Archive | April, 2012

बेदूपारा बना डेंजर जोन

Posted on 04 April 2012 by admin

लम्भुआ तहसील के बेदूपारा गांव के निकट बीते डेढ माह मे हुई दुर्घटनाओं में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो चुके है और २ की मौत हो चुकी है ।
गौरतलब हो कि नेशनल हाइवे स्थित बेदूपारा गांव के पास बीते १७ फरवरी को स्कूल की टाटा मैजिक पलट जाने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये थे उसके बाद १० मार्च को उसी गांव के निकट सवारियों से भरा गाडी पलट गया जिसमे छरू लोग घायल हो गये थे । तीसरी घटना बीते २८ मार्च को घटी जिसमे अनियंत्रित होकर एक कार पेड से टकरा गई जिसमे ४ लोग घायल हो गये थे जिसमे दो की मौत हो गई थी । हाइवे पर स्थित यह स्थान अब डेंजर जोन बनता जा रहा है जहां लगातार घटनाओं पर घटनाएं हो रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनसूचना वादो का किया समीक्षा

Posted on 04 April 2012 by admin

जिला कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जनसूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अन्र्तगत मा० राज्य सूचना आयोग लखनऊ में जनपद स्तर पर लम्बित वादो की जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन०एस० की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई ।
बैठक में जनपद स्तर पर विकास विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर व्रहृमशरू २३३, ६९, ५७ तथा जिला पूर्रि्त अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर १७, २७ प्रकरण मा० राज्य सूचना आयोग स्तर पर लम्बित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया कि लम्बित प्रकरणो में तत्काल आवेदक को सूचना उपलब्ध कराते हुए मा० राज्य सूचना आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित आवेदक को सूचना उपलब्ध न कराये जाने के कारण किसी प्रकरण में मा० आयोग द्वारा दण्डादेश पारित किया जाता है तो उक्त दण्डादेश के धनराशि की कटौती सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी के वेतन से की जायेगी ।
समीक्षा बैठक में जिला जनसूचना अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त विभागो को प्रेषित जनसूचना से सम्बन्धित प्रेषित आवेदनो की गहन समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित विभागो को निर्धारित समयावधि ३० दिन के भीतर आवेदक को प्रत्येक दशा में सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । समीक्षा बैठक में जनपद के समस्त जनसूचना अधिकारी, सहायक जनसूचना अधिकारी एवं जिला जनसूचना सहायक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गेंहू का मूल्य निर्धारित

Posted on 04 April 2012 by admin

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना २०१२-१३ के अन्तर्गत १ अप्रैल २०१२ से गेंहू खरीद होती है । गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य १२८५ प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है ।
जिले में समस्त क्रय एजेन्सियों को मिलाकर कुल ३६ गेंहू क्रय केन्द्र खोले गये है गेंहू खरीद से सम्बन्धित समस्त तैयारियां क्रय केन्द्रो द्वारा पूर्ण कर ली गयी है गेंहू खरीद अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नियुक्त किया गया है । किसी भी प्रकार की गढबडी के लिए सप्ताह के कार्य दिवसों पर अपर जिलाधिकारी  प्रशासन के फोन नं० ०५३६२-२४०८९८ पर सूचना दी जा सकती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी में बाढ़ से बचाव हेतु 18.77 करोड़ रु. की परियोजनाओं की घोषणा की

Posted on 04 April 2012 by admin

  • बाढ़ राहत हेतु पांच स्टीमरों की भी घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने शारदा नदी की सिल्ट सफाई कराने और बाढ़ से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिये
  • मुख्यमंत्री द्वारा शारदा बैराज का निरीक्षण तथा बाढ़ बचाव कार्याें की समीक्षा

