कोचिंग केन्द्रों पर आवेदन पत्र 30 मई, 2012 तक जमा करायें
समाज कल्याण विभाग व्दारा अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने हेतु उत्कृष्ट कोचिंग केन्द्र “ डा0 भीमराव अम्बेडकर “ आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खंदारी आगरा में कार्यरत हैं। इस केन्द्र में उत्कृष्ट फैकल्टी व्दारा निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। कोचिंग सत्र हेतु चयनियत अभ्यार्थियों को निःशुल्क आवास, व्याख्यान कक्ष, पुस्तकालय व मेस की सुविधा उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया हैं कि संघ लोकसेवा आयोग, नई दिल्ली तथा उ0प्र0 लोकसेवा आयोग इलाहाबाद व्दारा आयोजित सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2013 में सम्मिलित होने वाले उन्हीं अभ्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र निःशुल्क कोचिंग सेन्टर खंदारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन संजय प्लेस आगरा से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र पंजीयन डाक (रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट) से अथवा सीधे भी केन्द्र में जमा किये जा सकते है। कोचिंग केन्द्र में आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि 30 मई, 2012 है। इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com