समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व में प्रदेश सरकार ने मंहगाई से त्रस्त जनता की तकलीफों पर ध्यान देते हुए राहत देने के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस तरह अपनी प्राथमिकता में आम आदमी को रखकर मुख्यमंत्री ने संकेत दे दिया है कि वे गांव-गरीब और किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधान सभा चुनावों के समय चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों की पूर्ति की दिशा में भी यह क्रांतिकारी कदम है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने आम आदमी के दैनिक उपयोग की चीजों दाल, चावल, गेहूॅ और अन्य खाद्य पदार्थो से कर समाप्त करने, मूल्य संबंधित कर (वैट) को अन्य राज्यों के बराबर लाने के निर्णय लिए हैं। गरीब को इन निर्णयों से राहत मिलेगी। उसके दो जून पेट भरने की व्यवस्था होगी। प्रदेश में आज भी बड़ी तादाद में लोग एक वक्त ही भोजन कर पाते हैं। कुपोषण की मार उनके परिवार पर दूर से दिखाई देती है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में भी मंहगाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए डा0 राम मनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन केन्द्र और कांग्रेस दोनों पूूंजीपतियों की संरक्षक होने के नाते दामबांधो जैसी समाजवादी नीति से कतराती है। उत्तर प्रदेश में श्री यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने मंहगाई और भ्रष्टाचार दोनों के खिलाफ संघर्ष किया है। आज जब प्रदेश में श्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री हुए है, उनकी सरकार मंहगाई कम करने की मुहिम में लग गई है।
मुख्यमंत्री जी ने मुसलमानों के हितों की रक्षा तथा उनके सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशें लागू करने, आतंकवाद के नाम पर निर्दोष युवा मुसलमानों पर लगे मुकदमें वापस लेने, उन्हें गिरफ्तारी के लिए मुआवजा देने और मुस्लिम धार्मिक संस्थानों के लिए न्यास बनाने का विधेयक लाने का भी निर्णय लिया है। वक्फ की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए मुस्लिम समाज आंदोलित रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने अवैध कब्जे हटाने का भी एलान किया है।
समाजवादी पार्टी सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था से संबंधित है जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। प्रोन्नति में आरक्षण और ज्येष्ठता परिणामी लाभ देने का फैसला बसपा सरकार किया था। हाईकोर्ट के फैसलें के अनुकूल राज्य सरकार के निर्णय से योग्यता के बावजूद नीचे पायदानों में पड़े तमाम कर्मचारी लाभान्वित होगें।
समाजवादी पार्टी सरकार के निर्णयों से लोकतंत्र के प्रति सम्मान भावना बढ़ी है और जनता को सरकार में अपनी भागीदारी का एहसास हो रहा है। श्री अखिलेश यादव फिर नौकरशाही को पटरी पर लाने के साथ प्रशासन को पारदर्शी बनाने में लगे हैं। जनता इसका तहेदिल से स्वागत करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com