cm-photo-04-april-2012उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी में शारदा बैराज का निरीक्षण करते हुए शारदा नदी की सिल्ट की सफाई आवश्यकतानुसार कराये जाने और बाढ़ से बचाव के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए 18.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि नदी पर स्पर भी बनवाये जाएंगे।
शारदा बैराज के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने शारदा नगर के निरीक्षण भवन में बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक में बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी के भ्रमण के दौरान भीरा-पलिया रेलवे लाइन एवं परिसम्पत्तियों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु ग्राम दौलतापुर के निकट 5.74 करोड़ रुपये से कार्य कराये जाने की घोषणा की। इस परियोजना के तहत दो कि.मी. लम्बाई में ई.सी. बैग/जी.ई.ओ. बैग का ऐप्रन बनाकर 35 परक्यूपाइन स्पर का निर्माण कराया जाएगा। इससे 108.62 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि तथा 254 कच्चे-पक्के मकान सुरक्षित हो जायेंगे।
श्री यादव ने ग्राम गोविन्दपुर के निकट 3.16 करोड़ रुपये की लागत से 1200 मी. लम्बाई में एप्रेन बनाकर 18 परक्यूपाइन का निर्माण कराये जाने की भी घोषणा की। इससे 300 हेक्टेयर कृषि भूमि और लगभग 3000 की आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने भीरा रेलवे लाइन के निकट शारदा नदी में पूर्व निर्मित क्यूनेट की पुनस्र्थापना एवं स्पिल बन्द करने के लिए 2.43 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की। उन्होंने ग्राम सकेथू के पास शारदा नदी में स्पिल को बन्द करने की परियोजना हेतु 7.44 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। इस परियोजना से 477.68 हेक्टेयर कृषि भूमि 30 हजार की आबादी और लगभग 2100 कच्चे-पक्के मकानों की बाढ़ से सुरक्षा हो सकेगी।
श्री यादव ने बाढ़ राहत हेतु पांच स्टीमरों की व्यवस्था किये जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों की सुविधा हेतु वहां के गेस्ट हाउस का उच्चीकरण कराया जाएगा।  इसके अलावा दुधवा के पहंुच मार्ग तथा अन्दरूनी मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के तहत गेंहू की खरीद का कार्य प्रदेश में आगामी 10 अप्रैल 2012 से शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जी.ई.ओ. बैग का रैन्डम निरीक्षण कराया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी  समस्याओं और दिक्कतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिये, जिनका उन्होंने समुचित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के जनपद लखीमपुर खीरी भ्रमण के दौरान सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री किशन सिंह आटोरिया, मण्डलायुक्त श्री प्रशांत त्रिवेदी, आई.जी. जोन श्री सुभाष चन्द्रा, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, प्रमुख अभियन्ता सिंचाई श्री जयपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
श्री अखिलेश यादव ने विधायकों श्री उत्कर्ष वर्मा, श्री विनय तिवारी, श्री सुनील कुमार भार्गव, श्री राम सरन, पूर्व संासद श्री रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक डा. आर.ए. उस्मानी, श्री के.जी. पटेल आदि अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं और जनता की जरूरतों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान सभा चुनावों की समीक्षा बैठक संपन्न

Posted on 04 April 2012 by admin

dsc_0003भारतीय जनता पार्टीे के प्रदेश मुख्यालय में आज  2012 विधान सभा चुनावों की समीक्षा बैठक आज संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्यदेव सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विगत दिनों पार्टी के परिणामों के कारणों की समीक्षा के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें सभी विधान सभा क्षेत्रों की समीक्षा हेतु 27 कमेटियों का गठन किया गया था। आज की बैठक में सभी कमेटियों द्वारा अपनी समीक्षा रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही को सौंप दिया है। इस बैठक के मार्ग दर्शन के लिए विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री रामलाल जी, राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री संजय जोशी उपस्थित थे।
श्री सिंह ने बताया पार्टी को प्राप्त हुई रिर्पाेटों का अध्य्यन कर उसके निष्कर्षो के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाएगी व आवश्यक कदम उठाए जाएंेगे। श्री सिंह ने बताया कि आज संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अपै्रल को सभी विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व स्थानीय स्तर के नेतागण भाग लेंगे।
dsc_0001श्री सिंह ने बताया कि सभी 13 महानगरों में स्थापना दिवस समारोह में प्रमुख नेतागण भाग लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र गाजियाबाद तथा नोयडा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, अलीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल गोरखपुर तथा देवरिया जनपद की पथरदेवा विधान सभा, विधान परिषद में नेता डा0 नैपाल सिंह मुरादाबाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद लाल जी टण्डन लखनऊ, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जी कानपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह झांसी, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार इलाहाबाद, प्रदेश महामंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ, प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे आगरा, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह सहारनुपर तथा पश्चिम क्षेत्र प्रभारी प्रो0 रामजी ंिसह बरेली में स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन पूरे प्रदेश में मनाएगी। इस अवसर पर सहभोज और गोष्ठियाॅं आयोजित की जाएंगी जिनमें उनके कृतित्व, व्यक्तित्व तथा उनके संदेश पर व्यापक चर्चा की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी इसके मतदाता सूचियों को ठीक करने तथा पूरी सक्रियता के साथ मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिए सभी कार्यकताओं को कहा गया है। पार्टी नगर निगमों तथा नगर परिषदों में भारी जीत दर्ज करेगी यह विश्वास व्यक्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छात्रों के वजीफा में हेराफेरी ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत

