लखनऊ मार्ग पर स्थित बालामऊ रेलवे स्टेशन पर तीन पैसेंजर डिब्बों लेने जब संटिंग इंजन गया तो इंजन में खड़ी तीन बोगियांे को इतनी जोर से टक्कर मारी कि जिससे सीतापुर जाने वाली बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे इंजन को भी टक्कर इतनी जोर से लगी उससे भी नुकसान पहुंचा। इस तरह से हरदोई लखनऊ कानपुर सीतापुर आने-जाने वाली गाडि़यां प्रभावित हुई। लखनऊ-कानपुर सीतापुर होकर वाराणसी तक जाने वाली एलबीएम पैसेंजर ट्रेन को वाशिंग लाइन पर खड़ी कर दिया जाता है। फिर सुबह उनकी रवानगी होती है। सेंटिग इंजन धीरे से जोड़ने के बजाय उन्हंे टक्कर मार दी। जिससे सीतापुर का कोच संख्या 16104 की कपलिंग टूट गई। सुबह टडके ही रेल अधिकारियों ने किसी प्रकार इंजर से कोच को हटाया। फिर 10 बजे तक सभी को यथा स्थान खड़ा कर पाए। यह गाडि़यां चार घंटे विलम्ब से उस दिन रवाना हो पाई। जब स्टेशन अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो उनके कक्ष मंे ताला लटकता पाया गया। मौजूदा स्टेशन मास्टर एएच सिद्दीकी ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से मना कर दिया। देर रात दोबारा पूंछे जाने पर उन्होने कहा कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com