प्रदेश के सभी जनपदों तथा विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें केन्द्रीय, प्रदेश, जिला तथा स्थानीय स्तर के नेतागण भाग ले रहे हैं। स्थापना दिवस समारोह के इसी क्रम में लखनऊ महानगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुन्नेलाल धर्मशाला चैक लखनऊ में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद लाल जी टण्डन मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरान्त पार्टी कार्यकर्ताओं के भोज का भी आयोजन किया गया है। प्रातःकाल दीनदयाल स्मृतिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कार्यालय प्रभारी श्री भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रशान्त अरोड़ा, सहकार्यालय प्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, राजकुमार, रवीन्द्र सिंह चैहान, ने पं0 दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को श्री दीक्षित ने संबोधित किया।
इसी क्रम में इंदिरानगर के झूलेलाल भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ के निवर्तमान महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा वटवृक्ष की तरह फैल रही है। वरिष्ठ नेता एंव लखनऊ के निवर्तमान महापौर ने कहा कि हमें पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसे अटल बिहारी बाजपेई जैसे नेता ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सींच कर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में जातिवाद और मजहब के नाम पर मुस्लिम तुष्टीकरण की ओछी राजनीति कर क्षेत्रीय दल सत्ता पर काबिज हो गए हैं। लेकिन वे राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भाजपा के विकल्प नहीं हो सकते। इस अवसर पर 32 प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
डा0 शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आवाह्न किया कि वे मौजूदा परिस्थितियों का पूरी दृढ़ता के साथ डटकर मुकाबला करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे आगामी नगर निगम के चुनाव और उसके बाद लोकसभा के चुनाव में लगन व परिश्रम से भाजपा को अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा को विजयी बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, दिलीप श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, संजय सिंह राठौर, केसी जैन, परागीलाल, पार्षद अरूण तिवारी, रामकृष्ण यादव, गिरीश सिंह, राजेश सिंह गब्बर, सरोज कुमार, पीएन सिंह, नरेन्द्र देवड़ी, अवधेश मिश्र, रामकुमार वर्मा, सहित कई अन्य पार्षद व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com