Archive | April 7th, 2012

अम्बेड़कर गावों में बन गयी बालू रेत से आर.सी.सी की सड़कें

Posted on 07 April 2012 by admin

ऽ    मामला विकास खण्ड भदैंया के गांव मुरारपुर का

अम्बेडकर गावांे के विकास मंे सामने आने वाले आकड़े झूठें है और दावा किताबी है। जिले के अम्बेडकर गावों की तस्बीर पर सटीक बैठ रही है। अम्बेडकर गावों के विकास के लिये मायावती सरकार ने अरबो रूपये के बजट दिये, अम्बेडकर गावों को पूर्ण संतृप्त करने की गरज से ही मायावती सरकार ने उन अम्बेड़कर गावों को चयनित किया जो 1995 में पहली बार मायावती सरकार बनने पर चयनित हुये थे। वैसे तो जिले मंे 19 अम्बेड़कर गावं है जिसमें से विकास खण्ड़ भदैंया के अन्तर्गत अम्बेड़कर गावं मुरारपुर है।
गौरतलब हो कि अम्बेड़कर गावं मुरारपुर में 53 महामाया आवास , 44 इन्दिरा आवास, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा से निर्मित आर.सी.सी. सड़क तथा लो.नि.विभाग के खण्ड 3 द्वारा बनाया गया सम्पर्क मार्ग है। कहने को यह सब बन गया है सरकारी फाइलों मे अम्बेड़कर गावं मुरारपुर संतृप्त हो गया है। परन्तु अम्बेड़कर गावं मुरारपुर मौजूदा रिकार्ड के मुताबिक 4 करोड़ रूपये खर्च करने के बाद भी उजड़ा-उजड़ा है। यहां यह बताना समीचीन होगा कि अम्बेडकर गावं मुरारपुर वर्ष 1995 में पहली बार अम्बेडकर गाव के रूप मे चयनित हुआ था, उस समय भी पूर्ण विकास का दावा किया गया था। अम्बेडकर गावं मुरारपुर के ग्राम पंचायत प्रधान रबीन्द्र यादव ने बताया कि मेरी ग्राम पंचायत में विना तारकेाल के पक्का सम्पर्क मार्ग बना दिया गया जो हनुमानगंज,सम्भूगंज मार्ग से 500 मीटर बनना था। विना तारकेाल, विना पूरी गिट्टी डाले उसी गांव के ग्रामीण बसन्त लाल, पूरनचन्द्र, रामू, दयाराम, संभालू आदि ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग इसके पहले क्षेत्र पंचायत भदैंया से 800 मीटर बन चुका था। ठेकेदार ने उसी पर कुछ बडी गिट्टी ड़ालकर बिना रोलर से दबाए पुनः छोटी गिटटी डालकर सम्पर्क मार्ग बना दिया। उन ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत अधिकारियों से की गयी थी् ! सी.डी.ओ को भी लिखा था कि ठेकेदार विना तारकेाल की पक्की सड़क बना कर फरार हो गया। उस पर सी0डी0ओ0 सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम अधिकारियों की टीम जांच में भेज रहे है। परन्तु आज तक जांच नही हुई,सी.डी.ओ सुनील कुमार श्रीवास्तव को बार-बार शिकायत करने के बाद कुछ कमी आये और उस सड़क पर कहीं कहीं ‘‘ चकती,, तारकेाल लगाकर चले गये सम्पर्क मार्ग टूट चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव मंे बालू के रेते से आर.सी.सी. सड़क बन रही है। इन्दिरा आवास एंव शौंचालय मंे दरवाजे तक नही लगे है ! के.सी.ड्रेन अधूरी है। पूरे गांव में बालू से बनी नालियां टूट गयी है। गन्दगी का तो पूछों मत ! पूरा गांव गन्दगी से भरा पडा है।  यह पूछनें पर कि क्या सफाई कर्मी नही आते ?  इस पर ग्रामीणो ने कहा कि सफाई कर्मी कभी कभार दिखाई तो देते है परन्तु प्रधान से मिलकर चले जाते है। गांव मंे इन्दिरा आवास, महामाया आवास, अधिकारियेां-कर्मचारियांे की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। कई इन्दिरा आवास एंव महामाया आवासों के छत तक नही पडी है। इसी गांव के दलित राजेश पुत्र मोती व  राम मिलन  का शौंचालय आज तक नही बना। दलित रामसुख धोबी पुत्र मोती, फक्कड,रंजीत, पुत्र मनोहर, शेखर, बग्गड़, जयपाल बनमनसा, इन सभी दलितों के आवासों पर छत नही लग पायी है। कारण पूछंने पर इन ग्रामणों ने कहा कि क्या करें आवास के लिये मिले रूपया में  आधी रकम तो ब्लाक वाले ले लिये ….. साहब छत कैसे पडेगी ? शौंचालय ऐसे बने है कि  कोई भी उस शौंचालय मे शौंच के लिये नही जा सकता। शौंचालय के लिये गढ़ढा सिर्फ एक फिट खोदा गया है जिस पर शौंचालय की सीट बैठा दी गयी है। सडे ईटों से शौंचालयों का निर्माण मात्र 200 ईंट या फिर 300 ईटों कर दिया गया है। ऊपर से इन शौंचालयों में दरवाजे एक भी नही लगे है। अव्वल तो इन शौचालयों पर छत नही पड़ी है टीन सेट लगा दिया गया है। दरवाजे के नाम पर जूट का बोरा परदा कर दिया गया है। अम्बेड़कर गावं मुरारपुर मंे हुये भ्रष्टाचार खेल के बारे में सी.डी.ओ. सुनील कुमार श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9454416195 पर फोन मिलाया गया तो घण्टी बजती रही परन्तु सीडीओ ने फोन उठाना उचित नही समझा। बैरहाल कुछ भी हुआ यहां अम्बेड़कर गांव के विकास के नाम पर करोड़ो को खेल हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिलीजुली सरकार होती तो बड़ा काम नहीं होता

