Archive | January 28th, 2013

कंाग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सुझाव दिये

Posted on 28 January 2013 by admin

विगत विधानसभा चुनाव 2012 में विजयश्री हासिल न कर पाने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों की एक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों ने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं को दूर करने तथा चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र में कंाग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सुझाव दिये। कुछ प्रत्याशियों ने जहां घरेलू गैस सिलेण्डर और अधिक बढ़ाये जाने की मांग की वहीं कुछ ने मनरेगा में जिला प्रशासन द्वारा धांधली किये जाने का आरोप लगाया। ज्यादातर ने लोकसभा प्रत्याशी चुनाव के काफी पहले ही उतारे जाने का सुझाव दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करें, जनता की कठिनाइयों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के साथ मिलकर दूर करने हेतु आन्दोलन करें, केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता के साथ जुट जायं, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव 2014 में कंाग्रेस पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सके। उन्होने कहा कि जो भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे हैं वह उस क्षेत्र के नेता हैं। उन्हें स्थानीय संगठन से तालमेल बनाकर अभी से युद्ध स्तर पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारी शुरू कर देनी है। डा0 खत्री ने कहा कि अब शिकायतें बंद होनी चाहिए, कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि जहां भी आवश्यक होगा वहां संगठन को दुरूस्त करने का भी कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार एक ओर जहां सभी मार्चों पर विफल है वहीं समाजवादी पार्टी ने विगत विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने में वह पूरी तरह फेल साबित हुई है। जनता से किये गये झूठे वादों को प्रदेश की जनमानस जान चुकी है यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के प्रति आक्रोश उपज रहा है कांग्रेसजनों को एकजुट होकर अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है।
इस मौके पर कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि हम सभी को पुरानी बातें भूलकर बड़ी लकीर खींचने की जरूरत है। 2014 के चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार फेल साबित हुई है। जनता में इस सरकार द्वारा किये गये वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। झूठे वादों के बल पर यह सरकार बनी है। उन्होने कहा कि क्षेत्रों में जो समस्याएं हैं उन्हें लिखकर पीसीसी तथा एक प्रति उन्हें भेजें, वह स्वयं विधानसभा में समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करंगे। उन्होने कहा कि आप लोगों के संघर्ष पार्टी के विधायक आप लोगों का साथ देंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि बैठक में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, श्री राजेशपति त्रिपाठी, जोनल अध्यक्ष श्री अनुग्रह नारायण सिंह, जोनल अध्यक्ष चैधरी बिजेन्द्र सिंह, श्री हरीश बाजपेई, विधायक श्री प्रदीप चैधरी, श्री बंशी पहाडि़या विधायक, श्री नदीम जावेद विधायक, जोनल उपाध्यक्ष श्री रफी राइनी, पूर्व मंत्री श्री विनोद यादव कक्का, श्री ओमकार नाथ सिंह, श्री मदन मोहन शुक्ल आदि वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस विभाग पर तो समाज की बहुत बडी जिम्मेदारी है जिसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी से होना चाहिए

Posted on 28 January 2013 by admin

जनपद के मुख्यालय मे ६४ वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन मे परेड की सलामी लेते हुए खाद्यी ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पाण्डेय ने कहा कि कर्तव्य और निष्ठापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वाहन ही सच्ची राष्ट्रसेवा है । पुलिस विभाग पर तो समाज की बहुत बडी जिम्मेदारी है जिसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी से होना चाहिए ।
गौरतलब हो कि इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर का जोडा छोडकर व खुशियो का प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा मे छोडे गये स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यव्रहृम के अन्र्तगत प्राथमिक विद्यालय करौदिया की तरफ से कक्षा पांच मे पढने वाले अनुभव पाठक द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओत प्रोत गीत कर चले हम फिदा जां वतन साथियों कार्यव्रहृम स्थल पर मौजूद लोगो की आंखो में आंसू ला दिये । वही पुलिस के संत्री से लेकर सरकार के मंत्री राजाराम पाण्डेय तक देशभक्तो की यादों में ढूब गये । इस गीत से प्रभारी मंत्री इतना प्रभावित हुए कि उन्होेने विद्यालय को प्रथम पुरस्कार और कार्याव्रहृम को तैयार कराने वाली शिक्षा मित्र अनुपम पाठक को मंच पर बुला कर सम्मानित किया । और पूरे कार्यव्रहृम के लिए पुलिस अधिक्षक अलंकृता सिंह समेत सभी पुलिस जवानो की भूरि भूरि सराहना की । कार्यव्रहृम में कमला विद्या मंदिर को द्वितीय तथा तृतिय महिला सिपाहियों द्वारा प्रस्तुति पर दिया गया । कार्यव्रहृम मे शहर के कई विद्यालयों ने भाग लिया ।
कार्यव्रहृम मे सभी थानाध्यक्षो आरक्षियों मुख्य आरक्षियो, व क्षेत्राधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक समेत सभी ने सशस्स्त्र परेड कर हर्ष फायरिग की व राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक को गार्ड आफ आनर पेश किया गया व कुछ उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुलिस कर्मियो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यव्रहृम मे जिला प्रशासन के मुखिया सहित जनपद के अधिकारी, मीडिया, समाज सेवी संस्थाओ के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर नगर के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर, रामराजी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज व सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर की ओर से सामूहिक पथसंचलन (प्रभात फेरी) निकाली गई  जो अपने अपने स्कूल मार्गो से चलकर चैक में एकत्रित हुआ और घोष प्रदर्शन के बाद विभिन्न मार्गो से अपने अपने विद्यालयो में जाकर खत्म हुआ । एक साथ हजारो स्कूली छात्र छात्रो के कदमताल और घोस से नगर मे राष्ट्रीय महोत्सव का माहौल बन गया तथा कुछ समय के लिए शहर की यातायात व्यवस्थाएं ठप सी हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in