Archive | February 19th, 2013

मुख्यमंत्री उ0प्र0 के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये गेहूँ के समर्थन मूल्य के साथ दो सौ रूपया प्रति कुन्तल बोनस का भुगतान करें

Posted on 19 February 2013 by admin

लखनऊ 18 फरवरी।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उ0प्र0 के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये गेहूँ के समर्थन मूल्य के साथ दो सौ रूपया प्रति कुन्तल बोनस का भुगतान करें। मध्य प्रदेष की सरकार ने किसानों को गेहूँ के समर्थन मूल्य में सौ रूपया प्रति कुन्तल का भुगतान कर चुकी है।
श्री चैहान ने बताया कि उ0प्र0 के किसानों के लिए खेती दिन प्रतिदिन अलाभकारी होती जा रही है क्योंकि डीजल, बिजली, पानी, खाद व मजदूरी लगभग  डेढ़ गुना बढ़ चुका है जिससे किसान खेती को छोड़ता जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि पूर्वांचल के किसानों की गन्ने की खरीद फरोख्त में बिचैलियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। पेड़ी गन्ने की खरीद अभी तक मिल मालिकों ने किसानों से नहीं की है जिससे गेहूँ की बुआई किसान नहीं कर पायें। गन्ना मिल मालिक गन्ना अन्य क्षेत्रों से बिचोलियों से मंगाकर खरीद रहे हैं जबकि मिल क्षेत्र क्षेत्र के किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है जिससे प्रदेष में गेहूँ की बुआई का क्षेत्रफल घट गया है जिसका कुप्रभाव गेहूँ की पैदावार पर पडे़गा जिसकी भरपाई सरकार किसानों को दो सौ रूपया प्रति कुन्तल बोनस के रूप में भुगतान करें जिससे प्रदेष के किसानों को राहत मिल सके।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि सपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व प्रदेष के किसानों से वादा किया था कि सरकार की प्राथमिकता में किसानों का हित होगा जबकि सरकार मिल मालिकों से सांठगांठ करके प्रदेष के किसानों को दोनों हाथों से लूट रही हैं। किसान बेकारी, बेबसी, के दौर में अपने को ठगा महसूस कर रहा है। मिल मालिक किसानों के गन्ने के भुगतान में उदासीन रवैया अपनायें है जिसका नतीजा है कि प्रदेष के किसानों का आज तक लगभग 40 हजार करोड़ रूपया मिलों पर बकाया है। सरकार भी मिल मालिकों पर किसानों के गन्ने के मूल्य के भुगतान की कार्यवाही करने से भाग रही है जिससे किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। प्रदेष में चैतरफा अराजकता का माहौल है तथा सरकार भ्रष्ट मंत्रियों, नौकरषाहों पर रोक लगाने में नाकाम है। प्रदेष के मुख्यमंत्री नौजवानों को चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ता व लैपटाॅप देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। अभी अभी बेरोजगार षिक्षकोें से भारी भरकम फीस के रूप में सरकार ने करोड़ों रूपया वसूली की। सरकार की लापरवाही से मामला कोर्ट में लग्बित है जिसका खामियाजा प्रदेष के बेरोजगार षिक्षकों पर पड़ रहा है साथ ही साथ करोड़ों बच्चे षिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार के मंत्री लड़ रहे है और जनता परेशान हो रही है