Posted on 07 April 2012 by admin

6-04-bसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि चुनावों में जनता ने समाजवादी पार्टी को भारी समर्थन देकर बहुमत की सरकार बना दी है। मिलीजुली सरकार होती तो बड़ा काम नहीं होता। लेकिन अब जनता के काम आसानी से और व्यवस्थित ढंग से होगें। लेकिन अपनी सरकार को 6 माह में कुछ कर दिखाने का मौका तो दिया ही जाना चािहए। मंत्रियों से उम्मीद है कि वे अपने विभाग में कुछ असरदार काम जल्दी करेंगें।
मुलायम सिंह यादव आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा संगठन और सरकार की अपनी भूमिकाएं है। सन् 2012 में समाजवादी पार्टी की राज्य में सरकार बन गई। इसे काम करने दीजिए। हमें अब अगली लड़ाई सन् 2014 में लोकसभा की लड़नी हैं क्योंकि केन्द्र में हिस्सेदारी के बिना हम कमजोर रहेगें। इस चुनाव में हमें लोकसभा की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करना है। इस काम में हमें आपकेा मिलकर  लगना होगा।
श्री यादव ने कहा कि हमने वायदा किया था कि हम जनता के साथ रहेगें। गलत कार्यो पर नियंत्रण रखेगें। ऐसी व्यवस्था करेगें कि सभी के पत्रों के जवाब मिले। जिनके काम न हों उनको भी जवाब मिल जाए कि काम क्यों नहीं हो पा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं को तथा जनसामान्य को बार-बार दौड़कर राजधानी नहीं आना पड़ेगा। इससे उनके श्रम एवं धन की बचत भी होगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब लखनऊ में रूकने के बजाए अपने क्षेत्रों में जाएं और संगठन की मजबूती के लिए काम करें। यहां बने रहेगें तो संगठन का काम बाधित होगा। हमें अगली चुनौतियों से लड़ने और जीत के लिए खुद को मजबूत बनाना होगा। अगले चुनाव की अभी से तैयारी करनी है। क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क और पार्टी तथा सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देने का काम अभी से शुरू हो जाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन्या मिश्रा बनीं डाबर गुलाबरी विजेता

