Archive | February 7th, 2013

500 कैश डिपाॅजिट मशीन्स स्थापित किये जाने की घोषणा की

Posted on 07 February 2013 by admin

भारत मे निजी क्षेत्र के तीसरे सबसेे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने देश के 300 से अधिक शहरों मे स्थित अपनी विभिन्न शाखाओं मे 500 कैश डिपाॅजिट मशीन्स स्थापित किये जाने की घोषणा की है।

कैश डिपाॅजिट मशीन्स नेटवर्क, जो कि भारत के किसी भी बैंक में सबसे बड़ा नेटवर्क है, ग्राहकों को यथाशीध्र धन जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक इसके जरिये लंबे समय तक लाइन मे खड़े हुये बिना अपने खाते में धन का त्वरित स्थानांतरण कर सकते हंै। इसके साथ ही इस सुविधा की बदौलत उन्हें झंझट से भरे जटिल डिपाॅजिट स्लिप्स भरने की तकलीफ भी नहीं झेलनी पड़ेगी। यह मशीन नोटों को मूल्यवर्ग के अनुसार अलग करके उनकी गिनती करती है तथा उसे खाते में क्रेडिट करने के पहले ग्राहक की पुष्टि के लिये विवरण को डिस्प्ले करती है। यह मशीन प्रत्येक जमा के प्रभावी होने बाद ट्रांजैक्शन की पुष्टि करने के लिये एक रसीद भी जारी करती है। इसके अतिरिक्त भारत में पहली बार यह सुविधा चुनिंदा शाखाओं में सालों भर  24 x 7 दिन उपलब्ध कराई गयी है। इसके अंतर्गत बैंक के बंद होने के बाद तथा रविवार और छुट्टियों के दिन भी नगद को जमा किया जा सकता है। सुविधा में वृद्धि के लिये यह मशीन नगद जमा प्रक्रिया को तीव्रता भी प्रदान करती है, इससे जहां एक टेलर काउंटर पर नगद को जमा करने में औसतन 30 मिनट लगता है, वहीं इस मशीन के जरिये ग्राहक एक मिनट से कम समय में धनराशि जमा करा सकते हंै।

नगद जमाकर्ता के लिये कार्ड आधारित अथवा कार्ड-विहीन ट्रांजैक्शन हेतु दोहरे मेन्यू की व्यवस्था की गयी है। इस प्रकार यह ऐसे ग्राहकों के लिये भी सुविधाजनक है, जो किसी और की तरफ से नगद जमा करने के लिये आ जाते हंै। इस मशीन में कार्ड आधारित ट्रांजैक्शन के लिये एवं खाते में बची शेष राशि के लिये मिनी स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराया जाता है।

श्री. आर. के. बामी, ईडी, रिटेल बैकिंग, ऐक्सिस बैंक ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक ग्राहकों की आवश्यकता को समझता है तथा अपने शक्तिशाली एटीएम नेटवर्क एवं शाखाओं के माध्यम से 12 मिलियन से अधिक रिटेल ग्राहकों की अग्रगण्य के रुप मे सेवा कर गर्व महसूस कर रहा है। यह स्वचालित नगद जमा सुविधा ऐक्सिस बैंक के बुद्धिमान ग्राहकों द्वारा अपनायी जाने वाली बैकिंग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और अधिक बढ़ाने में सहायक है। इसके साथ ही यह सुविधा अपने ग्राहकों की सहजता एवं गतिशीलता को ध्यान में रखकर उत्कृष्ट बैकिंग सेवाओं को उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराती है।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारा ने आर्थिक रूप से कमजोर 101 जोड़ों का ‘सामूहिक विवाह समारोह’ सम्पन्न कराया

