Archive | April, 2012

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनता दर्शन के प्रत्येक प्रकरण पर राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जायेगी

Posted on 19 April 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आज यहां सम्पन्न जनता दर्शन में बड़ी तादाद में लोगों ने पहुंचकर उन्हें अपने दुःख-दर्द और समस्याओं की जानकारी दी। इंसाफ और मदद की उम्मीद के साथ प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों से आए प्रत्येक व्यक्ति के पास मुख्यमंत्री ने जाकर उसकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुना। अनेक मामलों का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया और कुछ मामलों में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनता दर्शन के प्रत्येक प्रकरण पर राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।
akhilesh-yadav-up-cmलम्बे अन्तराल के बाद आयोजित जनता दर्शन में आज जब जनता को सीधे अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखने का मौका मिला तो यह सिलसिला अपरान्ह 3ः30 बजे तक लगातार चलता रहा। मुख्यमंत्री ने अपने अन्य कार्यक्रमों को दरकिनार करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च वरीयता दी और जनता दर्शन में आए प्रत्येक फरियादी की बात को सुना। गौरतलब है कि जनता दर्शन के लिए प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक ही समय निर्धारित है। अनेक मामलों में मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान ही सम्बन्धित जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से सीधे फोन पर बात कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 10 हजार से अधिक लोगों से मिले और जनता दर्शन में लगभग 5 हजार से अधिक प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। श्री यादव ने इस अवसर पर लोगों से रुबरू होते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता की सरकार है और वे जनता के हितों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए अधिकारियों को लोगों की दिक्कतों के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान करना ही होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधिकारी जनता दर्शन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करते हुए प्रार्थी को भी अवगत करायें। उन्होंने मामलों के समाधान के पश्चात् अनुपालन आख्या मुख्यमंत्री सचिवालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जनता दर्शन में अनेक फरियादी ऐसे भी थे, जो अपने परिवार के किसी सदस्य के इलाज या अपनी पुत्री की शादी के लिए जरूरी धनराशि की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। ऐसे लोगों ने जब मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार की तब उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये। कुछ ऐसे लोग भी आए थे, जिन्हें तुरन्त इलाज की आवश्यकता थी। ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री ने आवश्यकतानुसार तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने के निर्देश दिए।
इलाहाबाद की सोरांव तहसील के श्री फूलचन्द के 15 साल के बेटे के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार इटावा के सेउपुर गांव के देवेन्द्र तिवारी ने श्री यादव के सामने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उनके 08 साल के बेटे के दोनों गुर्दे खराब हैं और इलाज के लिए उनके पास धन नहीं है। मुख्यमंत्री ने इन्हें भी आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। बुलन्दशहर की गुलावटी तहसील के ग्राम भ्रामरा से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में लम्बे समय से विकास कार्य नहीं हुए हैं और गांव में बिजली की सुविधा भी नहीं है, जिसके क्रम में श्री यादव ने गांव का विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य कराने के निर्देश दिये।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में विशिष्ट बी0टी0सी0 के तहत तैनात अध्यापकों ने अपने स्थानान्तरण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, जिसपर उन्होंने अधिकारियों को नीति तैयार करने के निर्देश दिये। मृतक आश्रित के तौर पर अनुकम्पा के आधार पर नौकरी पाने को लेकर कई लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिन पर मुख्यमंत्री ने नियमानुसार तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के समक्ष बर्खास्त आरक्षियों का प्रकरण भी आया। इस मामले में मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग गलत तथ्यों के आधार पर बर्खास्त किये गये हैं, उनको बहाल किया जाए।
विभिन्न जनपदों से आए कुछ लोगों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रही धांधलेबाजी की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इन प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। कई जनपदों से आए शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी गयी। ऐसे मामलों में उन्होंने जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री के समक्ष ऐसे मामले भी आए, जिनमें लोगों की खेती की भूमि बाढ़ की वजह से बह गई और उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। इन मामलों में मुख्यमंत्री ने तत्काल आर्थिक सहायता के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कई लोगों ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की। उन्होंने ऐसे प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय उनकी सरकार द्वारा लिया जा चुका है। इंजीनियरिंग के छात्रों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनकी फीस की प्रतिपूर्ति के लिए शासन द्वारा दी जा रही धनराशि अभी उनके खाते में नहीं आयी है, जिसपर उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दर्शन में अधिकांश समस्यायें पेंशन, आर्थिक सहायता, चकबंदी, इलाज, कानून-व्यवस्था, विकलांग कल्याण आदि से सम्बन्धित थीं। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेन्द्र वर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोगों ने मिलकर अपनी समस्याएं रखीं