Posted on 19 February 2013 by admin

लखनऊ 18 फरवरी 2013

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा सरकार के मंत्री लड़ रहे है और जनता परेशान हो रही है। भाजपा प्रवक्ता एवं सदस्य विधानपरिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कृषि मंत्री व कृषि राज्यमंत्री के आरोप प्रत्यारोप को सपा सरकार की विफलता बताया और कहा कि जब एक ही विभाग के मंत्रियों में भी सम्बादहीनता है, तो मंत्रिपरिषद के शेष मंत्रियों के बीच के तनाव व प्रतिस्पर्धा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हे। कृषि राज्य मंत्री ने मंत्री के विरूद्ध आवाज उठाई है। इस बात को दो सप्ताह हो गये। लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई हस्तक्षेप नही किया। इस लाचारी की आखिरकार कोई वजह तो होगी। मुख्यमंत्री को इसकी वजह बतानी चाहिए।
श्री दीक्षित ने कहा कि कुम्भ के आयोजन में अनेक सरकारी विभागों के समन्वय की जरूरत थी। मंत्रियों में परस्पर तालमेल न होने के कारण ही तमाम अव्यवस्थाएं हुई और भारी हादसा हुआ। मेले के इंचार्ज आजम खां से भी बाकी मंत्रियों और विभागों का समन्वय नही था। सरकार ने कुम्भ हादसे की जांच अध्यक्ष राजस्व परिषद से कराने की घोषणा की। भाजपा ने हाईकोर्ट के सेवारत न्यायाधीश से जांच की मांग की। सरकार ने निर्णय पलटा, अब सेवानिवृत्त जज से जांच की घोषणा हुई है। सरकार में मतैक्य नही है। निर्णय जल्दबाजी मे लिए जाते है और जल्दबाजी में ही पलट दिए जाते है। मंत्रिपरिषद मे एकता का अभाव साफ दिखाई पड़ रहा है।
श्री दीक्षित ने कहा कि सपा सरकार तमाम अन्तर्विरोधों से गुजर रही है। सपा के नेता सरकार को चुनावी मशीन बना चुके है। सरकार ने एक साल के भीतर ही दो बार ”स्थानांतरण महापर्व ” मनाया है। सरकार और नौकरशाही का द्वन्द्व और तनाव सार्वजनिक हो चुका है। सपा प्रमुख, मुख्यमंत्री और कई मंत्री अधिकारियों को सार्वजनिक चेतावनी दे चुके है। सरकार एक साल के भीतर ही सभी मोर्चो पर असफ हो गयी है। जो सरकार अपने मंत्रियों में भी समन्वय नही बना सकती। उसे सत्ता चलाने का कोई अधिकार नही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री महेश नारायण सिंह का 11 फरवरी, 2013 को निधन

Posted on 19 February 2013 by admin

दिवंगत विधायक श्री महेश नारायण सिंह को आज उत्तर प्रदेश विधान सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने उन्हें एक योग्य एवं कर्मठ नेता बताते हुए कहा कि श्री महेश नारायण सिंह सदैव अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्व0 श्री महेश नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत विधायक एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं कर्मठ नेता थे, जो अपने व्यवहार व मेहनत के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि स्व0 महेश नारायण सिंह ने लगातार गरीबों व किसानों के लिए संघर्ष किया।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री हुकुम सिंह, कांगे्रस पार्टी के श्री प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलवीर सिंह ने अपने-अपने दलों की ओर से दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि इलाहाबाद के हंडिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री महेश नारायण सिंह का 11 फरवरी, 2013 को निधन हो गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मुकुट बिहारी वर्मा का क्षेत्रीय कार्यालय निरालानगर लखनऊ में भव्य स्वागत

Posted on 19 February 2013 by admin

लखनऊ 18.03.2013।

भारतीय जनता पार्टी, अवध क्षेत्र के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष  श्री मुकुट बिहारी वर्मा का क्षेत्रीय कार्यालय निरालानगर लखनऊ में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी ने कहां कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार केन्द्र में बनाना देश एवं प्रदेश के लिए अति आवश्यक है, महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है, कार्याकर्ताओं का आवाहन करते हुए, उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2014 के लिए पूरी तैयारी के साथ लग जाये।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव, राजेश कटियार, राजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय संगठनमंत्री, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, विजय प्रताप सिंह, नीरज सिंह, शिव भूषण सिंह, विनय प्रताप सिंह, प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव, त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा, रामप्रताप सिंह चैहान, रवि सिंह सिसौदिया एड0, भानू प्रताप सिंह एड0, श्यामजीत सिंह, अवधेश गुप्ता, श्रीमती सुमन शुक्ला, तेज शंकर सैनी, संजय अवस्थी, हर्ष सिंह, विक्रम सिंह, आदि अवध क्षेत्र, लखनऊ महानगर एवं लखनऊ जिला से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य करते हुए बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल्मीकि अखाड़ा परिषद ने भी बनाये महामण्डलेश्वर, निकली शोभायात्रा