Posted on 07 February 2013 by admin

ऽ    हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई जोड़ों के विवाह का भव्य समारोह आयोजित
ऽ    वर्ष 2004 से अब तक 1010 नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया गया

pic-1प्रमुख व्यावसायिक समूह सहारा इंडिया परिवार ने आज अपने वार्षिक ‘सामूहिक विवाह समारोह’ के अंतर्गत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर 101 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया। यह प्रति वर्ष सहारा द्वारा सहारा शहर, लखनऊ में पूरी धूमधाम से आयोजित किया जाता है। विभिन्न धर्मों के आर्थिक रूप से कमजोर 101 कन्याओं के एक ही स्थान पर सम्पन्न विवाह का यह आयोजन साक्षी बना। इस वर्ष 90 हिन्दू, 4 मुस्लिम, 4 सिख और 3 ईसाई जोड़ों का इस पवित्र अवसर पर गठबंधन सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह वर्ष 2004 से आयोजित किया जा रहा है और यह उसका लगातार दसवां साल है। अभी तक 1010 जोड़ों को आशीर्वाद दिया जा चुका है।
ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 101 विवाह के लिए सहारा उन वर-वधु के परिवारों से आवेदन आमंत्रित करता है जो विवाह का खर्चा स्वयं वहन नहीं कर सकते। जांच-पड़ताल की प्रक्रिया पश्चात आवेदकों को समारोह में सम्मिलित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि सभी प्रकार की वैवाहिक व्यवस्थाओं जैसे रिश्तेदारों के लिए खाना, वस्त्र, निवास, बरात का स्वागत, कन्यादान, 101 मण्डपों को सजाना आदि सहारा इंडिया परिवार द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सहारा सभी नवदम्पतियों को उनके इस नये सफर की शुýआत में भी मदद करता है। इस हेतु सहारा द्वारा 2 लाख ýपये से अधिक की गृहोपयोगी वस्तुएं नवदम्पतियों को भेंट की गयीं, जिसमें रंगीन टेलीविजन, फ्रिज, आलमारी, डबल बेड, डेªसिंग टेबिल, आभूषण, वर के लिए सूट व वधु के लिए साड़ी तथा दोनों के लिए कलाई घडि़यां भी प्रदान की गयीं। इन उपहारों को जोड़ों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सहारा इंडिया परिवार निभाता है।

pic-2सन् 1914 में निर्मित अनोखे पैनोराॅमिक कैमरे में कैद हुए नवदम्पति
सामूहिक विवाह समारोह के दौरान प्रत्येक वर्ष एक आकर्षण होता है सन् 1914 में निर्मित विशेष अमेरिकी पैनोराॅमिक कोडक स्टिल कैमरा, जिससे एक ही फोटोग्राफ में 101 युगलों व परिवारजनों के चित्र को कैद किया जाता है। यह कैमरा 360 डिग्री तक घूम सकता है और एकदम सुस्पष्ट चित्र देने की क्षमता रखता है। इस कैमरे में विशेष रूप से बना 10ग7 इंच का निगेटिव इस्तेमाल होता है, जो इस्ट्मैन न्यूयार्क से मंगाया जाता है।
सामूहिक विवाह समारोह के लिए इस कैमरे से फोटो खींचने के लिए सहारा इंडिया परिवार प्रतिवर्ष दिल्ली से फोटोग्राफर अनुज दत्त को आमंत्रित करता है, जिनके अनुसार