Posted on 19 April 2012 by admin

untitled-3मुख्यमंत्री के सरकारी आवास-5 कालिदास मार्ग और समाजवादी पार्टी के मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग तक आज हजारों लोग की भीड़ उमड़ आई थी। चारों तरफ लोकतंत्र पसरा था। ऐसा लगा जैसे लोकतंत्र की बयार फिर बहने लगी हों। पिछले पांच सालों तक प्रतिबंध और आतंक भोग रहे लोगों के चेहरों पर आज कोई तनाव नहीं था। वे अपनी बात कह पाने से उल्लसित थे। कालिदास मार्ग पर बीस हजार लोगों ने मुख्यमंत्री से भेंट की तो श्री मुलायम सिंह यादव से भी लोगों ने मिलकर अपनी समस्याएं रखीं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज महाराष्ट्र के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की और संगठन के बारे में वार्ता की। प्रतिनिधि मण्डल में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष सदस्य एवं प्रदेश महासचिव श्री अन्ना खंदारे और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अफजल फारूख भी थे। उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभी कई सदस्य उनसे मिलने आए।
श्री मुलायम सिंह यादव आज जब पार्टी कार्यालय पहुॅचे तो वहां एकत्र सैकड़ों लोगों ने जिन्दाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सन् 2012 में विधान सभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने का  आपका सपना पूरा हो गया है। अब सन् 2014 की तैयारी करनी है। लोकसभा में इतनी सीटें जीतना है कि केन्द्र की सरकार समाजवादी पार्टी  के बिना न बन सके।
untitled-2श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक राष्ट्रीय ताकत बन गई है। वह राष्ट्रीय राजनीति में विकल्प है। सबको मिलकर प्रदेश की सरकार भी चलानी  है और संगठन को मजबूती देने में भी जुट जाना है। उन्होने कहा पिछले पांच वर्ष बड़े संघर्ष के रहे। लोगों पर फर्जी मुकदमे लाद दिए गए। समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ। जनता ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन और सहयोग दिया। हमें जनता से अपना संबंध और सम्पर्क बनाए रखना होगा।
पांच साल तक बसपा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग तक जानेवाली हर सड़क पर पुलिस का पहरा था। आतंक की छाया थी। आज कहीं कोई बंदिश नहीं थी। लोग अपने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से रूबरू हो रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने आज से जनता से भेंट की नियमित व्यवस्था घोषित कर दी है। वे हर बुधवार को सबसे मिलेगें। आज उनसे मिलनेवालों में शिक्षा मि़त्र थे, विशिष्ट बीटीसी वाले थे, खिलाड़ी थे, भारी संख्या में महिलाएं, किसान स्वतंत्रता सेनानी, मुस्लिम और जयगुरूदेव के शिष्य भी थे। गरीब भी अपनी समस्याएं लेकर उनसे मिल रहे थे। कुछ ने गोपनीय पत्र भी मुख्यमंत्री को दिए।
अम्बेडकर से आए विशिष्ट आलोकरंजन त्रिपाठी, नेशनल प्लेयर और कोच ममतारानी शर्मा, जयगुरूदेव के शिष्य संत दया चैधरी और चित्रकूट हनुमान धारा मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से  भेंट की। मुख्यमंत्री से मिलनेवालों में मोहम्मद नजर खुर्जा से आए थे, चन्द्रपाल यादव जेपीनगर से, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह चन्दौसी से, मुकेश यादव शाहजहाॅपुर से, परमहंस यादव महाराजगंज से, वेदराम बरेली से, योगेश त्रिपाठी फतेहपुर से, सुरेश शर्मा स्याना से तो सैयद बदरूद्दीन बुखारी वाराणसी से आए थे। प्रदेश के कोने-कोने से आए सभी लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं रखी और संतुष्ट भाव से प्रदेश में आए बदलाव की चर्चा करते रहे। उन्होने कुछ मामलों में अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साध्वी उमा भारती कल विधायक पद की शपथ लेंगी

Posted on 19 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती कल 19 अपै्रल को प्रातः 11 बजे विधान सभा सचिवालय में विधायक पद की शपथ लेंगी। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र ंिसह राणा ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बदमाशों से मुठभेड़ में हुई शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया

Posted on 19 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने कहा कि मऊ जनपद के चिरैयाकोट में आज जारी बदमाशों से हुई मुठभेड़ में कोतवाल गोविन्द सिंह की शहादत हो गई है। प्रवक्ता ने अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कोतवाल की कर्तव्य पालन करते हुए बदमाशों से मुठभेड़ में हुई शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक शोक संवेदनांए व्यक्त की है। डा0 बाजपेयी ने तत्काल मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष तथा अन्य नेताओं को घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर मदद करने को कहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे कानून व्यवस्था के नाम पर बदमाशों का सरकार के मुंह पर करारा तमाचा बताया। खबरों के अनुसार बदमाशों ने जिस मकान पर कब्जा कर रखा है उसके मकान मालिक की भी हत्या हो चुकी है। डा0 बाजपेई ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है और कहीं भी और किसी भी समय बदमाशों द्वारा गंभीर अपराध करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 में अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल का ही परिणाम है कि आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं स्वीकार किया है कि कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या है परन्तु मात्र बयानों से और आंकड़ों को दर्शाने से कोई परिणाम नहीं आने वाला है। यह स्पष्ट संदेश अपराधियों को तत्काल जाना आवश्यक है कि जन-जीवन को तबाह करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डा0 बाजपेई ने कहा कि पार्टी नई सरकार से अपेक्षा करती है कि कानून व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए और प्रदेश में फैलाए जा रहे दहशत के विरूद्ध प्रभावी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। भाजपा वर्तमान परिस्थिति पर चिंता व्यक्त करती है और यह भी बताना चाहती है कि हम जन सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे और स्थिति के नहीं सुधरने की दशा में जन जागरण और जनशक्ति जगाने का कार्य करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवधी उत्सव एवं प्रदर्शन का भव्य आयोजन 19 अप्रैल 2012 को उ0प्र0 संगीत नाटक एकेडमी मे

Posted on 19 April 2012 by admin

ऽ    अवधी, भोजपुरी, लोकगीतों एवं नृत्य का प्रदर्शन मशहूर कलाकारों द्वारा

सात करोड़ लोगों के दिलों में बसने वाली, उत्तर प्रदेष की प्रमुख भाषा अवधी है। संस्था द्वारा इस सरल और जन भाषा को बढ़ावा देने तथा उत्तर प्रदेष की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अवधी उत्सव एवं प्रदर्षन का आयोजन दिनांक 19.04.2012 को अपराह्न 12ः00 बजे बाल्मीकि रंगषाला, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ मे किया जायेगा।, जिसमें अवधी, भोजपुरी, लोकगीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही नये दौर के बच्चों के बीच अवधी भाषा को लोकप्रिय बनाने हेतु स्लोगन, चित्रकला, एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें होली एन्जिल स्कूल, पुलिस माडर्न स्कूल, सेन्ट मेरी स्कूल, फ्लोरेन्स नाइटेंगल स्कूल सहित कई अन्य स्कूल भी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर षहर के अति विषिष्ट एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होंगे।

यह कार्यक्रम प्रकृति ‘द नेचर’ संस्था जो कि पिछले एक दशक से नेत्रदान, प्रकृति संरक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यों में संलग्न है के द्वारा  आयोजित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में पुनः लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा कायम की है

Posted on 19 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि विधान सभा चुनावों में प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को सत्ताशीर्ष पर बिठाने के काबिल नहीं समझा। अपनी घरेलू कलह और राजनीतिक विचार शून्यता के चलते भाजपा में निरन्तर गिरावट आ रही है। किन्तु वह जनभावनाओं को समझने के बजाय आज भी पुरानी लीक पीट रही है। सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर भाजपा की काठ की हांडी एकबार चढ़ गई थी अब कोई उधर देखने वाला भी नहीं है।
प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष ने आते ही बड़बोलापन दिखाना शुरू कर दिया है। एक ओर तो वह समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ ताल ठोंकने लगे हैं और दूसरी ओर फिर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिशे शुरू कर दी है। राजनीति का नौसिखिया भी किसी नई सरकार को कम से कम छह माह का समय देता है। भाजपाके प्रदेष अध्यक्ष पहले दिन से ही बेसब्री दिखाने लगे है।
उत्तर प्रदेश में 15 मार्च,2012 को श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पहले ही दिन से वह जनता से किए गए वायदों की पूर्ति की दिशा में कदम उठाने लगे हैं। उन्होने प्रदेश में पुनः लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा कायम की है। पिछले पांच सालों में बसपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की हद कर दी थी। प्रशासन पूरी तरह पंगु हो गया था। इस कूड़ा करकट को साफ करने में थोड़ा समय तो लगेगा ही। श्री अखिलेश यादव प्रशासन को नई गति देने और उसे पारदर्शी बनाने के लिए परिश्रम  कर रहे हंै।
भाजपा को इस बात की प्रशंसा करनी चाहिए कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आतंक का माहौल छंटा है। लोकतंत्र की नई बयार का लोगों को एहसास हुआ है। अब जनता को मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर लोग अपना दुःखदर्द उन तक पहुॅचाने लगे है। अब मुख्यमंत्री का काफिला निकलने पर ट्रैफिक नहीं रूकता है। भाजपा नेतृत्व लगता है वास्तविकता को समझकर भी नहीं समझना चाहता हैं। राजनीति में अब भाजपा की साम्प्रदायिकता और बसपा के जातिवाद के लिए कोई स्थान नहीं बचा है। अपने कारनामों से ही ये दल अब जनता की निगाहों में गिर गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. का नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव सम्पन्न

