Categorized | आगरा

कृषि में नई-नई तकनीक प्रयोग में लायें, साथ ही उद्यान एवं पशुपालन को भी बढ़ावा दें, किसान मृदा परीक्षण अवश्य करायें- जिलाधिकारी

Posted on 24 November 2012 by admin

कृषक भाई कृषि को नई-नई तकनीक के साथ आगे बढ़ायें और साथ ही उद्यान एवं पशुपालन को भी बढ़ावा दे जिससे कि खेती को बहुपयोगी कर अधिकाधिक लाभ उठाये।
जिलाधिकारी अजय चैहान आज जी0आई0सी0 मैदान में तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि किसान को कृषि के साथ पशुपालन भी अवश्य करना चाहिए जिससे खेती का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके।
जिलाधिकारी ने किसानों से कहाकि कृषक भाई खेती की शुरुआत मृदा परीक्षण से करें। उन्होने कहा कि मिट्टी के अनुरुप फसल उगायेंगे तो फसल की पैदावार में अत्याधिक अन्तर आयेगा।उन्होने कहा कि इस प्रकार के कृषि मेलों से किसानो को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है और किसान भाई उन नई तकनीकियों का प्रयोग करके एक सफलतम किसान बन जाता है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है जिलाधिकारी ने उपस्थिित कृषि वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि मृदा परीक्षण के बारे में किसानो को अधिक से अधिक बताये, जिससे किसान भाई इसका  बेहतर ढंग से प्रयोग में लाये । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों को खाद, बीज, पानी समय से मिलता रहे तो फसल की पैदावार भी अच्छी होगी। और इस किसान मेंले का उददेश्य तभी सफल होगा, जब किसान भाई विभिन्न जानकारियों को अपने निकटम किसानो से चर्चा करेगें।
उन्होेने मेले मे उपस्थित विभिन्न किसानों की समस्याओं का गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्या का निदान कर आज ही अवगत कराये। एग्रो क्लाइमेटिक जोन-4 के अन्तर्गत आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के तीन दिवसीय विराट कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, यू0पी0एग्रो, खाद्य प्रसंस्करण, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 बीज निगम, जैविक खेती, भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन, केन्द्रीय बकरी अनुसंधान, केनरा बैंक, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लघु सिचाई, स्वयं सहायत समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि तकनीकी प्रबन्धन (आत्मा), राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के आर्कषक स्टालों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त स्टालो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। यू0पी0एग्रो के स्टाल पर जिलाधिकारी ने एक कृषक श्री राधारमन यादव, निवासी रैपुराअहीर, ब्लाक अक्षनेरा को एक डीजल इंजन पम्प सेट प्रदान किया, जिसके अन्तर्गत कुल कीमत रू0 24925 में 10 हजार का अनुदान यू0पी0एग्रो द्वारा दिया गया जिसमें किसान को मात्र कृषक अंश के रूप में रूपया 14925/- की धनराशि अदा करनी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल रामआसरे संयुक्त निदेशक कृषि आर0पी0यादव0, सहित कृषि विभाग के समस्त अधिकारी गण, कृषि वैज्ञानिक, एवं आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के कृषक लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in