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी, मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, मेयर डा. दिनेश शर्मा  व श्री नरेश अग्रवाल ने उपस्थित होकर नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया। इसके अतिरिक्त पूजनीया श्रीमती छबि राॅय- ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा जी की माताजी, श्रीमती स्वप्ना राॅय, वाइस चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार, श्री अशोक राॅय चैधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर, सहारा इंडिया परिवार तथा श्रीमती कुमकुम राॅय चैधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर, सहारा इंडिया परिवार ने भी नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया।
इस अवसर पर सहारा शहर का फूलों से बेहतरीन श्रृंगार किया गया था। जगह-जगह पर रंगोली सजायी गयी थी एवं मंत्रों के पवित्र उच्चारण व नेपथ्य से शहनाई वादन आल्हादित कर रहा था। रिश्तेदार खुशी में नाच रहे थे। उन्होंने अनेक व्यंजनों का स्वाद लिया। विभिन्न समुदायों के विवाह अवसर पर सम्बन्धित धर्म के नामी आचार्यों द्वारा पण्डालों में विधिवत वैवाहिक रस्म पूरी करायी गयी। विवाह समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि भी आमंत्रित थे और सहारा इंडिया परिवार के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने दिल से अपनी मुबारकबाद इन नव-विवाहित जोड़ों को दी। इसके पश्चात् नव-विवाहित जोड़ों, उनके परिवारों और अतिथियों के लिए खान-पान का आयोजन किया गया।pic-6
नवदम्पतियों को आशीर्वाद स्वरूप फोटोग्राफ भेंट की गयी जिसमें सभी 101 जोड़ों की फोटो थीं। इस स्वर्णिम अवसर को कैद करने के लिए 1914 में निर्मित विशेष अमेरिकी पेनोराॅमिक कोडक स्टील कैमरा इस्तेमाल किया गया, जो 360 डिग्री तक घूम सकता है और एकदम सुस्पष्ट चित्र देने की क्षमता रखता है। यही कैमरा लोकसभा व राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के चित्र लेने के लिए भी उपयोग किया जाता है।
——————-
सहारा इंडिया परिवार, भारत में प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है जिसमें वित्तीय सेवाएं, जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, हाउसिंग फाइनेंस, इफ्रास्ट्रक्चर एण्ड हाउसिंग, प्रिंट एवं टेलीविजन न्यूज़ मीडिया, इंटरटेंमेंट्स चैनल्स, फिल्म प्रोडक्शन, कन्ज्यूमर मर्केंडाइज रिटेल, हेल्थ केयर, हाॅस्पिटिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, खेल एवं इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी शामिल हैं।
सहारा इंडिया परिवार देश और देशवासियों के प्रति सदैव अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहता है, जिन्होंने राष्ट्रीयता की बेदी पर अपनी जान कुर्बान कर दी। सहारा इंडिया परिवार की सामाजिक सरोकारों की प्रतिबद्धता इस तथ्य से ज्ञात होती है कि वह अपने लाभ का 25 प्रतिशत प्रत्येक वर्ष सामाजिक विकास-कार्यों में लगाता है। वस्तुतः सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक, माननीय सहाराश्री, सुब्रत राॅय सहारा की दृढ़ मान्यता है कि प्रत्येक संस्थान को अपने विकास और प्रगति के साथ ही समाज और पूरे राष्ट्र के प्रति अवश्य ही सहयोग करना चाहिए।
सहारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जिसमें मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शामिल हैं, कार्यरत हैं। संस्थान देश भर में 52 से अधिक मेडिकल वैन महीने के 30 दिन, पूरे वर्ष भर चलाता है और उन दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जहां चिकित्सा सेवाएं मौजूद नहीं हैं, निःशुल्क प्राथमिक हेल्थ केयर सेवाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही सहारा न्यूट्रीशन, साक्षरता, वोकेशनल ट्रेनिंग, शहरी विकास, बिहेवियरल चेंज कम्युनिकेशन और विकलांगों के पुनर्वास जैसे विविध क्रियाकलापों में भी कार्यरत है।
अपने आपदा प्रबंधन पहल के अंतर्गत सहारा राष्ट्र की जरूरत के समय सदैव आगे रहा है, फिर चाहे उड़ीसा का सुपर साइक्लोन हो, गुजरात का भूकम्प हो, राजस्थान का सूखा या उत्तर प्रदेश, बिहार की बाढ़ हो। सहारा ने भीमसार-चकसार गांव, तालुका अंजार में, जिला कच्छ के गांव को पंचायत घर, बस स्टाॅप, पोस्ट आॅफिस, खेल मैदान, प्राइमरी और सेकेण्डरी स्कूल और स्ट्रीट लाइटों जैसी आधारभूत सेवाओं के साथ उसके पुनस्थापित व पुनर्निर्माण के लिए अंगीकृत किया। जब महाराष्ट्र के लातूर जिले में भयंकर भूकम्प त्रासदी हुई, तब भी सहारा इंडिया परिवार जिले के भूकम्प पीडि़त निवासियों की मदद हेतु सामने आया और उसने लातूर के किलारी गांव में भूकम्परोधी मकानों का निर्माण कराया, जिन्हें सम्माननीया मदर टेरेसा जी द्वारा गांव वालों को सौंपा गया। इसके साथ ही सहारा इंडिया परिवार नवम्बर 2008 के मुम्बई आतंकवादी के हमले, दंतेवाड़ा हमले व कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चादरपोशी की एवं अकीदत के फूल चढ़ाये