Posted on 19 April 2012 by admin

cmsसिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) आज सम्पन्न हो गया। नौ दिनों से छात्रों व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन के साथ जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण की शिक्षा दे रहे इस आयोजन की लोकप्रियता का यह आलम रहा कि इस दौरान लगभग एक लाख से अधिक छात्रों ने प्रेरणा ग्रहण की तथापि बाल फिल्मोत्सव की नौ दिनों की पूरी अवधि तक फिल्म जगत की एक से बढ़कर एक हस्तियों ने इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव की गरिमा में चार चाँद लगाये। जहाँ एक ओर फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी व फिल्म ‘टूनपुर का सुपर हीरो’ के बाल कलाकार अमय पाण्ड्या की उपस्थिति एक यादगार रही तो वहीं दूसरी ओर प्रख्यात गीतकार एवं कवि जावेद अख्तर, प्रख्यात फिल्म कलाकार श्री रजा मुराद, लोकप्रिय गायिका ऊषा उत्थुप, फिल्म गायक बाबुल सुप्रियो, फिल्म अभिनेत्री सुश्री वेदिता प्रताप सिंह, वैशाली देसाई आदि ने भी पधारकर युवा पीढ़ी में शिक्षात्मक फिल्मों का उत्साह जगाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव की गरिमामयी उपस्थिति ने इस महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।
‘विश्व एकता व विश्व शान्ति’ को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु 36 देशों की 252 बेहतरीन शैक्षिक फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन हुआ। इस बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के लगभग 180 विद्यालयों के छात्रों ने काफी बड़ी तादात में अपने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ शैक्षिक बाल फिल्मों का आनन्द उठाया जिनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, लामार्टिनियर गल्र्स कालेज, सेंट फ्रान्सिस कालेज, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लारेटो कान्वेन्ट, आर्मी पब्लिक स्कूल, महानगर गल्र्स कालेज, माउन्ट कार्मेल कालेज, हार्नर कालेज, एमा थामसन स्कूल, गोल्डेन जुबली हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट डोमिनिक सेवियो कालेज, क्राइस्ट चर्च कालेज, मोंटफोर्ट इण्टर कालेज, काल्विन ताल्लुकेदार कालेज, एस.के.डी. एकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, लामार्टिनियर गल्र्स कालेज आदि प्रमुख हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) के नवें व अन्तिम दिन का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि के रूप में पधारी वरिष्ठ अभिनेत्री एवं प्रोड्यूसर सुश्री कामिनी कौशल ने दीप प्रज्वलित कर सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया, जिन्होंने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से समारोह की भव्यता में चार-चाँद लगा दिये। इसके उपरान्त देश-विदेश की शिक्षात्मक व प्रेरणादायी बाल फिल्मों का प्रदर्शन प्रारम्भ हुआ। आई.सी.एफ.एफ.-2012 के नवें दिन बाल फिल्मों का सिलसिला अनूप साथयान द्वारा निर्देशित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘ए ड्रीम काल्ड अमेरिका’ से प्रारम्भ हुआ। इसके अलावा सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन आॅडिटोरियम के अलावा अन्य छः मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें ‘सेवन डेज इन स्लो मोशन, ल्यूमिनरीज, द फार्मर एण्ड द रोबोट’ आदि प्रमुख हैं। विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फिल्म के साथ-साथ ही चलता रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें। इन बाल फिल्मों में सभी धर्मों की एकता, मानव मात्र की एकता, ईश्वरीय भक्ति, सच्चाई की जीत, प्रार्थना की शक्ति, आत्मविश्वास इत्यादि अनेक गुणों पर प्रकाश डाला गया है। चूँकि इन फिल्मों में कोई शुल्क नहीं है अतः सभी गरीब व अमीर बच्चें एक साथ मिल-बैठकर इन फिल्मों का आनन्द लिया एवं भाईचारा, प्रेम व एकता की की भावना का विकास किया।
आई.सी.एफ.एफ.-2012 के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारी वरिष्ठ अभिनेत्री एवं प्रोड्यूसर सुश्री कामिनी कौशल ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से भी मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुश्री कामिनी कौशल ने कहा कि शिक्षात्मक फिल्में न सिर्फ बच्चों के लिए नहीं अपितु अभिभावकों के लिए भी मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हिंसा व अपराधों से अलग हटकर सरल, सीधी, स्वस्थ मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को देखने को मिली है, जिसका प्रभाव उन पर अवश्य पड़ेगा और उनके मन-मस्तिष्क में रचनात्मक व सृजनात्मक विचार आयेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. का यह फिल्म महोत्सव बहुत सराहनीय है। इस प्रेरणादायी महोत्सव में 36 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सचमुच ऐतिहासिक व अनूठा है। ये फिल्में बच्चों को चारित्रिक, नैतिक, आत्मविश्वास, आत्मबल एवं सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। फिल्में बच्चों को एक अच्छा या बुरा मानव बनाने की क्षमता रखती हैं क्योंकि बच्चों के कोमल मस्तिष्क पर फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का बड़ा ही गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः यह जरूरी है कि छात्रों के नैतिक व चारित्रिक गुणों के विकास हेतु अच्छी शिक्षाप्रद फिल्में अधिक से अधिक संख्या में बनायी जानी चाहिए। डा. गाँधी ने आगे कहा कि आज बच्चे जितना ज्ञान किताबों से प्राप्त करते हैं, उससे अधिक वे इन्टरनेट, कम्प्यूटर, मल्टीमीडिया व फिल्मों द्वारा प्राप्त करते हैं। दरअसल आज बच्चे आॅडियो विजुअल तरीके से जल्दी शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं। ऐसे में अच्छी व आदर्श फिल्में भी शिक्षा को फैलाने, नैतिक व आध्यात्मिक वातावरण बनाने व बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम बन सकती है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2012 के अन्तर्गत 36 देशों की शैक्षिक बाल फिल्मों को 10 से 18 अप्रैल तक निःशुल्क प्रदर्शित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में समाज की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे ही कई आयोजनों की नितान्त आवश्यकता है। इसी कड़ी में शैक्षिक फिल्में निर्मित करने के उद्देश्य से सी.एम.एस. ने फिल्म डिवीजन की स्थापना की है तथापि द्वारा दो रेडियो स्टेशन भी स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. का यह सारा प्रयोजन मानवता को विकास के पथ पर ले जाने का अभूतपूर्व प्रयास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूर्य और शनि के आक्रोशों ने बदल दिया मौसम का मिजाज

