जनपद के ब्लाक बल्दीराय मुख्यमंत्री की मंशा को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दर किनार कर अपात्रो को इंदिरा आवास की धनराशि बांटी जा रही है जिले के विकास महकमें के मुखिया मौन धारण कर इस भ्रष्टाचार को मौन स्वीकृति प्रदान कर रहे है । आखिर गरीबो पात्रो की फरियाद कौन सुनेगा कौन करेगा न्याय ।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के ब्लाको के स्वंयभू भगवान कहे जाने वाले खण्ड विकास अधिकारी अपनी मनमानी के लिए सरकार की मंशा और शासना देश को भी ताख पर रख दे रहे है । ऐसा ही एक वाकया ब्लाक बल्दीराय के डेहिरयावां मे सामने आया है जहां के सेव्रहृरेटरी द्वारा अपात्रो, धनाडयों व पक्के मकानो वालो को इंदिरा आवास का पात्र बना दिया है । जिसे खण्ड विकास अधिकारी ने भी स्वीकृती दे दी और आवास निर्माण की धनराशि भी कुपात्रो के खातो में भेजा दिया जा रहा है ।
जब इसकी शिकायत मुख्यालय स्थित परियोजना निदेशक फूलचन्द्र जायसवाल से की गई तो उन्होने कहा कि इसकी जांच कराई जायेगी जब उनसे लिखित गांव वालो ने ग्राम रमनगरा की एक कुपात्र काली वक्स व उनकी माता के नाम का जिव्रहृ किया गया जो कि वर्षो से पक्के मकान मे निवास करती है तो कहा गया कि हम तो देखने जाते नही है सेव्रेहृट्ररी जो सूची देता है वही सही मान ली जाती है ऐसा है तो नाम काट दिया जायेगा ।
मगर हैरत है कि ये कहने से सरकार की मंशा की पूर्रि्त नही होती । मुख्यालय के अधिकारी जब अपने आफिस छोड क्षेत्रो मे नही जायेगे तो अधीनस्थ तो मनमानी करेगें ही । यही हाल जिले के उच्चाधिकारियों का है जिससे लगातार सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जनता ने मांग की है कि जिलो में औचक निरिक्षण व खबरो का संज्ञान नही लिया जायेगा तब तक गांव गिरांव मे मानमानी जारी रहेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com