जनपद के मुख्यालय मे ६४ वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन मे परेड की सलामी लेते हुए खाद्यी ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पाण्डेय ने कहा कि कर्तव्य और निष्ठापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वाहन ही सच्ची राष्ट्रसेवा है । पुलिस विभाग पर तो समाज की बहुत बडी जिम्मेदारी है जिसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी से होना चाहिए ।
गौरतलब हो कि इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर का जोडा छोडकर व खुशियो का प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा मे छोडे गये स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यव्रहृम के अन्र्तगत प्राथमिक विद्यालय करौदिया की तरफ से कक्षा पांच मे पढने वाले अनुभव पाठक द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओत प्रोत गीत कर चले हम फिदा जां वतन साथियों कार्यव्रहृम स्थल पर मौजूद लोगो की आंखो में आंसू ला दिये । वही पुलिस के संत्री से लेकर सरकार के मंत्री राजाराम पाण्डेय तक देशभक्तो की यादों में ढूब गये । इस गीत से प्रभारी मंत्री इतना प्रभावित हुए कि उन्होेने विद्यालय को प्रथम पुरस्कार और कार्याव्रहृम को तैयार कराने वाली शिक्षा मित्र अनुपम पाठक को मंच पर बुला कर सम्मानित किया । और पूरे कार्यव्रहृम के लिए पुलिस अधिक्षक अलंकृता सिंह समेत सभी पुलिस जवानो की भूरि भूरि सराहना की । कार्यव्रहृम में कमला विद्या मंदिर को द्वितीय तथा तृतिय महिला सिपाहियों द्वारा प्रस्तुति पर दिया गया । कार्यव्रहृम मे शहर के कई विद्यालयों ने भाग लिया ।
कार्यव्रहृम मे सभी थानाध्यक्षो आरक्षियों मुख्य आरक्षियो, व क्षेत्राधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक समेत सभी ने सशस्स्त्र परेड कर हर्ष फायरिग की व राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक को गार्ड आफ आनर पेश किया गया व कुछ उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुलिस कर्मियो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यव्रहृम मे जिला प्रशासन के मुखिया सहित जनपद के अधिकारी, मीडिया, समाज सेवी संस्थाओ के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर नगर के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर, रामराजी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज व सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर की ओर से सामूहिक पथसंचलन (प्रभात फेरी) निकाली गई जो अपने अपने स्कूल मार्गो से चलकर चैक में एकत्रित हुआ और घोष प्रदर्शन के बाद विभिन्न मार्गो से अपने अपने विद्यालयो में जाकर खत्म हुआ । एक साथ हजारो स्कूली छात्र छात्रो के कदमताल और घोस से नगर मे राष्ट्रीय महोत्सव का माहौल बन गया तथा कुछ समय के लिए शहर की यातायात व्यवस्थाएं ठप सी हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com