Posted on 19 April 2012 by admin

हरदोई मंे तापमान दिन का ज्यादा गर्म उसकी अपेक्षा रात को ठण्डा रहता है मौसम विज्ञानी इसे मौसम का मिजाज बता रहे हैं जबकि ज्योतिष के जानकार इस बदले हुए ग्रहों की चाल इसका मुख्य कारण निकाल रहे हैं ग्रहों के स्थान परिवर्तन से मौसम का मिजाज बदल रहा है इसीलिए सभी जगहों पर अग्निकाण्ड, आंधी, तूफान वारिश, बर्फबारी बलवती हो उठी 7अप्रैल से प्रारम्भ हुए बैसाख मास से सूर्य मेष राशि में, शनि तुला राशि में प्रवेश करके एक दूसरे के आमने सामने आ गये हैं यह स्थिति 14मई तक इसी प्रकार चलेगी बैशाख में 5शनिवार एवं 5रविवार हैं रविवार सूर्य का दिन है सूर्य मेष में हैं एवं उच्च स्थान पर हैं परन्तु शनि वक्री होकर तुला राशि में नीचे की ओर हैं इसीलिये यह अग्निकाण्ड, आंधी, तूफान, बारिश सभी हो रही हैं। शास्त्री उमाकान्तअवस्थी के अनुसार 21मई को वृष में बुध गुरू में शुक्र और केतु प्रवेश करेंगे यह भी शुभ संकेत नहीं है ग्रहों के उलटफेर से मँहगाई, राजनैतिक संकट  उथल पुथल बहुत बढ़ेगा। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में 2मई को गुरू अस्त होकर 29मई को उदय होंगे दो जून को शुक्र अस्त होकर 11जून को उदय होंगे। दोनों ग्रहों को एक पक्ष में उदय और अस्त होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इन ग्रहों की चाल और स्थान बदलने से काफी बुरा असर हमारे जीवन दर्शन पर पड़ता है प्रकोप और हानियाँ सभी कुछ सम्भव हैं। इसलिये शास्त्री उमाकान्त अवस्थी के अनुसार इनसे बचाव और समुचित उपाय करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक चिन्गारी का ताण्डव आठ घर जले दो मासूम मरे एक युवक घायल मवेशियों की गई जानें

