भारतीय जनता पार्टीे ने उ0प्र0 सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में बंद आरोपियों को जेल से छोड़े जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा किसी भी निर्दोष को जेल में निरूद्ध किए जाने का कड़ा विरोध करती है परन्तु आतंकवाद जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों जैसे गंभीर आरोपों में जेल में निरूद्ध व्यक्तियों को छोड़े जाने से पहले सरकार को उनका न्यायिक परीक्षण कराकर उसके पश्चात ही कदम उठाना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल हैं। ऐसी स्थिति में यदि सरकार बिना न्यायालय प्रक्रिया के इन्हें छोड़ती है तो यह राष्ट्र द्रोही ताकतों को छूट देने जैसा होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि सपा यदि केवल अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने के लिए ही इन्हें छोड़ने जा रही है तो यह एक अत्यन्त गंभीर मसला है और इसे सुरक्षा बलों और प्रशासन का मनोबल प्रभावित होगा जिसके गंभीर परिणाम होंगे। भाजपा प्रवक्ता ने मांग किया है कि केन्द्र सरकार को राष्ट्रहित में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा अमरोहा में गोमांस की विक्री की दरों के फरमान जारी करने को अत्यन्त गंभीर बताते हुए कहा कि यह संविधान द्वारा मंत्रियों के दायित्वों का खुला उल्लंघन है और राज्यपाल को संज्ञान में लेकर उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर उन पर मुकदमा चालने की मांग की है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com