Posted on 02 October 2012 by admin
गांधी जयन्ती के अवसर पर मानव आदर्श सेवा समिति चारबाग एवं जिला शतरंज खेल एशोसिएशन के तत्वावधान में चल रही अन्तर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता दिनांक 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक कैपिटल सेन्टर हाल हजरतगंज में सम्पन्न हुई।
इसमे कुल 17 टीमों ने भाग लिय जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना ने 9 अंक बनाकर प्रतियोगिता जीती। व रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 ने 8 अंक बनाकर द्वितीय व देहली पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर ने भी 8 अंक बनाकर भूकोल्स के आधार पर तृतीय रहे। व बोर्ड प्राईज विनर में प्रथम बोर्ड पर रजत तिवारी, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14 इन्दिरा नगर 4 अंक, सुन्दरम् पाण्डेय, बी.एस.एन.बी. इण्टर कालेज चारबाग, 4.5 अंक, गोविन्दम् पाल, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर व अभिषेक जिज्ञासु लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर चतुर्थ बोर्ड पर विजयी रहे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण माननीय श्रीमती अंजली जी ने किया। जिसमें चीफ आर्बिटर हिमेश कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। अन्त में दिलीप शुक्ला आयोजक सचिव ने आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिमा में समापन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 October 2012 by admin
स्पेन्सर्स रिटेल में आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं के लिए शनिवार को बेहद उत्साहजनक दिन था। ’’रेडिकल राइस’’ के साथ आयोजित स्पेन्सर्स के ग्राहकों के लिए जून 2012 में 72 घण्टे का डिलाइट प्रोमों आयोजित किया गया था।
इस लकी ड्रा के कुुुुुल 7 विजेता घोषित किये गये जिन्हें 4 रेफ्रीजरेटर, 2 एलसीडी टीवी और आॅल्टो कार का बडा ईनाम मिला। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
1. प्रतिपल बम्राह (आॅल्टो कार)
2. मनु मेनान (एलसीडी टीवी)
3. रीतू वर्मा (एलसीडी टीवी)
4. दीपक बनका (रेफ्रीजरेटर)
5. फ्रैन्सिस पाउल (रेफ्रीजरेटर)
6. कमल गुप्ता (रेफ्रीजरेटर)
7. पशु राम पाल (रेफ्रीजरेटर)
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के बारे में
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड 9000 करोड आरपी के संजीव गोएनका ग्रुप का हिस्सा है। यह एक मल्टी फाॅर्मेट फूड फस्र्ट विके्रता है जो ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदान कराता है। स्पेन्सर्स रिटेल के करीब 220 स्टोर हैं जिसमेें 45 शहरों में फैले हुए 30 बडे फाॅर्मेट स्टोर शामिल हैं। जिनमें 6000 से भी ज्यादा अनुभवी कार्यकर्ता काम करते हैं जो ग्राहकों की जरुरतों पर खास ध्यान देने के लिए प्रशिक्षित किए गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 October 2012 by admin
गांधी जी और शास्त्री जी के विचार और बातें आज के समय में भी उतने ही लाभदायक और सार्थक है जितने उनके समय में थे। इन दोनो महापुरुषों द्वारा बताई
गई बातों को अपने जीवन में ढ़ाल कर देश का भविष्य सुधारा जा सकता जैसे इन्होंने अपने समय में देश को सुधारा था। यह बातेगं भारतीय संवैधानिक पार्टी
के राष्टï्रीय अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने यहां कार्यालय पर आयोजित गांधी जी और शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संघ्या पर आयोजित श्रद्घांजलि सभा में
कहीं। उन्होने कहा कि आज देश की स्थिति राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक रुप से उतनी मजबूत नहीं जितनी आजाद भारत की होनी चाहिए थी। उन्होने वहां उपस्थित लोगो से गांधी जी व शास्त्री जी के आर्दशों पर चल देश की उन्नति में भागीदार बनने की बात कहीं। इस श्रंद्घाजलि सभा में इन दोनो महापुरुषों के चित्रों पर माला डाल सभी ने अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किये। इस श्रद्घांजलि सभा में महासचिव सुभाष सिंह, राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र साही, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ यू. के. कश्यप, अल्पसं यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष यासीर जमाल सिददीकी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुडिय़ा सिंह, राष्टï्रीय सचिव कस्ट्रीना जॉन, जिला अध्यक्ष अजना सिंह, कानपुर महिला जिलाध्यक्ष गीता सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी सीमा सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com