Posted on 07 February 2013 by admin

प्रसिद्ध सूफी संत दादा मियां की दरगाह पर चल रहे उर्स के मौके पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की एवं अकीदत के फूल चढ़ाये। इस अवसर पर डाॅ0 खत्री ने देश व प्रदेश में अमन, चैन, साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा एवं उन्नति के लिए दुआ मांगी।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि डाॅ0 खत्री के साथ दरगाह पर प्रमुख रूप से श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री मारूफ खान, श्री अमरनाथ अग्रवाल, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री रमेश मिश्रा, श्री सज्जाद हसन आदि मौजूद सभी वरिष्ठ कांग्रसेजनों ने भी खिराजे अकीदत पेश की।
श्री खान ने बताया कि इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीं ने डाॅ0 खत्री को सम्मान स्वरूप प्रसाद के रूप में एक चादर भेंट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद कुम्भ संगम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी.jpg इलाहाबाद कुम्भ संगम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी

Posted on 07 February 2013 by admin

e0a487e0a4b2e0a4bee0a4b9e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6-e0a495e0a581e0a4aee0a58de0a4ad-e0a4b8e0a482e0a497e0a4ae-e0a4aee0a587e0a482-e0a4ad

Comments (0)

जर्मन फ्लोरिंग ब्रांड ‘हारो’ अब उत्तर प्रदेश में

Posted on 07 February 2013 by admin

h2आज से जर्मन फ्लोरिंग ब्रांड हारो उत्तर प्रदेष में अपनी दस्तक दे रहा है। प्रदेष की राजधानी लखनऊ के डिकोर-आर्ट डिस्ट्रीब्यूटिंग सेन्टर पर साज-सज्जा के लिए हारो के सभी प्रोड्क्टस मौजूद है। इस षोरूम में वास्तुषास्त्री, इंटीरियर डेकोरेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर और पृथक कस्टमर यहां आकर अपनी पसंद का उत्पाद चुन सकते है। मालूम हो कि डिकोर-आर्ट फर्नीचर और लकड़ी का सामान बनाने में एक जाना-माना नाम है। अब यही डिकोर-आर्ट हारो के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुचाएंगा और इनका इंस्टालेषन भी करेगा।
कंपनी के एषिया हेड स्वेन सोरेन केलिन ने बताया कि, ‘‘हैमबर्जर का फ्लोरिंग ब्रांड ‘हारो’ परक्यूएट फ्लोरिंग के मामले में यूरोप के षीर्श 3 ब्रांडों में आता है। इस ब्रांड को 63 वर्श से अधिक का समय गुज़र चुका है और उत्कृश्टता के मामले में अग्रणी है। 1866 में वजूद में आयी ये कंपनी 90 से अधिक देषों में अपने उत्पादों और सामानों का निर्यात करती है। कंपनी के पास 200 से अधिक फ्लोरिंग उत्पाद है। हारो के सभी पारक्यूएट फ्लोरिंग उत्पाद पूरी तरह जर्मनी में ही बनते है और सभी की वारंटी 30 वर्श है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी उत्पाद 100 प्रतिषत पी.ई.एफ.सी. प्रमाणित है। ग्राहकों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए सभी उत्पाद प्राकृतिक रूप से बने हुए है।’’
भारत में कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनीश सिंह ने बताया कि, ‘‘हैमबर्जर फ्लोरिंग के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में कार्क फ्लोर, लैमिनेट फ्लोर और एसीसीरीज़ षामिल है। उत्पाद की दीर्घायु के लिए इसमें सालिड कलर का इस्तेमाल किया गया है। हारो हमेषा से ही वास्तुषास्त्रियों और इंटीरियर डिज़ाईनर्स के लिए पहली पसंद रहा है। कंपनी ने पिछले 4 वर्शों में भारत में अपने उत्पादों और बिजनेस को नई ऊचांइयों तक पहुंचाया है। हमें लखनऊ में अपने स्टोर को खोलते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है। हारो के उत्पाद इस्तेमाल करने में लेवाइस, एलेन सोली, स्नैप फिटनेस, ताज होटल्स, रैडिसन होटल, हयात और मेरीकाॅट जैसे जाने-माने नाम षामिल है।’’
स्टोर हेड और यूपी डिस्ट्रीब्यूटर विवेक अग्रवाल ने बताया कि, ‘‘हमे हारो के साथ ये बिजनेस डील करने से काफी खुषी है। इस स्टोर के ज़रिये हारो के विष्वस्तरीय उत्पाद अब प्रदेष वासियों के लिए उपलब्ध है। हारो के उत्पादों की विष्वसनीयता को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि इस स्टोर के खुलने से हारो  के व्यापार को और उन्नति मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार द्वारा सजा के तौर पर हटाये जाने पर कड़ी निन्दा की

