Posted on 24 November 2012 by admin
ज्वाइण्ट कमिश्नर(कार्यपालक) वाणिज्यकर आगरा सम्भाग-बी आगरा ए0के0शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्देशित वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा समान्य दुर्घटना बीमा योजना के अन्र्तगत डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड-14 आगरा के अधीनस्थ फर्म सर्व श्री सागर माइका एण्ड बीडिंग सेन्टर, 20/12, नगला महादेव फ्रीगंज आगरा (टिन संख्या-09500110613 प्रभावी दिनांक 03-02-2010) के फर्म स्वामी मनीष कुमार (मृतक) की पत्नी रेखा देवी उत्तराधिकारी को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाणिज्यकर आगरा के निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर खण्ड-14 के अधीनस्थ अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियो के समक्ष चेक संख्या 057860,दिनांक 27-9-2012 रूपया 4 लाख दिनांक 18-10-2012 को प्रदान किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 November 2012 by admin
एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जन सामान्य में प्रचार प्रसार हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में विशाल जागरूकता अभियान रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना फेज प्प्प् संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्र्तगत विशेष रूप से सुसज्जित एक रेलगाड़ी 25 व 26 नवम्बर 2012 को प्लेटफार्म 6 आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आ रही हैं । रेड रिबन ट्रेन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक जनता के लिए निःशुल्क प्रर्दशनी हेतु उपलब्ध रहेगी।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस का उददेश्य अधिक से अधिक संख्या ग्रामीण तथा युवाओं को एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जागरूक करना हैं । रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना के अन्र्तगत जनपद मे 5 दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में एच0आई0वी0/एड्स के प्रचार प्रसार हेतु दो आई0ई0सी वैन चलायी जा रही है । प्रत्येक आई आई0ई0सी वैन में प्रशिािक्षत लोक कला दलो का एक समूह है जिसके द्वारा प्रत्येक दिन 4 लोक कला नाट्य प्रर्दशन किये जा रहे है तथा सायंकाल के समय आडियो-विजुअल की सहायता से चलत्रित एवं गीतो के रूप में ग्रामीण जन समुदाय को जानकारी प्रदान की जा रही हैं उन्होंने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस के 8 कोचेज है। जिसका उददेश्य जन समुदाय से जुड़े लोगों को संवेदनशील बनाना उनके द्वारा ली गयी जानकारी को जन सामान्य तक पहुचाना जिसके अन्र्तगत कोच 1 में प्रदर्शनी-एच0आई0वी0/एड्स कैस एवं किन वजहों से होता है। यह टच स्क्रीन और 3 डी माड्यूल्स के द्वारा बताया जायेगां, कोच 2 मे प्रदर्शनी एच0आई0वी0/एड्स के बारे मे जानकारी एवं क्या-क्या सावधानी एवं क्या-क्या करना चाहिए इसका इलाज क्या है। कोच 3 एच0आई0वी0/एड्स के बारे भा्रमक जानकारी को दूर करना। कोच 4 मे स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी एवं बचाव, छूत की बीमारी जैसे स्वाइन फलू टी0वी0 से कैसे बचे। ग्रामीण बच्चों को जो सुविधाये दी जा रही हेै । कोच 5 में युवा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, आशा, पुलिस परसन, मिलट्री परसन को 60-60 के बैचो में एच0आई0वी0/एड्स के बारे प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कोच 6 में प्रदर्शनी स्वास्थ्य सुविधाये एवं एच0आई0वी0/एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा 10 स्टाल लगायी जायेगी जिसमें टी0वी0, लेप्रोसी, विकलांक शिविर, रक्तदान शिविर, पी0एस0आई0, मलेरिया, यू0एच0आई0 एवं एन0आर0एच0एम0 जिसमे दो डाक्टर द्वारा निःशुल्क प्ररीक्षण , जिसके माध्यम से जन मानस को निःशुल्क सुविधाये प्रदान की जायेगी महावीर सिंह ने बताया कि मा0 शिव कुमार राठौर, राज्य मंत्री-लघु उद्योग निगम चेयरमैन, के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 November 2012 by admin
कृषक भाई कृषि को नई-नई तकनीक के साथ आगे बढ़ायें और साथ ही उद्यान एवं पशुपालन को भी बढ़ावा दे जिससे कि खेती को बहुपयोगी कर अधिकाधिक लाभ उठाये।
जिलाधिकारी अजय चैहान आज जी0आई0सी0 मैदान में तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि किसान को कृषि के साथ पशुपालन भी अवश्य करना चाहिए जिससे खेती का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके।
जिलाधिकारी ने किसानों से कहाकि कृषक भाई खेती की शुरुआत मृदा परीक्षण से करें। उन्होने कहा कि मिट्टी के अनुरुप फसल उगायेंगे तो फसल की पैदावार में अत्याधिक अन्तर आयेगा।उन्होने कहा कि इस प्रकार के कृषि मेलों से किसानो को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है और किसान भाई उन नई तकनीकियों का प्रयोग करके एक सफलतम किसान बन जाता है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है जिलाधिकारी ने उपस्थिित कृषि वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि मृदा परीक्षण के बारे में किसानो को अधिक से अधिक बताये, जिससे किसान भाई इसका बेहतर ढंग से प्रयोग में लाये । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों को खाद, बीज, पानी समय से मिलता रहे तो फसल की पैदावार भी अच्छी होगी। और इस किसान मेंले का उददेश्य तभी सफल होगा, जब किसान भाई विभिन्न जानकारियों को अपने निकटम किसानो से चर्चा करेगें।
उन्होेने मेले मे उपस्थित विभिन्न किसानों की समस्याओं का गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्या का निदान कर आज ही अवगत कराये। एग्रो क्लाइमेटिक जोन-4 के अन्तर्गत आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के तीन दिवसीय विराट कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, यू0पी0एग्रो, खाद्य प्रसंस्करण, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 बीज निगम, जैविक खेती, भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन, केन्द्रीय बकरी अनुसंधान, केनरा बैंक, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लघु सिचाई, स्वयं सहायत समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि तकनीकी प्रबन्धन (आत्मा), राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के आर्कषक स्टालों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त स्टालो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। यू0पी0एग्रो के स्टाल पर जिलाधिकारी ने एक कृषक श्री राधारमन यादव, निवासी रैपुराअहीर, ब्लाक अक्षनेरा को एक डीजल इंजन पम्प सेट प्रदान किया, जिसके अन्तर्गत कुल कीमत रू0 24925 में 10 हजार का अनुदान यू0पी0एग्रो द्वारा दिया गया जिसमें किसान को मात्र कृषक अंश के रूप में रूपया 14925/- की धनराशि अदा करनी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल रामआसरे संयुक्त निदेशक कृषि आर0पी0यादव0, सहित कृषि विभाग के समस्त अधिकारी गण, कृषि वैज्ञानिक, एवं आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के कृषक लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com