Posted on 04 April 2012 by admin

जनपद हरदोई में अगर सही ढंग से पूरी जांच की जाय तो काफी कुछ गोलमाल छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य योजना, मनरेगा की घोटाला उपलब्धि प्रदेश में सबसे ऊपर मिलेगी। जनपद हरदोई के माधौगंज में छात्रों के वजीफे के वितरण में रोशनपुर गाँव के प्रधान एवं वहाँ के सचिव पर भी हेराफेरी रूपयों का घोटाला अब सामने आ चुका है जिसमें रोशनपुर गाँव का मदरसा दारूल उलूम अहमदिया छात्रों को वजीफा निकालने और वितरण का घोटाला सामने आ रहा है। जानकारों के कथनानुसार मदरसा दारूल उलूम अहमदिया के प्रधानाध्यापक मो0काफिल ने 23दिसम्बर को तहसील दिवस पर शिकायत करके ग्राम प्रधान असलम खाँ 12बच्चों की छात्रवृत्ति का रूपया 66300रूपये निकालने की बात कही गयी उस पर तत्कालीन डीएम के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने जांच की  तो खाते में 66300रूपये की आमद दर्शायी गयी है जिसको ग्राम प्रधान असलम खाँ व ग्राम सचिव मुन्नूलाल गुप्ता ने 19अप्रैल2011 को बी0एस0के0विद्यालय रोशनपुर में 367बच्चो में 1,10,000रूपया बांट देना दिखाया गया है जबकि अभिलेखों में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 176बच्चों के लिए 52800रूपये केवल भेजे गए थे जांच में 57300रूपये दूसरे स्कूल में वितरित दिखाये गये मनमाने ढंग से वितरण दिखाया गया और ब्यौरा भी दर्ज नहीं पाया गया जांच होने पर 23अप्रैल 2010 को 54000रूपये 9और 10 सितम्बर को 44500रूपये 1दिसम्बर 2010 को 14000रूपये प्रधान एवं सचिव द्वारा निकाले गये हैं। इस प्रकार 2010 के वित्तीय वर्ष में कुल 120500रूपये और 57300रूपये कुल जमाराशि 159800 बैंक से निकाल लिये गये। उपरोक्त धनराशि घोटाले में दोषी मानते हुए माधौगंज के बीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीपीआरओ दयाशंकर को प्रेषित कर दी। डीपीआरओ ने जांच आख्या अपने ऊपर के अफसरों को भेजने की बात स्वीकार कर रहे हैं। इस प्रकार जनपद में अगर सही ढंग से जांच आख्या प्रस्तुत की जाय तो घोटाले दर घोटाले खुलेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा धांधली की गाज ग्राम प्रधान और बीडीओ पर गिर गयी

Posted on 04 April 2012 by admin

हरदोई जिले में मनरेगा काम की मजदूरी मजदूरों से न करवाकर मशीनों द्वारा करवायी जाय फिर मजदूरी का पैसा निकालकर खर्च लेने पर हुए घालमेल पकड़े जाने पर निदेशक परियोजना ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र के बीडीओ पर धनराशि के गबन की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। घटना माधौगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चोखेपुरवा की है। ग्राम पंचायत चोखापुरवा मे मनरेगा के तहत करवाये जा रहे कार्य को स्कूल में मिट्टी डलवाना तथा सड़क का कच्चा काम करवाना था मनरेगा की धनराशि का व्यय मजदूरों द्वारा करवाया जाना था यही दिखाया गया है। परन्तु काम जेसीबी मशीन से खुदायी करवा के किया गया और मिट्टी को टैªक्टर ट्राली द्वारा पटवाकर उसे भरवाया गया लाखों के घालमेल की शिकायत जब सीडीओ से की गयी तब सीडीओ ने मामले की जांच जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक श्रीनिवास मिश्र को सौंपी उन्होने आरोपों को सही पाया अतएव माधौगंज थाने पर ग्राम प्रधान चोखेपुरवा के भजनलाल ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार के विरूद्ध धनराशि के गबन के आरोप में जेसीबी मशीन से खुदवायी करवाना ट्रैक्टर ट्राली द्वारा डलवाने का आरोप लगाकर सरकारी धन में हेराफेरी की एफआईआर दर्ज करवायी गयी थानाध्यक्ष बेगराज यादव ने बताया कि धारा 409, 420 आदि में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवांगतुक जिलाधिकारी ने विभागों की समीक्षा विकास कार्यों पर जोर दिया

