आज से जर्मन फ्लोरिंग ब्रांड हारो उत्तर प्रदेष में अपनी दस्तक दे रहा है। प्रदेष की राजधानी लखनऊ के डिकोर-आर्ट डिस्ट्रीब्यूटिंग सेन्टर पर साज-सज्जा के लिए हारो के सभी प्रोड्क्टस मौजूद है। इस षोरूम में वास्तुषास्त्री, इंटीरियर डेकोरेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर और पृथक कस्टमर यहां आकर अपनी पसंद का उत्पाद चुन सकते है। मालूम हो कि डिकोर-आर्ट फर्नीचर और लकड़ी का सामान बनाने में एक जाना-माना नाम है। अब यही डिकोर-आर्ट हारो के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुचाएंगा और इनका इंस्टालेषन भी करेगा।
कंपनी के एषिया हेड स्वेन सोरेन केलिन ने बताया कि, ‘‘हैमबर्जर का फ्लोरिंग ब्रांड ‘हारो’ परक्यूएट फ्लोरिंग के मामले में यूरोप के षीर्श 3 ब्रांडों में आता है। इस ब्रांड को 63 वर्श से अधिक का समय गुज़र चुका है और उत्कृश्टता के मामले में अग्रणी है। 1866 में वजूद में आयी ये कंपनी 90 से अधिक देषों में अपने उत्पादों और सामानों का निर्यात करती है। कंपनी के पास 200 से अधिक फ्लोरिंग उत्पाद है। हारो के सभी पारक्यूएट फ्लोरिंग उत्पाद पूरी तरह जर्मनी में ही बनते है और सभी की वारंटी 30 वर्श है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी उत्पाद 100 प्रतिषत पी.ई.एफ.सी. प्रमाणित है। ग्राहकों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए सभी उत्पाद प्राकृतिक रूप से बने हुए है।’’
भारत में कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनीश सिंह ने बताया कि, ‘‘हैमबर्जर फ्लोरिंग के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में कार्क फ्लोर, लैमिनेट फ्लोर और एसीसीरीज़ षामिल है। उत्पाद की दीर्घायु के लिए इसमें सालिड कलर का इस्तेमाल किया गया है। हारो हमेषा से ही वास्तुषास्त्रियों और इंटीरियर डिज़ाईनर्स के लिए पहली पसंद रहा है। कंपनी ने पिछले 4 वर्शों में भारत में अपने उत्पादों और बिजनेस को नई ऊचांइयों तक पहुंचाया है। हमें लखनऊ में अपने स्टोर को खोलते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है। हारो के उत्पाद इस्तेमाल करने में लेवाइस, एलेन सोली, स्नैप फिटनेस, ताज होटल्स, रैडिसन होटल, हयात और मेरीकाॅट जैसे जाने-माने नाम षामिल है।’’
स्टोर हेड और यूपी डिस्ट्रीब्यूटर विवेक अग्रवाल ने बताया कि, ‘‘हमे हारो के साथ ये बिजनेस डील करने से काफी खुषी है। इस स्टोर के ज़रिये हारो के विष्वस्तरीय उत्पाद अब प्रदेष वासियों के लिए उपलब्ध है। हारो के उत्पादों की विष्वसनीयता को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि इस स्टोर के खुलने से हारो के व्यापार को और उन्नति मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com