हरदोई जनपद के माधौगंज हसनापुर के जौली गाँव में एक ग्रामीण सुरेश उसकी पत्नी पाँच पुत्रियाँ अपने खेत में गेहूँ की कटाई कर रही थी उसी समय पत्नी भी खाना लेकर सभी लोग खेत पर आ गये घर की कोठरी में एक इकलौता बेटा शुभम 4वर्षीय बेटी रिंकी सो रही थी शाम 4बजे के करीब घर के चूल्हे की एक चिन्गारी छप्पर पर हवा से पहुँची और आग लग गयी देखकर पड़ोसियों ने खेत पर सुरेश को सूचना दी सुरेश जब तक अपनी पत्नी और पुत्रियों के साथ भाग कर आया घर पर आग का भीषण नृत्य चल रहा था जिससे कि पड़ोस के घर अरूण कुमार, जंगबहादुर, राजबहादुर, नरेश, अर्जुन, सुरजबली सहित तमाम घरों पर अग्निरूपी दैत्य पैर पसार चुका था सबके घरों को आग ने लपेट लिया अग्निशमन दल प्रशासन की भरसक कोशिश के बात 3घण्टे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया जिसमें रमेश की छः बकरी जंगबहादुर का बैल जलकर मर गया एक बैल एक भैंस झुलस गयी सुरेश के दोनों बच्चे एक बेटा और बेटी जलकर काल के गाल में समा गये। एसडीएम सतीश चन्द्रा ने मौके पर जाकर स्थित का जायजा लिया इसी प्रकार पिहानी के महोलिया गांव में रामभजन का पालेसर चलता है इंजन से उठी एक चिन्गारी ने घर पर छप्पर में आग लगी पूरा कारखाना और घर उसमें रखा खाद्यान्न जलकर राख हो गया आग की लपटों के बीच रामभजन का 28वर्षीय पुत्र भी झुलस गया। बड़ी मेहनत करके ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया इसी प्रकार कछौना थाना क्षेत्र के मढि़या निवासी रामनरेश के खेत में हाइटेंशन लाइन गिरने से गेहूँ की पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गयी काश्तकार के हांथ में कुछ भी नहीं लगा तीनों जगहों पर राजस्व विभाग नुकसान का जायजा लेने पहुँच गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com