Posted on 19 February 2013 by admin

कुम्भ नगर 18 फरवरी

कुम्भ मेला के सेक्टर 7 संगम लोअर मार्ग-गंगेश्वर मार्ग चैराहे पर स्थित अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् ने भी आज सोमवार को शिविर में एक महामंडलेश्वर एवं दो मण्डलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया और तत्पश्चात् भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा बड़े धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली, जो संगम स्नान के बाद वापस आयी।
अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष बाल ब्रह्मचारी तपस्वी संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री महाराज के नेतृत्व में शिविर से शोभायात्रा निकाली गयी तथा वहां से वापसी के बाद शंकराचार्य मार्ग बाल्मीकि प्रवचन शिविर में संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री जी महाराज को महामण्डलेश्वर एवं जयश्री नाथ तथा मश्रिख शाह को मण्डलेश्वर पद पर पुष्पार्चन एवं वैदिक मंत्रों द्वारा पूरे विधि विधान से पट्टाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान महामण्डलेश्वर एवं दोनों मंडलेश्वरों को भेंटस्वरूप उपहार आदि देकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सन्तोष शाह शास्त्रीजी ने घोषणा की कि आज के बाद बाल्मीकि गद्दी से कोई संप्रदाय नहीं बांटी जायेगी। सभी संप्रदाय के साधुओं का अतिथि सत्कार किया जायेगा एवं महर्षि बाल्मीकि पंथ का लाल झण्डा शंख एवं रामायण रंग का निशान होगा। कहा कि लोग समय व धन का सदुपयोग करें तथा बुरी आदतों से बचे। लोगों में शिक्षा का प्रसार होना चाहिए। कहा कि भगवान बाल्मीकि ही सारे संसार के मालिक हैं और वही हमारे आराध्य हैं। लोगों को सत्य, अहिंसा का पालन करना चाहिए और भेदभाव नहीं करना चाहिए। कहा कि हर हिन्दू धर्म के मंदिरों में भगवान बाल्मीकि की मूर्ति होनी चाहिए।
इस दौरान विभिन्न प्रान्तों से सूरज वैद्य, रामसिंह बाल्मीकि, सुरेश चंदेलिया, राजकुमार मेहरोलिया, रमेश चेनालिया, सुरेश कुमार बाबा, जुगुल किशोर, रामेश्वर दयास सेठ, अनिल बाल्मीकि, मंगल सिंह टांक, रामकुमार टांक, सुनील राजदान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परमार्थ परिवार का संगम घाट पर विशाल गंगा आरती 19 को

Posted on 19 February 2013 by admin

कुम्भ नगर 18 फरवरी
प्रयाग संगम आरती समिति के तत्वावधान में 19 फरवरी को सायंकाल मुख्य संगम घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी’ आरती का संचालन करेंगे। गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के अलावा इलाहाबाद प्रशासन एवं मेला प्रशासन के अधिकारी आदि भाग लेंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों सहित महानगर केे अनेक गणमान्य नागरिक तथा विशिष्टजन भी गंगा आरती में शिरकत करेंगे। आरती के पूर्व अपराह्न 5.30 बजे से संगम क्षेत्र में एक गंगा रैली भी निकाली जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

Posted on 19 February 2013 by admin

इलाहाबाद 18 फरवरी
कुम्भ मेला विगत दिनों हुई बारिस से कुंभ मेला क्षेत्र में हुए जल भराव के बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग डा0 रजनीष दुबे ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये कार्याे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बारिस के बाद क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गति को देखते हुए असंतोष जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिये। प्रमुख सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये मार्ग, अक्षयवट, महाबीर मार्ग, काली सड़क, ओल्ड जी0टी0 मार्गो का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बारिस की वजह से जगह-जगह पर चकर्ड प्लेटें धंस गयी है और नट-बोल्ट भी ढीले हो गये है, जिनको ठीक करने के लिए चकर्ड प्लेटों द्वारा पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में बने 97 किमी0 लम्बे मार्ग को दो श्रेणी मेें बांटा गया है, अतिमहत्वपूर्ण मार्ग और महत्वपूर्ण मार्ग, जिसमें पाण्टून पुल भी शामिल है। अतिमहत्वपूर्ण मार्ग के अन्तर्गत अक्षयवट, त्रिवेणीमार्ग, काली मार्ग, संगम अपर, ओल्ड जी0टी0, संगम लोवर और मुक्ति मार्ग शामिल हैं जिनकी कुल लम्बाई लगभग 33 किमी0 है। इन्हें 48 घन्टे के भीतर ठीक कराने के निर्देष दिये गये हैं। शेष 64 किमी0 मार्ग को महत्वपूर्ण मार्ग की श्रेणी में रखा गया है जिनको 4 दिनों के भीतर ठीक करने के निर्देष दिये गये। इसके अलावा पाण्टून पुल पर लगी चकर्ड प्लेट और नट-बोल्ट को चेक कर आज रात 2 बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इन मार्गों को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिये गये हंै। उन्होंने यह भी बताया की कुंभ मेले में तैनात अवर अभियंता और सहायक अभियंता की संख्या बढ़ायी जायेगी और इनसे दो षिफ्टों में कार्य लिया जायेगा। इसी आधार पर श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा कर दो षिफ्टों में कार्य कराया जायेगा। कुंभ मेला क्षेत्र की तरफ आने वाली सड़कों के किनारे जहां पर जल भराव की स्थिति है वहां पर बालू डालकर उन्हें सुखाया जायेगा जिसके लिए बालू की व्यवस्था करने के लिए संबन्धित को आवष्यक निर्देश  दिया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि निर्देश  के बाद यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उसके लिए अधिषासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संबन्धित अधिकारियों को प्रतिदिन हुए कार्यों की प्रगति आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये है। प्रमुख सचिव के साथ इलाहाबाद मण्डल के आयुक्त देवेश  चतुर्वेदी भी निरीक्षण के दौरान थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रिक्शा एवं विक्रम चालक मनमाना किराया वसूल रहे