Posted on 07 April 2012 by admin

vanyaचंडीगढ की ’गुलाबरी रोज ग्लो’ वन्या मिश्रा ने 2011 का डाबर गुलाबरी मिस रोज खिताब जीता है। इस जीत से उन्हें पेन्टालून्स फेमिना मिस इंडिया 2012 के अंतिम 20 प्रतियोगियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जीत से उत्साहित वन्या ने कहा पेंटालून्स फेमिना मिस इंडिया में जाना मेरा सपना था और डाबर गुलाबरी ने इस सपने को सच करने में मेरी मदद की है। मैं सचमुच सातवें आसमान पर हूं। मेरा हमेशा ये मानना था कि विजेता होने के लिये प्रतिबद्धता और एकाग्रता जरुरी है। जब कोई अपने पर विश्वास करता है तो उसे कोई उंचाई पर जाने से रोक नहीं सकता। अब जबकि मैं यहां तक पहुंच गई हूं तो मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं विजेता बनूं।
5 फुट 8 इंच लंबी 19 वर्षीया वन्या ने 3 चरण में लंबी प्रक्रिया के बाद यह प्रतियोगिता जीती, इस दौरान उसकी सुंदरता और विद्वता को कडाई से परखा गया। वन्या इस प्रतियोगिता के लिए चंडीगढ से दिल्ली आॅडिशन्स के लिए आई जहां दिल्ली और उत्तर भारत के प्रतियोगियों के लिए आॅडिशन होना था। वन्या के आॅडिशन में चयन के बाद वह प्रतियोगिता में लगातार जीतती गई और डाबर गुलाबरी मिस ग्लो 2011 दिल्ली उत्तरी जोन प्रतियोगिता जीतने के कारण उन्हें फाइनल में जाने का मौका मिला और 50 हजार रु. का पुरस्कार तथा 1 वर्ष का माडलिंग कांट्रेक्ट भी मिला। वन्या ने 3 जोन के प्रतियोगियों से मुकाबला किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का निर्णय एक विशेष ज्यूरी ने किया जिसके प्रमुख क्रियेटिव डायरेक्टर मार्क राॅबिसन थे।
श्री संजय सिंघल मार्केटिंग प्रमुख ( स्किन केयर ) डाबर इंडिया लि. ने कहा हमें जो परिणाम मिले, हम उससे बहुत उत्साहित हैं। 6 महीने की लंबी प्रक्रिया के दौरान हमने 12 आत्मविश्वासी और प्रतिभाशाली लडकियों का चयन किया जो डाबर गुलाबरी की सुंदरता को प्रदर्शित करती हैं। हमें गर्व है कि इनमें से 2 लडकियों ने पेन्टालून्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहुंची। डाबर गुलाबरी ब्रांड सदैव से सौंदर्य से सम्बद्ध रहा है और यह भारत का एकमात्र ऐसा ब्रांड हैजो व्यक्तिगत देखरेख में अग्रणी है तथा जो गुलाब की कोमल और ताजगी भरी देखरेख देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टीे के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए

