एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जन सामान्य में प्रचार प्रसार हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में विशाल जागरूकता अभियान रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना फेज प्प्प् संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्र्तगत विशेष रूप से सुसज्जित एक रेलगाड़ी 25 व 26 नवम्बर 2012 को प्लेटफार्म 6 आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आ रही हैं । रेड रिबन ट्रेन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक जनता के लिए निःशुल्क प्रर्दशनी हेतु उपलब्ध रहेगी।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस का उददेश्य अधिक से अधिक संख्या ग्रामीण तथा युवाओं को एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जागरूक करना हैं । रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना के अन्र्तगत जनपद मे 5 दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में एच0आई0वी0/एड्स के प्रचार प्रसार हेतु दो आई0ई0सी वैन चलायी जा रही है । प्रत्येक आई आई0ई0सी वैन में प्रशिािक्षत लोक कला दलो का एक समूह है जिसके द्वारा प्रत्येक दिन 4 लोक कला नाट्य प्रर्दशन किये जा रहे है तथा सायंकाल के समय आडियो-विजुअल की सहायता से चलत्रित एवं गीतो के रूप में ग्रामीण जन समुदाय को जानकारी प्रदान की जा रही हैं उन्होंने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस के 8 कोचेज है। जिसका उददेश्य जन समुदाय से जुड़े लोगों को संवेदनशील बनाना उनके द्वारा ली गयी जानकारी को जन सामान्य तक पहुचाना जिसके अन्र्तगत कोच 1 में प्रदर्शनी-एच0आई0वी0/एड्स कैस एवं किन वजहों से होता है। यह टच स्क्रीन और 3 डी माड्यूल्स के द्वारा बताया जायेगां, कोच 2 मे प्रदर्शनी एच0आई0वी0/एड्स के बारे मे जानकारी एवं क्या-क्या सावधानी एवं क्या-क्या करना चाहिए इसका इलाज क्या है। कोच 3 एच0आई0वी0/एड्स के बारे भा्रमक जानकारी को दूर करना। कोच 4 मे स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी एवं बचाव, छूत की बीमारी जैसे स्वाइन फलू टी0वी0 से कैसे बचे। ग्रामीण बच्चों को जो सुविधाये दी जा रही हेै । कोच 5 में युवा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, आशा, पुलिस परसन, मिलट्री परसन को 60-60 के बैचो में एच0आई0वी0/एड्स के बारे प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कोच 6 में प्रदर्शनी स्वास्थ्य सुविधाये एवं एच0आई0वी0/एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा 10 स्टाल लगायी जायेगी जिसमें टी0वी0, लेप्रोसी, विकलांक शिविर, रक्तदान शिविर, पी0एस0आई0, मलेरिया, यू0एच0आई0 एवं एन0आर0एच0एम0 जिसमे दो डाक्टर द्वारा निःशुल्क प्ररीक्षण , जिसके माध्यम से जन मानस को निःशुल्क सुविधाये प्रदान की जायेगी महावीर सिंह ने बताया कि मा0 शिव कुमार राठौर, राज्य मंत्री-लघु उद्योग निगम चेयरमैन, के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com