Posted on 19 February 2013 by admin

इलाहाबाद 18 फरवरी

कुम्भ मेला क्षेत्र में रिक्शा चालकों एवं विक्रम चालकों की लाटरी निकल आयी है रेलवे स्टेशन सहित आदि स्टेशनों एवं बस अडडों पर जाने के लिए मन माफिक किराया ले रहे है। श्रद्वालु मजबूर वश उनके मांगे गये किराये पर ही संतुष्ट होकर जा रहे है। मेला क्षेत्र में आने या जाने के लिए जेब में खाने पाने के लिए पैसा भले न हो लेकिन किराया देने के लिए पैसा रखना जरूरी है। कब कौन रिक्शावाला या विक्रम वाला क्या किराया मांग बैठे यह कोई नही जानता। रिक्शा वाले मेला क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए पचास से सौ रूपये तक मांग रहे है और मजबूरन श्रद्वालुओं को यह किराया देना पड रहा है। यदि आपकों इलाहाबाद रेलवे स्टेशन रामबाग रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन सिविल लाइन्स बस अडडा या अस्थायी रूप से बने बस अडडे पर जाना है तो रिक्शे वालों की चांदी ही चांदी है। ऐसे स्थानों पर जाने के लिए पूरा रिक्शा लेंगे तो ढाई सौ रूपये और प्रति सवारी डेढ सौ रूपये तक वसूले जा रहे है। उसके बाद रिक्शे वालों को नखर भी सहनेे पड रहे है। भीड या चढाई मिल गयी तो किराये बढाने के साथ साथ कुछ दूर पैदल भी चला दे रहे है। यही हाल विक्रम चालकों का है फिलहाल विक्रम चालक प्रति सवारी के हिसाब से नही चल है। अगर आपकों को कह जाना है तो पूरी विक्रम बुक कराना जरूरी है। दाम सुनकर होश उड जाते है लेकिन मजबूरी है कि विक्रम चालकों के अनुसार ही चलना पडेगा। पांच सौ से उनकी शुरूआत होती है चाहे रेलवे स्टेशन जाना हो या फिर आनन्द भवन या अन्य तीर्थस्थल हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेले में जलभराव एवं दुर्गन्ध से कल्पवासी परेशान