Posted on 04 April 2012 by admin

जनपद में आये नवांगतुक जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जो विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों को प्रमुखता से करने के लिए आहूत की गयी थी जिसमें अम्बेडकर ग्रामों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का उन्होने निर्देश दिया उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री के 31प्रारूपों की समीक्षा करके उन्हें पूरा करने को कहा पी0डब्लू0डी0 अफसरों से अधूरे सम्पर्क मार्गों को मरम्मत कार्यो में शीघ्रता करने को कहा सी0सी0 कार्यों का निर्माण कराने का आदेश आर0ई0एस0 विभाग को दिया विद्युतीकरण के अधूरे कार्यों के विषय में विद्युत विभाग से जानकारी ली और उन्हें अविलम्ब पूरा करने को कहा। बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। सी0एच0सी0 और पी0एच0सी0 के हस्तान्तरण के लिए भी कहा इन्दिरा आवासों और मनरेगा की धांधली पर रोष जताकर चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ आनन्द द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्रा, पीडी श्रीनिवास मिश्र ने गेहूँ खरीद सम्बन्धी बैठक के विषय में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी एग्रो, पीसीएफ, एसएफसी के अधिकारियों को भी अपने काम में पारदर्शिता लाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार ने मंहगाई से त्रस्त जनता की तकलीफों पर ध्यान देते हुए राहत देने के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं

Posted on 04 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व में प्रदेश सरकार ने मंहगाई से त्रस्त जनता की तकलीफों पर ध्यान देते हुए राहत देने के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस तरह अपनी प्राथमिकता में आम आदमी को रखकर मुख्यमंत्री ने संकेत दे दिया है कि वे गांव-गरीब और किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधान सभा चुनावों के समय चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों की पूर्ति की दिशा में भी यह क्रांतिकारी कदम है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने आम आदमी के दैनिक उपयोग की चीजों दाल, चावल, गेहूॅ और अन्य खाद्य पदार्थो से कर समाप्त करने, मूल्य संबंधित कर (वैट) को अन्य राज्यों के बराबर लाने के निर्णय लिए हैं। गरीब को इन निर्णयों से राहत मिलेगी। उसके दो जून पेट भरने की व्यवस्था होगी। प्रदेश में आज भी बड़ी तादाद में लोग एक वक्त ही भोजन कर पाते हैं। कुपोषण की मार उनके परिवार पर दूर से दिखाई देती है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में भी मंहगाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए डा0 राम मनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन केन्द्र और कांग्रेस दोनों पूूंजीपतियों की संरक्षक होने के नाते दामबांधो जैसी समाजवादी नीति से कतराती है। उत्तर प्रदेश में श्री यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने मंहगाई और भ्रष्टाचार दोनों के खिलाफ संघर्ष किया है। आज जब प्रदेश में श्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री हुए है, उनकी सरकार मंहगाई कम करने की मुहिम में लग गई है।
मुख्यमंत्री जी ने मुसलमानों के हितों की रक्षा तथा उनके सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशें लागू करने, आतंकवाद के नाम पर निर्दोष युवा मुसलमानों पर लगे मुकदमें वापस लेने, उन्हें गिरफ्तारी के लिए मुआवजा देने और मुस्लिम धार्मिक संस्थानों  के लिए न्यास बनाने का विधेयक लाने का भी निर्णय लिया है। वक्फ की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए मुस्लिम समाज आंदोलित रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने अवैध कब्जे हटाने का भी एलान किया है।
समाजवादी पार्टी सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय  प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था से संबंधित है जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। प्रोन्नति में आरक्षण और ज्येष्ठता परिणामी लाभ देने का फैसला बसपा सरकार  किया था। हाईकोर्ट के फैसलें के अनुकूल राज्य सरकार के निर्णय से योग्यता के बावजूद नीचे पायदानों में पड़े तमाम कर्मचारी लाभान्वित होगें।
समाजवादी पार्टी सरकार के निर्णयों से लोकतंत्र के प्रति सम्मान भावना बढ़ी है और जनता को सरकार में अपनी भागीदारी का एहसास हो रहा है। श्री अखिलेश यादव फिर नौकरशाही को पटरी पर लाने के साथ प्रशासन को पारदर्शी बनाने में लगे हैं। जनता इसका तहेदिल से स्वागत करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 04 April 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश आज के परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in