Posted on 07 April 2012 by admin

प्रदेश के सभी जनपदों तथा विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें केन्द्रीय, प्रदेश, जिला तथा स्थानीय स्तर के नेतागण भाग ले रहे हैं। स्थापना दिवस समारोह के इसी क्रम में लखनऊ महानगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुन्नेलाल धर्मशाला चैक लखनऊ में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद लाल जी टण्डन मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरान्त पार्टी कार्यकर्ताओं के भोज का भी आयोजन किया गया है। प्रातःकाल दीनदयाल स्मृतिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कार्यालय प्रभारी श्री भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रशान्त अरोड़ा, सहकार्यालय प्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, राजकुमार, रवीन्द्र सिंह चैहान, ने पं0 दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को श्री दीक्षित ने संबोधित किया।
इसी क्रम में इंदिरानगर के झूलेलाल भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ के निवर्तमान महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा वटवृक्ष की तरह फैल रही है। वरिष्ठ नेता एंव लखनऊ के निवर्तमान महापौर ने कहा कि हमें पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसे अटल बिहारी बाजपेई जैसे नेता ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सींच कर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में जातिवाद और मजहब के नाम पर मुस्लिम तुष्टीकरण की ओछी राजनीति कर क्षेत्रीय दल सत्ता पर काबिज हो गए हैं। लेकिन वे राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भाजपा के विकल्प नहीं हो सकते। इस अवसर पर 32 प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
डा0 शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आवाह्न किया कि वे मौजूदा परिस्थितियों का पूरी दृढ़ता के साथ डटकर मुकाबला करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे आगामी नगर निगम के चुनाव और उसके बाद लोकसभा के चुनाव में लगन व परिश्रम से भाजपा को अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा को विजयी बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, दिलीप श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, संजय सिंह राठौर, केसी जैन, परागीलाल, पार्षद अरूण तिवारी, रामकृष्ण यादव, गिरीश सिंह, राजेश सिंह गब्बर, सरोज कुमार, पीएन सिंह, नरेन्द्र देवड़ी, अवधेश मिश्र, रामकुमार वर्मा,  सहित कई अन्य पार्षद व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पं0 दीनदयाल जी के आदर्श और संदेशों पर चलकर ही हम भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में लाकर खड़ा कर सकते हैं

Posted on 07 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज अलीेगढ़ जनपद के अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री शाही आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जन्म स्थान ग्राम मड़ौली में हजारों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल जी के आदर्श और संदेशों पर चलकर ही हम भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में लाकर खड़ा कर सकते हैं। महापुरूषों के सिद्धान्तों और संदेशों को अंगीकार न करने का ही परिणाम केन्द्र की कांगे्रस सरकार में हो रहे निरन्तर घोटाले और पैदा हो रही अराजक स्थिति है। श्री शाही ने कहा कि यह बड़ी गंभीर बात है कि सत्ता में बैठे लोग युवाओं को पे्ररित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक और सामाजिक जीवन में कार्य कर रहे लोगों को आत्म चिंतन करने की नितान्त आवश्यकता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता और धन के लोभ से अलग रहकर ही समाज कार्य करने वाला व्यक्ति ही समाज के लिए आदर्श बनाता है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विद्रुप स्थिति है कि बहुत कम राजनैतिक कार्यकर्ता आज सत्ता और धन के लोभ का संबरण कर पा रहे हैं। उन्होंने  कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें राम भक्त हनुमान की भूमिका में नेतृत्व को निरन्तर जगाते रहना चाहिए। मड़ौली पहुंचने पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं तथा जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में विवेकानंद इंटर कालेज छर्रा में अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धान्तों और पे्ररक महापुरूषों की भूमिका से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त श्री शाही ग्राम खिरीरी मस्तीपुर में श्रीलक्ष्मी नारायण धाम में आयोजित कार्यक्रम में विकलांगों को वस्त्र एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी, पूर्व विधायक डा0 राम सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डा0मधु मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज प्रताप सिंह, रामकृपाल सिंह सहित जिला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित

Posted on 07 April 2012 by admin

जनपद एटा के निम्नलिखित पदाधिकारी/कार्यकर्ताओ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। रधुवीर सिंह पूर्व विधायक, लाखन ंिसह, पप्पू दिवाकर, प्रधान नरौरा,एटा यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बंद आरोपियों को जेल से छोड़े जाने के निर्णय का कड़ा विरोध