Posted on 19 February 2013 by admin

इलाहाबाद 18 फरवरी

कुम्भ मेला क्षेत्र में अब भी कल्पवासी एवं श्रद्वालु संत महात्मा जलभराव, दुर्गन्ध और गन्दगी के ढेर से उठ रही दुर्गन्ध से श्रद्वालुओं का हाल बेहाल हो उठे है। जिम्मेदार पदों पर बैठे विभागीय अधिकारी महज बयानबाजी कर रहे है और मेला में हर तरफ दुव्र्यवस्था हावी है। कुम्भ नगरी में गत दिनों लगातार दो दिनों से हुई बरसात के बाद मेला क्षेत्र में हर तरफ गन्दगी ही गन्दगी का अम्बार देखने को मिल रहा है। जलभराव के चलते तम्बु मे रहने वाले श्रद्वालुओं के लिए आसान नही है। सडकों पर फैले कीचड और तम्बुओं के आसपास गडडों में भरे पानी में वाहन फंस जा रही है हर तरफ जैसे त्रिवेणी मार्ग काली सडक मोरी सडक हरिश्चद्र मार्ग नागबासु की मार्ग तुलसी मार्ग संगम लोवर मार्ग सहित मेला की अधिकांश सडकें बरसात में बह गयी है बडे बडे गडडे हो गया है। जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है। उबड खाबड सडकों को दुरूस्त करते करते मेला सम्पन्न हो जायेगा। बरसात ने अधिकारियों के दावों और इंतजामों के दावे की पोल खोल कर रख दी है। जल निकासी का इंतजाम न होने से अभी भी लोग मेला क्षेत्र मे गंदगी एवं जलभराव के बीच रहने के लिए विवश हुए जलभराव और सफाई का इंतजाम न होने से तम्बुओं में रहने वाले श्रद्वालुओं के लिए अत्यन्त परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर बने मूत्रालय और शौचालयों आदि की सफाई न होने तथा गडडों में कई दिनों से भरे पानी से उठ रही दुर्गन्ध से लोगों का राह चलना दूभर हो गया है। जिसमें मेला क्षेत्र में हर तरफ दुव्र्यवस्था देखने को मिल रही है मेले में जलनिकासी और सफाई के पर्याप्त इंतजाम नही है। और यदि समय रहते अधिकारी न चेते तो मेला क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका है।
मेले में बारिश की बूंदों को अमृत मानकर है कल्पवासी  कुम्भ नगरी में आज भी संगम नगरी में बंसत पंचमी के स्नान के बाद हुई बारिश के बाद जहां मेला क्षेत्र में आये श्रद्वालु एवं कल्पवासी दुव्र्यवस्थाओं से आजिज आकर मेला छोडने का फैसला किया वही पर कल्पवास को आये अधिकांश बुजुर्ग बरसात की बूंदों को अमृत मानते हुए अपने व्रत को आगे बढा रहे है। कुम्भ नगरी में तम्बुओं की नगरी में बरसात और हवा के तेज झोंको से बडी संख्या में तम्बु गिर गये थे। हर तरफ जल भराव की स्थिति बन गयी मेला में दुव्र्यवस्थाओं के बाद भी कल्पवासियों की आस्था कम नही हुई तथा पूरी श्रद्वा के साथ कल्पवासी भगवत भजन में जुटे हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकतन्त्र सेनानी अब मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चलायेगें अभियान

Posted on 19 February 2013 by admin

लखनऊ, 18 फरवरी

आपातकाल में डी0आई0आर0 एवं मीसा में बन्द लोकतन्त्र सेनानियों का एक प्रतिनिध सम्मेलन ओ0सी0आर0 भवन प्रागंण में लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा लोकतन्त्र सेनानियों को दी गयी सम्मान राशि का तत्काल वितरण करने की मांग की गयी।
लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा ने सम्मेलन में कहा कि लोकतंत्र सेनानियों द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये लगातर संघर्षों से प्रदेश में भ्रष्ट जालिम बसपा सरकार हटी थी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी। अब लोकतंत्र सेनानी श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाने के लिए जन अभियान चलायेगें।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के बाद अब व्यवस्था परिवर्तन के लिए डा0 लोहिया की सप्त क्रान्ति एवं लोकनायक जय प्रकाश नरायण की सम्पूर्ण क्रान्ति के सपनों को पूरा करने के लिए लोकतन्त्र सेनानियों को जन अभियान चलाना होगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि 1 अप्रैल 12 से तीन हजार रू0 मासिक करी गयी थी, लेकिन 10 माह का समय बीत जाने के बाद भी लखनऊ मण्डल सहित कई जिलों में लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया। उन्होनें बताया कि लखनऊ में शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मान राशि की चेक देगें तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव लोकतंत्र सेनानियों को शाल पहनाकर सम्मानित करेगें।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि कई जिलों में लोकतन्त्र सेनानियों का रिकार्ड उपलब्ध ना होने की बात कहकर उन्हें सम्मान पेंशन राशि दिये जाने, में परेशान किया जा रहा है। जिससे लोकप्रिय सरकार की छवि खराब हो रही है, उन्होनें लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मान राशि में विलम्ब करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
लोकतन्त्र सेनानियों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों के सम्मान से देश में लोकतन्त्र मजबूत होगा तथा लोकतन्त्र के लिए संघर्ष करने वालों को ताकत मिलेगी। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के महासंग्राम से लोकतंत्र की बहाली हुयी थी।
लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा समेत राष्ट्रीय महासचिव श्री चतुर्भुज त्रिपाठी, श्री राम मिलन मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 इस्लाम अहमद फारूकी, श्री चन्द्र पाल सिंह, श्री हाकिम सिंह, श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, श्री सत्येन्द्र नाथ श्रीवास्तव, श्री सत्यनारायण सिंह, श्री रामदीन, श्री राम मिलन मिश्र, उपाध्यक्ष श्री श्याम सिंह गौर, श्री विश्वनाथ सक्सेना, श्री गुरवेन्द्र तिवारी, श्री रामरतन त्रिवेदी, श्री मो0 इकराम बेग, श्री भगवानदीन राजपूत, श्री अशोक पाण्डेय ने लोकतंत्र सेनानियों के दिये गये सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in