Posted on 07 February 2013 by admin

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री के0सी0 पाण्डेय को पशु तस्करी का स्टिंग आपरेशन करके उनके घिनौने कृत्य का खुलासा करने वाले गोण्डा के एस.पी. को राज्य सरकार द्वारा सजा के तौर पर हटाये जाने पर कड़ी निन्दा की है।
उन्होने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने के अपने पिछले रिकार्ड को समाजवादी पार्टी की सरकार ने एक ही वर्ष में तोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जहां राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के काम न करने का रोना रोती है वहीं इस प्रकार की प्रताडि़त करने वाली कार्यवाही अधिकारियों के मनोबल को गिराने वाली है। ऐसी कार्यवाही से जहां अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का हौसला बढ़ेगा वहीं ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के अधिकारियों का मनोबल गिरेगा।
श्री खान ने कहा कि जहां आज पूरे देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और उनके मान सम्मान के लिए नये कानून बनाये जाने की मांग हो रही है, भारत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु कड़े कानूनों का प्रावधान किया गया है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री राजाराम पाण्डेय द्वारा सुलतानपुर की महिला जिलाधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सार्वजनिक तौर पर एक आईएएस अधिकारी पर व्यक्तिगत छींटाकशी करना किसी भी लोकतांत्रिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार में मंत्री से लेकर कायकर्ता बेलगाम हो चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा मंत्रियों, विधायकों एवं कायकर्ताओं को बार-बार अनुशासन में रहने की हिदायत सिर्फ कोरी बयानबाजी बनकर रह गयी है।
श्री खान ने मांग की है कि महिला आईएएस अधिकारी के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री राजा राम पाण्डेय को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Celebrate Valentine’s Day as Family Unity Day

