विगत विधानसभा चुनाव 2012 में विजयश्री हासिल न कर पाने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों की एक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों ने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं को दूर करने तथा चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र में कंाग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सुझाव दिये। कुछ प्रत्याशियों ने जहां घरेलू गैस सिलेण्डर और अधिक बढ़ाये जाने की मांग की वहीं कुछ ने मनरेगा में जिला प्रशासन द्वारा धांधली किये जाने का आरोप लगाया। ज्यादातर ने लोकसभा प्रत्याशी चुनाव के काफी पहले ही उतारे जाने का सुझाव दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करें, जनता की कठिनाइयों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के साथ मिलकर दूर करने हेतु आन्दोलन करें, केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता के साथ जुट जायं, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव 2014 में कंाग्रेस पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सके। उन्होने कहा कि जो भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे हैं वह उस क्षेत्र के नेता हैं। उन्हें स्थानीय संगठन से तालमेल बनाकर अभी से युद्ध स्तर पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारी शुरू कर देनी है। डा0 खत्री ने कहा कि अब शिकायतें बंद होनी चाहिए, कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि जहां भी आवश्यक होगा वहां संगठन को दुरूस्त करने का भी कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार एक ओर जहां सभी मार्चों पर विफल है वहीं समाजवादी पार्टी ने विगत विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने में वह पूरी तरह फेल साबित हुई है। जनता से किये गये झूठे वादों को प्रदेश की जनमानस जान चुकी है यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के प्रति आक्रोश उपज रहा है कांग्रेसजनों को एकजुट होकर अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है।
इस मौके पर कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि हम सभी को पुरानी बातें भूलकर बड़ी लकीर खींचने की जरूरत है। 2014 के चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार फेल साबित हुई है। जनता में इस सरकार द्वारा किये गये वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। झूठे वादों के बल पर यह सरकार बनी है। उन्होने कहा कि क्षेत्रों में जो समस्याएं हैं उन्हें लिखकर पीसीसी तथा एक प्रति उन्हें भेजें, वह स्वयं विधानसभा में समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करंगे। उन्होने कहा कि आप लोगों के संघर्ष पार्टी के विधायक आप लोगों का साथ देंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि बैठक में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, श्री राजेशपति त्रिपाठी, जोनल अध्यक्ष श्री अनुग्रह नारायण सिंह, जोनल अध्यक्ष चैधरी बिजेन्द्र सिंह, श्री हरीश बाजपेई, विधायक श्री प्रदीप चैधरी, श्री बंशी पहाडि़या विधायक, श्री नदीम जावेद विधायक, जोनल उपाध्यक्ष श्री रफी राइनी, पूर्व मंत्री श्री विनोद यादव कक्का, श्री ओमकार नाथ सिंह, श्री मदन मोहन शुक्ल आदि वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com