Archive | July 7th, 2012

गोली मर कर हत्या

Posted on 07 July 2012 by admin

जिले में अडिनेंस फैक्ट्री  में कार्यरत व मुरादाबाद नगर कालोनो में रहने वाले अजय कुमार त्यागी क्रिकेट खेल कर घर वापस आ रहे थे उसी समय अज्ञात बदमाशो  ने उनकी गोली मर कर हत्या कर दी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देवर ने भाभी को गोली मारी, मौत

Posted on 07 July 2012 by admin

सम्पत्ति के विवाद को लेकर देवर ने अपनी ही भाभी को गोली मार दी।
बुलन्द शहर के अग्रवाल खुर्जाग्राम थाना क्षेत्र में ताहीरा नामक महिला पति की मौत के बाद तीन बच्चों के साथ रह रही थी पति की मौत के बाद सात बीघा जमीन पर देवरो की नजर थी जिसके चलते आज सुबह देवरों में ताहीरा की हत्या कर दी पुलिस ने एक देवर को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरा देवर फरार हो गया है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.एफ जवान ने पिता और भाई की गोली मारकर की हत्या।

Posted on 07 July 2012 by admin

प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल में बी.एस.एफ में तैनात जवान प्रवीण कुमार उर्फ बिटटू ने अपने ही पिता व भाई की पत्नी के नाम लाइसेन्सी बंदूक से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक-बस में भिड़त तीन कावेरियों की मौत, सात घायल

Posted on 07 July 2012 by admin

सावन माह के पर्व पर तीर्थ यात्रा को जा रही कॉवरियें से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस की छत पर बैठे तीन कॉवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा सात अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रसंस्करण उद्योग को प्रदेश में मिलेगा बढावा

Posted on 07 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्योग के महत्त्व को देखते हुए उधमिता विकाश संस्था लखनऊ द्वारा विभिन्न ओधोगिक संगठनों के सहयोग से एक दो दिवसीय संगोष्ठी एवं तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन गोमतीनगर स्थित इन्द्रगंधी प्रतिष्ठान में किया गया संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का सुभारम्भ लधु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भगवत शरण  गंगवार के किया आयोजित संगोष्ठी के सुभारम्भ अवसर पर राज्यमंत्री भगवत शरण गंगवार ने अपने संबोधन में प्रदेश में लधु उद्योग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया श्री गंगवार ने कहा की इस तरह के आयोजनों से देश एवं विदेश में भारतीय वस्तुओ के निर्यात के सम्बन्ध में काफी महत्वपर्ण जानकारी प्राप्त होती है राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सरकार आज परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजना बना रही है जिसकी घोषणा शीध्र की जायगी उन्होंने कहा की विदेशो में प्रसस्करण का कार्य बहुत बड़ी तादात में होता है जब की भारत में बहुत ही नाम मात्र का श्री गंगवार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की विदेशो को निर्यात होने वाले फलो एवं सब्जियों का प्रसस्करण मानक के अनरूप नहीं हो पता उधामिता विकास उत्तर  प्रदेश  के निदेशक डी पी सिंह ने कहा की प्रदेश के अन्दर ३० से ४० फीसदी तक सब्जिया उपभोक्ता तक नहीं पहुचने से पहले ही सड़ जाती है यह सब उचित प्रसस्करण विधि के आभाव के चलते ऐसा होता है संगोष्ठी में उध्मिता विकास संस्था लखनऊ प्रोधोगिकी विकास बोर्ड एवं खाद प्रसस्करण  भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्रमंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय लधुउद्योग लिमिटेड राष्ट्रीय क्रषि एवं ग्रामीण विकास बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक समेत कई ओधोगिक प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दवा की कीमतों में हो रही लूट को रोके भारत सरकार

Posted on 07 July 2012 by admin

दवा कंपनियों द्वारा वसूले गये मुनाफे की चर्चा कोई नई बात नहीं है। लागत के दस गुने मूल्य में भारत जैसे देश में दवा मरीजों के हाथ पहुँचती है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने भारत सरकार के रसायन व स्वास्थ्य दोनों मंत्रालयों से दवाओं की अनियन्त्रित कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

गोपाल अग्रवाल के अनुसार कुछ दवा निर्माता तो इतने बेखौफ हो गये हैं कि नियन्त्रित दवाओं पर भी मुनाफा वसूली में समभाव को पीछे छोड़ गये हैं। उदाहरण देकर गोपाल अग्रवाल ने बताया कि 5 प्रतिशत सान्द्रता वाली ग्लूकोज की 500 मिलीलीटर की बोतल बाजार में 24 से 25 रूपये के बीच मिल जाती है परन्तु बेस्टर कंपनी इसे 69 रूपये में बेच रही है। नार्मल सेलाइन की 100 मिली लीटर की बोतल का सामान्य मूल्य 14 रूपये है तो बेस्टर कंपनी इसे 69 रूपये में बेच रही है। कीटाणु रोधक सिप्रोफ्लॉक्सासिन कीकी 100 मिली लीटर की बेातल 17 रूपये से कम पर मिल रही है परन्तु सिप्ला की इसी बोतल का मूल्य 55 रूपये है। एक अन्य कीटाणु रोधक  नॉरफ्लॉक्सासिन की 400 मिलीग्राम की 10 गोली का पैक 10 रूपये तक है परन्तु सिप्ला इसे 48 रूपये में बेच रही है।

सपा नेता ने कहा कि साठ के दशक में डॉ० राममनोहर लोहिया ने  दवाओं पर भारी मुनाफा वसूली का संसद में विरोध करते हुए कहा था कि लागत व बिक्री का अनुपात तय किया जाये। डॉ० लोहिया ने बिक्री मूल्य को लागत का डयोढ़ा करने की मांग की थी अर्थात एक रूपये की लागत वाली दवा मरीज को एक रूपया पचास पैसे में मिल जानी चाहिए। आज इसे दो गुना तक माना जा सकता है अर्थात एक रूपये की दवा मरीज के हाथ में दो रूपये से अधिक न हो परन्तु अभी यह अन्तर दस गुना चल रहा है जिसे केन्द्र सरकार को तुरन्त संज्ञान में लेना चाहिए। व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष ने दवा कंपनियों द्वारा अश्लील विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग करते हुए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को लिखा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in