Posted on 07 February 2013 by admin

pc_valentine-day2Principals of all 20 campuses of City Montessori School, Lucknow appealed to the students and teachers of all schools, colleges, universities and professional institutes to observe Valentine’s Day on 14 February as Family Unity Day thus maintaining the dignity and relevance of this special occasion. It is a day of strengthening the ties of family and reinforcing unity amongst family members. The CMS Principals were addressing a press conference here today. Family values, traditions and character building qualities are fast eroding in today’s mechanical life. It is our foremost duty to give the right direction to the younger generation and inculcate feelings of human relationships, values and good character in the youth and adolescents. The Principals appealed to all countrymen in one voice to make a firm resolve to save the present generation from moral degradation. Valentine’s Day is often misunderstood and misinterpreted as a day of rejoicing in a frivolous and immoral way leading to downfall of human values in society and encouragement to crimes related to sex and violence. They said that while St. Valentine had sacrificed his life for the sake of marriage solidarity and family unity, these facts are now overlooked and people take advantage of this day to promote licentious and immoral behaviour to fulfill their selfish motives and satisfy their baser instincts. They mislead the younger generation into believing it as a day of illicit love, romance and disregard for family values. As educators and shapers of the future of mankind, it is our duty to stop this kind of behaviour and pave way for a morally rich and humane generation in future, they said.
In this press conference, Principal of CMS Kanpur Road campus, Dr Vineeta Kamran; Senior Principal of CMS Gomti Nagar (Campus I), Ms Manjit Batra; Principal of CMS Chowk campus, Mrs Sadhna Bedi; Senior Principal of CMS Rajendra Nagar (Campus I), Ms Deepa Tewari; Principal of CMS Aliganj (Campus I), Mrs Jyoti Kashyap; Principal of CMS Rajajipuram (Campus I), Mrs D. Watal; Principal of CMS RDSO Gupta; Principal of CMS Indira Nagar Campus, Mrs Abha Anant; Principal of CMS Mahanagar (Campus I), Mrs Nalini Sharad;  Principal of CMS Mahanagar (Campus II), Mrs Vera Hajela; Principal of CMS Mahanagar (Campus III), Mrs Prema Subramaniam; Principal of CMS Rajendra Nagar (Campus II), Mrs Sunita Dwivedi; Principal of CMS Rajendra Nagar (Campus III), Dr Kalpana Tripathi; Principal of CMS Jopling Road Campus, Mrs Manju Nautiyal; Principal of CMS Asharfabad Campus, Mrs Archanaa Pande; Principal of CMS Anand Nagar Campus, Mrs Nisha Pandey; Principal of CMS Rajajipuram (Campus II), Mrs Aruna Naidu; Principal of CMS Aliganj (Campus II), Mrs Rekha Sharma and Principal of CMS Gomti Nagar (Campus II), Ms Neeti Tandon also spoke on the relevance of Valentine’s Day and called upon the students, parents and teachers to celebrate it as Family Unity Day. Only that would be true homage to the great Saint, they said. Principals expressed deep concern that in the present age of mental disturbance in society, the younger generation needs to be given right direction. The distorted way of celebrating Valentine’s Day can have grave consequences and spoil the future. All the Principals said that true homage to Saint Valentine on 14 February will be to observe this day as Family Unity Day with pure love for all members of family - children, brothers and sisters. Family members must express their love and affection for each other and usher the dawn of a Divine Civilization on Earth.
Addressing the press reporters at the press conference, CMS Founder-Director and renowned educationists, Dr (Mrs) Bharti Gandhi said that the deformed way of celebrating this occasion is sure to bring about untold suffering and mental disease in society. This day is a day of mourning for St. Valentine who died fighting for the noble cause of Marriage Solidarity and Human Values. We must consider it as a Martyr’s Day and pay homage to St. Valentine by following his path of righteous behaviour and noble life. The sacrifice of St. Valentine who opposed the cruel king Claudius II of Rome must not go in vain. CMS President and Chief Operating Officer, Prof. Geeta Gandhi Kingdon said that it is a matter of great sorrow that some selfish persons are destroying the moral fabric of society by selling cheap greeting cards and gifts that encourage licentious behaviour in society. Some responsible citizens must come forward to take up a stand for the children who need a healthy and sound education both in and out of school. The very culture of society must change for the upliftment of character and imparting good virtues in children. She further said that it is our duty as citizens of this morally rich country to come forward and show our children as well as all other children of the world the right path in life.
CMS Founder and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi while addressing the press reporters at the press conference, said that the heinous incidents like Delhi gangrape case are taking place due to lack of character building, moralistic, lawful and value based education to children. The whole life of any person gets determined by three types of character. Firstly, God gifted character, Secondly ancestral character inherited from parents and thirdly character developed and acquired from family, school and society. Out of these three characters, the third and the ‘acquired character’ happens to be the most significant. Education that a child gets from family, school and society, really shapes its character. Dr Gandhi emphasized that it is the moral responsibility of schools and colleges to come forth as the beacon for adolescent and youth to establish a clean and healthy society, full of character building qualities. It is our duty to raise our voice for the safety and security of the children of world and disclose the real meaning of Valentine Day before them to arouse divine love in them for God, their parents, brothers-sisters and other relatives.
Dr Gandhi said that historical records show that St. Valentine had secretly arranged marriage ceremonies of the soldiers in the army of King Claudius II of Rome, who had imposed a ban on their marriage because he unwittingly thought that unmarried soldiers would make ferocious fighters to win battles for expansion of his empire. Since the great saint regarded the ban inhuman and against the interest of the young soldiers and society, he opened his church in night to let the soldiers secretly exchange marriage vows with the willing girls. He arranged these secret marriages between the willing partners to protect the sanctity of marriage tradition sanctioned by God. His action, taken at great personal risk, was to protect the society from sin of extra-marital indulgences. The king executed him on February 14 for defying the ban. Therefore, 14 February is actually the day of mourning when condolence meetings should be held to pay homage to the great saint for protecting the society and its people from sin. Is it, therefore, not ridiculous to lend this day of mourning an aura of passion or romance?
Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed that for past several years, CMS has been celebrating Valentine Day as the ‘Family Unity Day’ and motivating the whole society for the same. He expressed his happiness and said that parents have fully supported our sacred mission and expressed their gratitude to the institution. He further said that for past 53 years, CMS has been imparting the teachings of family unity on the basis of the great ideal of Indian culture ‘Vasudhaiv Kutumbkam’ full of divine love.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कविता लेखन एवं काव्य गोष्ठी पर कार्यशाला 07 व 08 फरवरी को

