उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राणि उद्यान लखनऊ एवं कानपुर के आधुनिकीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा गोरखपुर में नवनिर्मित प्राणि उद्यान को समय से पूरा करने के निर्णय लिया है।
यह जानकारी आज यहाँ नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डाॅ0 शिव प्रताप यादव ने जन्तु उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक करते हुये दी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में नवनिर्मित प्राणि उद्यान के कार्यों में तेजी लाये जाने की आवश्यकता है साथ ही गोरखपुर स्थित रामगढ़ तालाब के पास बन रहे गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य भी समय से पूरा किया जाये। उन्हांेने गोरखपुर प्राणि उद्यान के निर्माण में आ रही कठिनाई के निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं की संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि यह कमेटी 15 दिनों के अन्दर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी।
श्री यादव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पक्षी बिहार नवाबगंज उन्नाव, पार्वती आरगा गोण्डा, सीताद्वार श्रावस्ती, वीरपुर वन विश्राम गृह पचपेड़वा बलरामपुर एवं सुहेलवा वन प्रभाग बलरामपुर के उच्चीकरण का कार्य भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में मरम्मत के कार्यों तथा इटावा में बनने वाले लायन सफारी के कार्यों में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के 5 माह अवशेष रह गये हैं इसलिये अधिकारी कार्यों में तेजी लायें और टीम भावना से कार्य करें। कार्यों में शिथिलता किसी तरह से क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री प्रवीन कुमार, सचिव वन श्री पवन कुमार, प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना, निदेशक प्राणि उद्यान लखनऊ श्रीमती रेणु सिंह, निदेशक प्राणि उद्यान कानपुर श्री प्रवीन राव तथा डी0एफ0ओ0 लखनऊ श्री एस0सी0 यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com