कुम्भ नगर 18 फरवरी
कुम्भ मेला के सेक्टर 7 संगम लोअर मार्ग-गंगेश्वर मार्ग चैराहे पर स्थित अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् ने भी आज सोमवार को शिविर में एक महामंडलेश्वर एवं दो मण्डलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया और तत्पश्चात् भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा बड़े धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली, जो संगम स्नान के बाद वापस आयी।
अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष बाल ब्रह्मचारी तपस्वी संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री महाराज के नेतृत्व में शिविर से शोभायात्रा निकाली गयी तथा वहां से वापसी के बाद शंकराचार्य मार्ग बाल्मीकि प्रवचन शिविर में संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री जी महाराज को महामण्डलेश्वर एवं जयश्री नाथ तथा मश्रिख शाह को मण्डलेश्वर पद पर पुष्पार्चन एवं वैदिक मंत्रों द्वारा पूरे विधि विधान से पट्टाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान महामण्डलेश्वर एवं दोनों मंडलेश्वरों को भेंटस्वरूप उपहार आदि देकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सन्तोष शाह शास्त्रीजी ने घोषणा की कि आज के बाद बाल्मीकि गद्दी से कोई संप्रदाय नहीं बांटी जायेगी। सभी संप्रदाय के साधुओं का अतिथि सत्कार किया जायेगा एवं महर्षि बाल्मीकि पंथ का लाल झण्डा शंख एवं रामायण रंग का निशान होगा। कहा कि लोग समय व धन का सदुपयोग करें तथा बुरी आदतों से बचे। लोगों में शिक्षा का प्रसार होना चाहिए। कहा कि भगवान बाल्मीकि ही सारे संसार के मालिक हैं और वही हमारे आराध्य हैं। लोगों को सत्य, अहिंसा का पालन करना चाहिए और भेदभाव नहीं करना चाहिए। कहा कि हर हिन्दू धर्म के मंदिरों में भगवान बाल्मीकि की मूर्ति होनी चाहिए।
इस दौरान विभिन्न प्रान्तों से सूरज वैद्य, रामसिंह बाल्मीकि, सुरेश चंदेलिया, राजकुमार मेहरोलिया, रमेश चेनालिया, सुरेश कुमार बाबा, जुगुल किशोर, रामेश्वर दयास सेठ, अनिल बाल्मीकि, मंगल सिंह टांक, रामकुमार टांक, सुनील राजदान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com