उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्योग के महत्त्व को देखते हुए उधमिता विकाश संस्था लखनऊ द्वारा विभिन्न ओधोगिक संगठनों के सहयोग से एक दो दिवसीय संगोष्ठी एवं तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन गोमतीनगर स्थित इन्द्रगंधी प्रतिष्ठान में किया गया संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का सुभारम्भ लधु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भगवत शरण गंगवार के किया आयोजित संगोष्ठी के सुभारम्भ अवसर पर राज्यमंत्री भगवत शरण गंगवार ने अपने संबोधन में प्रदेश में लधु उद्योग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया श्री गंगवार ने कहा की इस तरह के आयोजनों से देश एवं विदेश में भारतीय वस्तुओ के निर्यात के सम्बन्ध में काफी महत्वपर्ण जानकारी प्राप्त होती है राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सरकार आज परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजना बना रही है जिसकी घोषणा शीध्र की जायगी उन्होंने कहा की विदेशो में प्रसस्करण का कार्य बहुत बड़ी तादात में होता है जब की भारत में बहुत ही नाम मात्र का श्री गंगवार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की विदेशो को निर्यात होने वाले फलो एवं सब्जियों का प्रसस्करण मानक के अनरूप नहीं हो पता उधामिता विकास उत्तर प्रदेश के निदेशक डी पी सिंह ने कहा की प्रदेश के अन्दर ३० से ४० फीसदी तक सब्जिया उपभोक्ता तक नहीं पहुचने से पहले ही सड़ जाती है यह सब उचित प्रसस्करण विधि के आभाव के चलते ऐसा होता है संगोष्ठी में उध्मिता विकास संस्था लखनऊ प्रोधोगिकी विकास बोर्ड एवं खाद प्रसस्करण भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्रमंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय लधुउद्योग लिमिटेड राष्ट्रीय क्रषि एवं ग्रामीण विकास बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक समेत कई ओधोगिक प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com