में थाना कोतवाली फर्रूखाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजीव यादव, निवासी गला कलार, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रूखाबाद।
2. संजीव गुप्ता, निवासी मोहल्ला भोलेपुर लोको रोड फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद।
3. आकाश शाक्य, निवासी नबाब नियमात खां पूरब रेलवे रोड, जनपद फर्रूखाबाद।
बरामदगी
1. लूट के 40600 रूपये नगद
2. 03 तमंचा 315 बोर, 08 जीवित कारतूस
3. 01 मोटर साइकिल नं. यूपी-76सी-4597
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 21.04.13 को थाना चैक पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बुलानाला स्थित होटल कशिका से अमृतसर (पंजाब) के फार्चूनर गैंग का फरार गैंग लीडर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पंजाब में ‘‘फार्चूनर गैग’’ के नाम से एक गिरोह है। जिसका यह गैंग लीडर है। इस गैंग द्वारा पंजाब एवं अन्य राज्यों में हाईवे पर 40 से अधिक लूट/डकैती की घटनाएं कारित की गयी है। यह गैंग केवल लग्जरी गाडि़यों तथा 05 लाख से ऊपर के कैश की लूट करता है। इस अभियुक्त को दिनांक 28.07.12 को लुधियाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 06.03.13 को जब इसे पुलिस अभिरक्षा में सेन्ट्रल जेल लुधियाना से न्यायालय ले जाया गया था वहां से चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके संबंध में थाना डिविजन-7 लुधियाना पर अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जतिन्दर सिंह के विरूद्ध पंजाब के विभिन्न जनपदों के थानों पर हत्या/लूट/डकैती व अन्य अपराधों के कुल 60 अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जतिन्दर सिंह उर्फ बन्टी, निवासी ग्राम लसारा, थाना पायल, जनपद खन्ना हालपता म.नं. 061/सी. गली नं0-7 रंजीत बिहार लोहार्क रोड, अमृतसर, पंजाब।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 21-04-13 को थाना बल्दीराय व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र, 1200 रूपये नकद, लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल 7.65 एमएम, जीवित, खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर व जनपद अमेठी में लूट की कई घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना बल्दीराय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनमोहन सिंह निवासी बहुबरा थाना बल्टीराय सुलतानपुर ।
2- सुखमंगल सिंह निवासी नदरई थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
3- संदीप सिंह निवासी ग्राम किठला थाना कुम्हारगंज जनपद फैजाबाद।
4- करमजीत यादव निवासी डडवादेवरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी
1- लूटी गयी पिस्टल 7.65एमएम 5 जीवित व दो खोखा कारतूस
2- 1200 रूपये नकद
3- लूट की मोटर साइकिल
4- अवैध शस्त्र
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 22-04-13 को थाना टीपीनगर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर ईरा माल के सामने से तीन व आनाज मण्डी से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक आयशर कैन्टर ट्रक, मोटरसाइकिलें व अवैध शस्त्र बरामद हुए। इस संबंध में थाना टीपीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- वसीम निवासी म0नं0 376 लोहियानगर थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
2- सहवेद निवासी पुलक थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
3- शाहिद निवासी गली नं0 2 इस्लामाबाद थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ।
बरामदगी
1- एक आयशर कैन्टर
2- 5 मोटर साइकिलें
3- अवैध आग्नेयास्त्र
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com