Archive | November 21st, 2012

दोहरी हत्या का एक अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 21 November 2012 by admin

थाना सोनौली पर श्री बेंती यादव, निवासी ग्राम शेखफरेंदा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज ने सूचना दी कि इनके रिश्तेदार अर्जुन  एवं भरत यादव पुत्रगण वासुदेव यादव, निवासी ग्राम शेखफरेंदा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज जो नेपाल से घर लौट रहे थे। गांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर उन्हीं के गांव के सत्तार आदि 12 लोगों ने गोली मारकर उक्त दोनों की हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना सोनौली पर अभियोग पंजीकृत कर तत्परता से कार्यवाही करते हुये नामजद अभियुक्तों में से जफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 चोर/लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया 20510 रूपये नकद, सिम कार्ड, रिचार्ज कूपन बरामद

Posted on 21 November 2012 by admin

थाना छपरौली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम तिलवाडा की रजवाहे की पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों 1. पवन त्यागी निवासी ग्राम ओढापुर चैबली थाना छपरौली जिला बागपत 2. गिरीष उर्फ छोटू निवासी हरीराजपुर थाना सडपुरा जिला एटा हालपता निवासी ग्राम व थाना दोघट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अग्नेयास्त्र व लूट के 20510 रूपये नकद, सिम कार्ड, रिचार्ज कूपन व अन्य व्यक्तियों की आई0डी0 बरामद हुयी।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने कई लूट/चोरी की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना छपरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुठभेड़ के उपरान्त 04 अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे/चोर गिरफ्तार चोरी/लूट से संबंधित 06 लग्जरी गाडि़यां बरामद

Posted on 21 November 2012 by admin

थाना बिसरख पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गौर सिटी के पास से मुठभेड़ के उपरान्त 04 अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरों                  1.मो0शाहिद, निवासी मुस्लिम मोहल्ला, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर,        2.आस मोहम्मद, निवासी ग्राम चन्देरू, थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर        3.मनोज उर्फ बाबा, निवासी ग्राम पल्लूपुरा, थाना रघूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर व    4.शकील, निवासी गली नं0-7, राजीव कालोनी, थाना साहिबाबाद, जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी की 03 सैन्ट्रो कार, 01 बुलेरो, 02 मारूति कार व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो माल लदे वाहनों के ड्राईवरों को बन्धक बनाकर उन्हें किसी सूनसान स्थान पर छोड़कर ट्रक के माल को कबाडि़यों को बेंचकर ट्रक को खाली जगह पर छोड़ देता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानों पर लगभग एक दर्जन आपराधिक अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यातायात माह के प्रथम सप्ताह में चलाये गये अभियान में 59,47,550 रूपये शमन शुल्क वसूल किये गये

Posted on 21 November 2012 by admin

श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगे हूटर/सायरन/प्रेशर हार्न/लाल-नीली बत्ती को उतरवाना तथा चालान, वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी फिल्मों को हटवाने, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के पेपर्स की चेकिंग किये जाने तथा यातायात नियमों/संकेतों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुुसार चालान किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0के0डी0 द्विवेदी, अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, यातायात, उ0प्र0 द्वारा  यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम सप्ताह में चलाये गये अभियान के आशाजनक परिणाम प्राप्त हुये हैं।
प्रदेश में वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगी लाल व नीली फ्लैसर बत्ती के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 240 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। जिसमें सबसे अधिक बरेली परिक्षेत्र में 40 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। इसी प्रकार वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे 525 हूटर हटाये गये जिनमें सबसे अधिक सहारनपुर परिक्षेत्र में 84 हूटर हटाये गये। वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे साइरन प्रेसर हार्न के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1950 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये जिनमें मेरठ परिक्षेत्र में 302 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये। वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी 2981 फिल्में हटायी गयीं। जिनमें सर्वाधिक 773 फिल्में मेरठ परिक्षेत्र में हटायी गयी।
बिना डी0एल0 के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13231 चालान किये गये। जिसमें सबसे अधिक मामले लखनऊ परिक्षेत्र में 2101 चालान किये गये। बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5576 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सर्वाधिक मामले 944 लखनऊ परिक्षेत्र के हैं। इसी प्रकार यातायात नियमों/संकेतों का उल्लंघन करने वाले 26340 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सबसे अधिक मामले 5203 मेरठ परिक्षेत्र के हैं।
इस दौरान चालान किये गये वाहनों से 59,47,550 रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये। जिसमें सबसे अधिक धनराशि 6,77,900 रूपये आगरा परिक्षेत्र से शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पर्यटन स्थलों को चार लेन सड़कों से जोड़ा जाय -आलोक रंजन

Posted on 21 November 2012 by admin

प्रदेष के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेष के ग्रामीण इलाकों में राजस्थान की तर्ज पर हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा विदेषी पर्यटकों को आकर्षित किया जाये, जिससे राजस्व की प्राप्ति एवं रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, अतः पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर विकसित की जाये।
कृषि उत्पादन आयुक्त पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देंष दिये है कि राजस्व विभाग से परामर्ष कर हेरिटेज सम्पत्तियों को अधिग्रहीत करके वहाॅं पर्यटन की अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जायें। पर्यटकों के लिए सुगम आवागमन, होटल, रिसार्ट्स तथा सुरक्षा मानकों को पी0 पी0 पी0 माॅडल पर प्रोत्साहित किया जाये, जिससे पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेष में बुद्ध सर्किट, वाइल्ड-लाइफ, धार्मिक पर्यटन से संबंधित क्षेत्र है, जिन्हें चार लेन मार्गों से जोड़ा जाये और पर्यटन स्थलों में चैबीस घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाय, उन्होंने पावर ग्रिड से विद्युत उपलब्धता न होने पर पर्यटक स्थलों पर जनरेटर से विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देंष दिये। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र फीडर की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि आपूर्ति के लिए निर्धारित घण्टों में स्थानीय कारणों से विद्युत उपलब्धता भंग न हो। उन्होंने लखनऊ के आस-पास के पर्यटन स्थलों को महत्वपूर्ण मानते हुए विकसित करने के निर्देंष दिये है तथा राज्य सरकार से हर संभव मद्द दिलाने का आष्वासन भी दिया है।
बैठक में सचिव, पर्यटन विभाग श्री मनोज कुमार सिंह, विषेष सचिव, पर्यटन श्री आर0 पी0 गोस्वामी, विष्व बैंक का प्रतिनिधिमण्डल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in