Posted on 26 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव को लेकर आहूत की गई क्षेत्रीय बैठकों के क्रम मे कल 26 अगस्त को गोरखपुर क्षेत्र की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान तथा प्रदेश के चुनाव अधिकारी स्वतंत्र देव सिंह मार्ग दर्शन करेगंे। इसी तरह 27 अगस्त को पश्चिम क्षेत्र की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई, राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख डा0 राधामोहन सिंह तथा प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान प्रमुख रूप से भाग लेंगे।
27 अगस्त को ब्रज क्षेत्र की बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन तथा प्रदेश के चुनाव अधिकारी श्री स्वतंत्र देव सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2012 by admin
सहायक निदेशक सेवा योजना ने बताया है कि उ0प्र0 बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के अन्तर्गत संशोधित नियमानुसार वे अभ्यर्थी पात्र हैं जो उ0प्र0 के निवासी हों, हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हों, उनके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 36000/- या उससे कम हो। 01 अप्रैल, 2012 को 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हों तथा सेवायोजन कार्यालय में 31 अगस्त, 2012 तक पंजीकृत हों। आवेदन- पत्रके साथ हाईस्कूल का अंक-पत्र तहसील से जारी सामान्य निवास प्रमाण-पत्र, तहसील से जारी आवेदक के परिवार का आय प्रमाण-पत्र (परिवार का तात्पर्य आवेदक स्वयं तथा विवाहित होने दशा में पति या पत्नी जो लागू हो व बच्चों से है।) तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन प्रपत्र (एक्स-10) की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन का अनुसूचित बैंक की कोर बैकिंग सेवा शाखा में बचत खाता होना चाहिए। आवेदन पत्र में नाम व पता हिन्दी व अंग्रेजी में साफ-साफ भरें तथा बैंक विवरण शाखा प्रबन्धक द्वारा प्रमाणित करावें।
उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र जमा करते समय सभी मूल अभिलेख साथ लायें और संलग्नकों की जांच कराने के उपरान्त आवेदन पत्र जमा करके रसीद प्राप्त करें। आवेदन-पत्र उसी जिले के सेवायोजन कार्यालय में जमा होगा, जिस जिले के सेवायोजन कार्यालय मे वह पंजीकृत है। आवेदक का खाता भी उसी जनपद में होना चाहिए।
सहायक निदेशक ने बताया कि आवेदन-पत्र जमा कराने की कोई अन्तिम तिथि निर्धारित नहीें है। स्वीकृत होने की दशा में भत्ता आवेदन-जमा करने के अगले माह से देय होगा। कोई असुविधा होने पर सहायक निदेशक सेवायोजन से सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com