Posted on 25 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर दिली मुबारकवाद देते हुए उनकी खुशहाली की दुआएं की है।
राज्यपाल ने ईद-मिलादुन-नबी के मुबारक मौके पर जारी अपने पैगाम में कहा है कि हजरत मोहम्मद साहब की पाक जिन्दगी इंसानियत के लिये एक बेहतरीन मिसाल है, जिससे पूरी दुनिया एक अच्छी और मिसाली जिन्दगी गुजारने का सबक हासिल करती रही है। मोहम्मद साहब ने इंसानियत को सच्चे रास्ते पर चलने की तालीम दी।
श्री जोशी ने कहा है कि हमें मोहम्मद साहब की जिन्दगी से सबक लेते हुए मिलजुलकर प्यार व मोहब्बत से रहना होगा, तभी मुल्क, समाज और कौम में खुशहाली आयेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 January 2013 by admin
सी.एस.आई.आर.-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सी.एस.आई.आर-सीमैप) द्वारा लखनऊ स्थित कैम्पस में दिनांक 31 जनवरी, 2013 को एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में उ. प्र. के मा. कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह मुख्य अतिथि होंगे। किसान मेले में देष के विभिन्न राज्यों लगभग 2000 कृषकों और उद्यमियों के भाग लेने की आषा है । प्रातः 9 बजे से दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में औषधीय एवं सगन्ध पौधों पर ‘‘उत्पादन से बाजार तक‘‘ परिचर्चा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें वैज्ञानिको, कृषकों तथा खरीददारों के बीच सीधा संवाद किया जायेगा । साथ ही साथ उन्नत पौध सामग्री, प्रकाषनो व हर्बल उत्पादों की बिक्री व प्रदर्षन, आसवन/प्रसंस्करण तथा महिलाओं के लिए अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का विषेृष प्रषिक्षण भी आयोजित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 January 2013 by admin
जनपद के ब्लाक बल्दीराय मुख्यमंत्री की मंशा को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दर किनार कर अपात्रो को इंदिरा आवास की धनराशि बांटी जा रही है जिले के विकास महकमें के मुखिया मौन धारण कर इस भ्रष्टाचार को मौन स्वीकृति प्रदान कर रहे है । आखिर गरीबो पात्रो की फरियाद कौन सुनेगा कौन करेगा न्याय ।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के ब्लाको के स्वंयभू भगवान कहे जाने वाले खण्ड विकास अधिकारी अपनी मनमानी के लिए सरकार की मंशा और शासना देश को भी ताख पर रख दे रहे है । ऐसा ही एक वाकया ब्लाक बल्दीराय के डेहिरयावां मे सामने आया है जहां के सेव्रहृरेटरी द्वारा अपात्रो, धनाडयों व पक्के मकानो वालो को इंदिरा आवास का पात्र बना दिया है । जिसे खण्ड विकास अधिकारी ने भी स्वीकृती दे दी और आवास निर्माण की धनराशि भी कुपात्रो के खातो में भेजा दिया जा रहा है ।
जब इसकी शिकायत मुख्यालय स्थित परियोजना निदेशक फूलचन्द्र जायसवाल से की गई तो उन्होने कहा कि इसकी जांच कराई जायेगी जब उनसे लिखित गांव वालो ने ग्राम रमनगरा की एक कुपात्र काली वक्स व उनकी माता के नाम का जिव्रहृ किया गया जो कि वर्षो से पक्के मकान मे निवास करती है तो कहा गया कि हम तो देखने जाते नही है सेव्रेहृट्ररी जो सूची देता है वही सही मान ली जाती है ऐसा है तो नाम काट दिया जायेगा ।
मगर हैरत है कि ये कहने से सरकार की मंशा की पूर्रि्त नही होती । मुख्यालय के अधिकारी जब अपने आफिस छोड क्षेत्रो मे नही जायेगे तो अधीनस्थ तो मनमानी करेगें ही । यही हाल जिले के उच्चाधिकारियों का है जिससे लगातार सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जनता ने मांग की है कि जिलो में औचक निरिक्षण व खबरो का संज्ञान नही लिया जायेगा तब तक गांव गिरांव मे मानमानी जारी रहेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com