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के तत्वावधान में जयशंकर प्रसाद एवं सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की पावन स्मृति को समर्पित कविता लेखन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन आगामी 07 व 08 फरवरी को निराला साहित्य केन्द्र एवं सभागार हिन्दी भवन में किया जायेगा। इसकी अध्यक्षता हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, उदय प्रताप सिंह करेंगे।
यह जानकारी हिन्दी संस्थान के निदेशक डा0 सुधाकर अदीब ने दी है। उन्होंने बताया कि कविता लेखन विषय पर केन्द्रित कार्यशाला चार सत्रों में होगी। 07 फरवरी को पूर्वाह्न 11ः30 बजे आयोजित उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डा0 कुॅवर बेचैन, होंगे। बीज वक्तव्य श्री मूलचन्द्र गौतम का होगा।
डा0 अदीब ने बताया कि सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की स्मृति को समर्पित कार्यशाला के 08 फरवरी को आयोजित तृतीय सत्र में देश के प्रख्यात कवियों द्वारा कविता पाठ किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जैव उर्वरक व जैव नियंत्रक का प्रयोग अत्यन्त लाभदायक होगा

Posted on 07 February 2013 by admin

प्रदेश के औद्यानिक फसलों के गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए पौधों को कैटरपिलर (सूड़ी/लर्वा) से बचाना अति आवश्यक है। पौधांे में कीटों व रोगों की रोकथाम के लिए समय से जैव उर्वरक व जैव नियंत्रक का प्रयोग अत्यन्त लाभदायक होगा।
यह जानकारी निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण  श्री ओम नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि औद्यानिक फसलों को सम-सामयिक कीटों व रोगों से बचाकर किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एन0पी0वी0 (न्यूक्लीयर पाली हिड्रोसिस वायरस) कैटरपिलर (सूड़ी) के रोकथाम के लिए अत्यन्त प्रभावी जैवनाशी है। जब लर्वा छोटेे हांे तभी इसके घोल को सायंकाल संक्रमित पौधों पर छिड़काव करना चाहिए।
श्री सिंह ने बताया कि एजाडिरेक्टिन (नीम का तेल) हानिरहित वानस्पतिक कीटनाशक है। इसका प्रयोग किसान औद्यानिक फसलों में कीटों के नियंत्रण हेतु कर सकते हैं। एक लीटर नीम के तेल को 200 से 300 लीटर पानी में घोलकर पौधों में छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जैव उर्वरक (बायो फर्टिलाइजर) मिट्टी की उर्वरकता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है। किसान जैव उर्वरक का प्रयोग करके यूरिया की बचत कर सकते हैं तथा इससे बीज शोधन, मृदा उपचार एवं बेहन उपचार भी किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पद नियमित प्रोन्नति प्रदान करते हुये 02 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रखा

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला बचत अधिकारी श्री विमल कुमार एवं श्री प्रताप चन्द्र बाजपेई लखनऊ को वेतनमान रु0 15600-39100 ग्रेड पे रु0 5400 में सहायक निदेशक के पद नियमित प्रोन्नति प्रदान करते हुये 02 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रखा है।
श्री विमल कुमार वर्तमान समय में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह के सहायक निजी सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in