चंडीगढ की ’गुलाबरी रोज ग्लो’ वन्या मिश्रा ने 2011 का डाबर गुलाबरी मिस रोज खिताब जीता है। इस जीत से उन्हें पेन्टालून्स फेमिना मिस इंडिया 2012 के अंतिम 20 प्रतियोगियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जीत से उत्साहित वन्या ने कहा पेंटालून्स फेमिना मिस इंडिया में जाना मेरा सपना था और डाबर गुलाबरी ने इस सपने को सच करने में मेरी मदद की है। मैं सचमुच सातवें आसमान पर हूं। मेरा हमेशा ये मानना था कि विजेता होने के लिये प्रतिबद्धता और एकाग्रता जरुरी है। जब कोई अपने पर विश्वास करता है तो उसे कोई उंचाई पर जाने से रोक नहीं सकता। अब जबकि मैं यहां तक पहुंच गई हूं तो मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं विजेता बनूं।
5 फुट 8 इंच लंबी 19 वर्षीया वन्या ने 3 चरण में लंबी प्रक्रिया के बाद यह प्रतियोगिता जीती, इस दौरान उसकी सुंदरता और विद्वता को कडाई से परखा गया। वन्या इस प्रतियोगिता के लिए चंडीगढ से दिल्ली आॅडिशन्स के लिए आई जहां दिल्ली और उत्तर भारत के प्रतियोगियों के लिए आॅडिशन होना था। वन्या के आॅडिशन में चयन के बाद वह प्रतियोगिता में लगातार जीतती गई और डाबर गुलाबरी मिस ग्लो 2011 दिल्ली उत्तरी जोन प्रतियोगिता जीतने के कारण उन्हें फाइनल में जाने का मौका मिला और 50 हजार रु. का पुरस्कार तथा 1 वर्ष का माडलिंग कांट्रेक्ट भी मिला। वन्या ने 3 जोन के प्रतियोगियों से मुकाबला किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का निर्णय एक विशेष ज्यूरी ने किया जिसके प्रमुख क्रियेटिव डायरेक्टर मार्क राॅबिसन थे।
श्री संजय सिंघल मार्केटिंग प्रमुख ( स्किन केयर ) डाबर इंडिया लि. ने कहा हमें जो परिणाम मिले, हम उससे बहुत उत्साहित हैं। 6 महीने की लंबी प्रक्रिया के दौरान हमने 12 आत्मविश्वासी और प्रतिभाशाली लडकियों का चयन किया जो डाबर गुलाबरी की सुंदरता को प्रदर्शित करती हैं। हमें गर्व है कि इनमें से 2 लडकियों ने पेन्टालून्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहुंची। डाबर गुलाबरी ब्रांड सदैव से सौंदर्य से सम्बद्ध रहा है और यह भारत का एकमात्र ऐसा ब्रांड हैजो व्यक्तिगत देखरेख में अग्रणी है तथा जो गुलाब की कोमल और ताजगी भरी देखरेख देता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com