भारतीय जनता पार्टीे के प्रदेश मुख्यालय में आज 2012 विधान सभा चुनावों की समीक्षा बैठक आज संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्यदेव सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विगत दिनों पार्टी के परिणामों के कारणों की समीक्षा के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें सभी विधान सभा क्षेत्रों की समीक्षा हेतु 27 कमेटियों का गठन किया गया था। आज की बैठक में सभी कमेटियों द्वारा अपनी समीक्षा रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही को सौंप दिया है। इस बैठक के मार्ग दर्शन के लिए विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री रामलाल जी, राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री संजय जोशी उपस्थित थे।
श्री सिंह ने बताया पार्टी को प्राप्त हुई रिर्पाेटों का अध्य्यन कर उसके निष्कर्षो के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाएगी व आवश्यक कदम उठाए जाएंेगे। श्री सिंह ने बताया कि आज संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अपै्रल को सभी विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व स्थानीय स्तर के नेतागण भाग लेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि सभी 13 महानगरों में स्थापना दिवस समारोह में प्रमुख नेतागण भाग लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र गाजियाबाद तथा नोयडा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, अलीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल गोरखपुर तथा देवरिया जनपद की पथरदेवा विधान सभा, विधान परिषद में नेता डा0 नैपाल सिंह मुरादाबाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद लाल जी टण्डन लखनऊ, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जी कानपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह झांसी, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार इलाहाबाद, प्रदेश महामंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ, प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे आगरा, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह सहारनुपर तथा पश्चिम क्षेत्र प्रभारी प्रो0 रामजी ंिसह बरेली में स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन पूरे प्रदेश में मनाएगी। इस अवसर पर सहभोज और गोष्ठियाॅं आयोजित की जाएंगी जिनमें उनके कृतित्व, व्यक्तित्व तथा उनके संदेश पर व्यापक चर्चा की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी इसके मतदाता सूचियों को ठीक करने तथा पूरी सक्रियता के साथ मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिए सभी कार्यकताओं को कहा गया है। पार्टी नगर निगमों तथा नगर परिषदों में भारी जीत दर्ज करेगी यह विश्वास व्यक्त किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com