Posted on 19 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के माधौगंज हसनापुर के जौली गाँव में एक ग्रामीण सुरेश उसकी पत्नी पाँच पुत्रियाँ अपने खेत में गेहूँ की कटाई कर रही थी उसी समय पत्नी भी खाना लेकर सभी लोग खेत पर आ गये घर की कोठरी में एक इकलौता बेटा शुभम 4वर्षीय बेटी रिंकी सो रही थी शाम 4बजे के करीब घर के चूल्हे की एक चिन्गारी छप्पर पर हवा  से पहुँची और आग लग गयी देखकर पड़ोसियों ने खेत पर सुरेश को सूचना दी सुरेश जब तक अपनी पत्नी और पुत्रियों के साथ भाग कर आया घर पर आग का भीषण नृत्य चल रहा था जिससे कि पड़ोस के घर अरूण कुमार, जंगबहादुर, राजबहादुर, नरेश, अर्जुन, सुरजबली सहित तमाम घरों पर अग्निरूपी दैत्य पैर पसार चुका था सबके घरों को आग ने लपेट लिया अग्निशमन दल प्रशासन की भरसक कोशिश के बात 3घण्टे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया जिसमें रमेश की छः बकरी जंगबहादुर का बैल जलकर मर गया एक बैल एक भैंस झुलस गयी सुरेश के दोनों बच्चे एक बेटा और बेटी जलकर काल के गाल में समा गये। एसडीएम सतीश चन्द्रा ने मौके पर जाकर स्थित का जायजा लिया इसी प्रकार पिहानी के महोलिया गांव में रामभजन का पालेसर चलता है इंजन से उठी एक चिन्गारी ने घर पर छप्पर में आग लगी पूरा कारखाना और घर उसमें रखा खाद्यान्न जलकर राख हो गया आग की लपटों के बीच रामभजन का 28वर्षीय पुत्र भी झुलस गया। बड़ी मेहनत करके ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया इसी प्रकार कछौना थाना क्षेत्र के मढि़या निवासी रामनरेश के खेत में हाइटेंशन लाइन गिरने से गेहूँ की पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गयी काश्तकार के हांथ में कुछ भी नहीं लगा तीनों जगहों पर राजस्व विभाग नुकसान का जायजा लेने पहुँच गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यार्थियों के निःशुल्क कोचिंग

Posted on 19 April 2012 by admin

कोचिंग केन्द्रों पर आवेदन पत्र 30 मई, 2012 तक जमा करायें

समाज कल्याण विभाग व्दारा अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने हेतु उत्कृष्ट कोचिंग केन्द्र “ डा0 भीमराव अम्बेडकर “ आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खंदारी आगरा में कार्यरत हैं। इस केन्द्र में उत्कृष्ट फैकल्टी व्दारा निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। कोचिंग सत्र हेतु चयनियत अभ्यार्थियों को निःशुल्क आवास, व्याख्यान कक्ष, पुस्तकालय व मेस की सुविधा उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया हैं कि संघ लोकसेवा आयोग, नई दिल्ली तथा उ0प्र0 लोकसेवा आयोग इलाहाबाद व्दारा आयोजित सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2013 में सम्मिलित होने वाले उन्हीं अभ्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र निःशुल्क कोचिंग सेन्टर खंदारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन संजय प्लेस आगरा से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र पंजीयन डाक (रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट) से अथवा सीधे भी केन्द्र में जमा किये जा सकते है। कोचिंग केन्द्र में आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि 30 मई, 2012 है। इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in