Posted on 07 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे ने उ0प्र0 सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में बंद आरोपियों को जेल से छोड़े जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा किसी भी निर्दोष को जेल में निरूद्ध किए जाने का कड़ा विरोध करती है परन्तु आतंकवाद जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों जैसे गंभीर आरोपों में जेल में निरूद्ध व्यक्तियों को छोड़े जाने से पहले सरकार को उनका न्यायिक परीक्षण कराकर उसके पश्चात ही कदम उठाना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल हैं। ऐसी स्थिति में यदि सरकार बिना न्यायालय प्रक्रिया के इन्हें छोड़ती है तो यह राष्ट्र द्रोही ताकतों को छूट देने जैसा होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि सपा यदि केवल अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने के लिए ही इन्हें छोड़ने जा रही है तो यह एक अत्यन्त गंभीर मसला है और इसे सुरक्षा बलों और प्रशासन का मनोबल प्रभावित होगा जिसके गंभीर परिणाम होंगे। भाजपा प्रवक्ता ने मांग किया है कि केन्द्र सरकार को राष्ट्रहित में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा अमरोहा में गोमांस की विक्री की दरों के फरमान जारी करने को अत्यन्त गंभीर बताते हुए कहा कि यह संविधान द्वारा मंत्रियों के दायित्वों का खुला उल्लंघन है और राज्यपाल को संज्ञान में लेकर उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर उन पर मुकदमा चालने की मांग की है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Chief Minister Akhilesh Yadav will inaugurate the International Children’s Film Festival of CMS

Posted on 07 April 2012 by admin

The youth icon of Uttar Pradesh, Chief Minister Mr Akhilesh Yadav will be inaugurating the fourth ‘Internatinal Children’s Film Festival (ICFF-2012)’ being organized by City Montessori School, on 10 April at 9.00 am at CMS Kanpur Road auditorium. On this occasion, Master Darsheel Safari, the famed child actor of popular film ‘Taare Zameen Par’ will also grace the event as special guest. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed. Mr Sharma said that CMS Films Division is organizing this nine-day 4th International Children’s Film Festival consecutively for the fourth year from 10 to 18 April 2012 at CMS Kanpur Road auditorium in which 252 the best educational films of 36 countries will be screened.
Mr Sharma informed that several film celebrities will be coming to Lucknow to add beauty and charm to this International Children’s Film Festival. Some of them are Master Darsheel Shafari, famous child actor of popular film ‘Taare Jameen Par’, child actor Amey Pandya, famous lyricist and Poet Mr Javed Akhtar, veteran Bollywood actor Mr Raza Murad, renowned singer Ms Usha Utthup, Playback singer Mr Babul Supriyo and actress Ms Vedita Pratap Singh, Vaishali Desai and Preeti Desai etc.  The best educative films of USA, Argentina, Italy, Greece, Germany, Bangladesh, Serbia, Taiwan, France, Turkey, Portugal, Netherlands, Bulgaria, Spain, Belgium, UK, Israel, Pakistan, Iran, Croatia, Estonia, Russia, Japan, Canada, China, Poland, UAE, Czech Republic, Nepal, Iceland, Hong Kong, Mexico, Ireland, Belarus, Hungary and India will be shown free of charge during the film festival. Besides this, the best films will be awarded the cash prize worth Rs. 10 lakhs for various categories besides their screening during the International Children’s Film Festival.
Mr Sharma informed that the International Children’s Film Festival is free of cost for one and all and children, youth, parents, guardians and teachers of all the schools of Lucknow are welcome and invited to see children’s films on ‘first come first serve’ basis. He explained that everyday, there will be two film shows for students, parents and teachers - first  show from 9.00 am  and second show from 12 noon.
Mr Sharma said that main aim of this International Children’s Film Festival is to develop moral, character building and spiritualistic qualities in children and youths through educative children’s films to make them ideal citizens. He opined that the audio-visual is the lively, easy and simple method to teach values to children and the last three year’s International Film Festival had been a great success. He hoped that this year’s event will also be an unforgettable success.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in