भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने कहा कि मऊ जनपद के चिरैयाकोट में आज जारी बदमाशों से हुई मुठभेड़ में कोतवाल गोविन्द सिंह की शहादत हो गई है। प्रवक्ता ने अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कोतवाल की कर्तव्य पालन करते हुए बदमाशों से मुठभेड़ में हुई शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक शोक संवेदनांए व्यक्त की है। डा0 बाजपेयी ने तत्काल मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष तथा अन्य नेताओं को घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर मदद करने को कहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे कानून व्यवस्था के नाम पर बदमाशों का सरकार के मुंह पर करारा तमाचा बताया। खबरों के अनुसार बदमाशों ने जिस मकान पर कब्जा कर रखा है उसके मकान मालिक की भी हत्या हो चुकी है। डा0 बाजपेई ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है और कहीं भी और किसी भी समय बदमाशों द्वारा गंभीर अपराध करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 में अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल का ही परिणाम है कि आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं स्वीकार किया है कि कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या है परन्तु मात्र बयानों से और आंकड़ों को दर्शाने से कोई परिणाम नहीं आने वाला है। यह स्पष्ट संदेश अपराधियों को तत्काल जाना आवश्यक है कि जन-जीवन को तबाह करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डा0 बाजपेई ने कहा कि पार्टी नई सरकार से अपेक्षा करती है कि कानून व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए और प्रदेश में फैलाए जा रहे दहशत के विरूद्ध प्रभावी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। भाजपा वर्तमान परिस्थिति पर चिंता व्यक्त करती है और यह भी बताना चाहती है कि हम जन सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे और स्थिति के नहीं सुधरने की दशा में जन जागरण और जनशक्ति जगाने का कार्य करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com