Posted on 05 April 2012 by admin
ऽ रात भर हो रहा जागरण
जयसिंहपुर सुलतानपुर ५ अप्रैल । बसपा का राजछीना और जनता ने सपा सरकार की सरकार बनाने की अहम भूमिका अदा की मगर नई सरकार बनने के बाद भी हालात जस की तस है सत्ता परिवर्तन से लोगो को उम्मीद थी कि बिजली की आंख मिचैली से निजात मिल जाएगी मगर आज भी यह सपना है लेकिन बिजली का हाल देखकर लगता है मानो यह भले ही गांवो की अपेक्षा यहां बिजली कटौती का समय कम हो लेकिन नगर क्षेत्रो में हो रही कटौती व लो वोल्टेज से लोगो को अधिक कचोट रही है वैसे तो नगर में कटौती का समय निधार्रित रखा है लेकिन विरसिंहपुर केन्द्र भटमई केन्द्र के इलाके में कटौती का समय निधार्रित नही है यहां जब चाहे जब काट देना , देना भी तो लो वोल्टेज विद्युत आपूर्रि्त करना अब सामान्य सा हो गया है ।
कई बार ऐसा हो चुका है कि यहां लोगो को घंटो बिजली से वंचित रहना पडा जब कि बताया जा रहा है कि नया सयंत्र लगाया जा रहा है और इसके बाद यह समस्या कुछ हद तक दूर हो जायेगी ऐसे में लगता है कि लोगो को अभी और लम्बे समय तक कटौती झेलने के लिए तैयार रहता होगा बिजली कटौती का असर भी व्यापक स्तर पर पडा है बिना बिजली के इस गरमी में लोगो का जीना तो मुहाल हो ही रहा है बिजनेस भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।
मांग के मुकाबले आर्पू्ति में कमी बताई जा रही है उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार केवल बडी बडी बाते करते हुए आने वाले समय में बिजली संकट से निजात दिलाने की बात कहकर मूल समस्या से पल्ला झाडना चाहती है लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हो रहे है वही बार बार एक कटौती से लोगो की दिनचर्या बदल दी है जब कि इस इलाके में बिजनेस करने वालो की संख्या अधिक है कई बार तो रातो मे भी बिजली काट दी जाती है ऐसा कई बार हो चुका है ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि वे इस बारे में शिकायत भी करते है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाई नही हो रही है । मौजूदा समय में कई बिजली बाक्स खुले पडे है और तार लटक रहे है ऐसे मे कभी भी किसी दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाशंकर चैधरी ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर मांग की है बच्चो के परीक्षा के समय जो भारी कटौती की जा रही है उससे बच्चो के पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है इस लिए विद्युत कटौती अविलम्ब बन्द कराने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 April 2012 by admin
राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उत्तर प्रदेश के सौजन्य से बालागंज चैराहे पर स्थित रामसखा निषादराज गुहराज मूर्ति के सामने निषादराज जयन्ती धूम धाम से बनाई गयी। निषादराज जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री संख्लाल मांझी ने भाग लिया, तथा अध्यक्षता पूर्व सासंद/पूर्व मंत्री विशम्भर प्रसाद निषाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के बाद इस समाज की सभी पार्टियों ने उपेक्षा की और कश्यप निषाद समाज को मात्र वोट बैंक समझा। किसी भी दल ने जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी व सम्मान नहीं दिया।
पूर्व मंत्री किरन पाल कश्यप ने रामसखा महाराज गुहराज निषाद जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग किया। मेहदावल के युवा विधायक लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद ने नवजवानों से आगे आकर समाज के मानसम्मान, अधिकार व राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए कार्य करने का आहवान किया। पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिन्द ने बालागंज चैराहे का नामकरण निषादराज पार्क करने की प्रदेश सरकार से मांग की। पूर्व सांसद व विधायक दीपक कुमार निषाद ने कहा कि सभी नेताओं को आपसी मतभेद भूलकर समाज के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक व व्यवसायिक विकास के लिए कार्य करने का आहवान किया।
पूर्व मंत्री धर्मेन्द्र कश्यप ने प्रदेश सरकार से अपने वायदे को पूरा कर इस समाज को विश्वास में लिये जाने की अपील किया। वहीं सामाजिक चिन्तक दयाराम निषाद ने प्रदेश सरकार से निषाद मछुवा समुदाय सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने बावत विधि सम्मत प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने की मांग किया। राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने 1993-94 में बनाये गये शासनादेशानुसार मत्स्य पालन पट्टा व बालू, मौरंग खनन पट्टा निषाद मछुवारों को दिये जाने की मांग किया। साथ ही उन्होंने 24 फरवरी 2006 को लक्ष्मण मेला मैदान में मा0 मुलायम सिंह यादव जी द्वारा लखनऊ में कश्यप, निषाद भवन बनाये जाने का जो वायदा किये थे, उस वायदों को पूरा किया जाय। कानपुर के मण्डल अध्यक्ष राम नारायण निषाद ने विधान सभा के सामने निषादराज की प्रतिमा लगाने तथा उड़ीसा व कर्नाटक की तरह एकलव्य पुरस्कार घोषित करने की मांग की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नेकराम वर्मा ने एकलव्य स्टेडियम आगरा में एकलव्य की प्रतिमा लगाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह कश्यप व इलाहाबाद के मण्डल अध्यक्ष, शिवमिलन बिन्द ने गंगबरार व कटरी की जमीनों का पट्टा भूमिहीन निषाद, मछुवारों को देने तथा भवन विहीन मछुवारों को मछुवा आवास योजना के तहत बनवाने की मांग किया है। वाराणसी के जिला अध्यक्ष बनारसी निषाद प्रधान ने विगत 19 मार्च को चैबेपुर थानान्तर्गत नखवा गांव के विष्णुदेव निषाद की सपाईयों द्वारा की गयी हत्या की निन्दा तथा उन्होंने मृतक के परिजनांे को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। बरेली के मण्डल अध्यक्ष रौशल लाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश मंत्री मण्डल में 4 विधायक रहते हुये भी किसी भी निषाद को मंत्री न बनाया जाना इस समाज की उपेक्षा का परिचाय है। उन्होंने दीपक कुमार निषाद को कैबिनेट व पप्पू निषाद को राज्यमंत्री बनाने की मांग की।
निषादराज समारोह में निषाद, मछुवारा समाज के द्वारा कई प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, कश्यप, कहार, गोडि़या, तुरहा, मांझी, रायकवार समाज को विशेष व्यवस्था के तहत अनुसूचित जाति के समान शैक्षिक, आर्थिक, व्यवसायिक उत्थान के लिए व्यवस्था करने, तालाबों का पट्टा केवल मछुवा समाज को देने की मांग के साथ राजनारायण बिन्द पूर्व विधायक व धर्मेन्द्र कश्यप पूर्व मंत्री या समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप, पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद को विधान परिषद में भेजकर कश्यप, बिन्द, निषाद समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गयी। सभा अध्यक्ष विशम्भर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव सपा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा देने जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निम्नलिखित जिला व महानगर अध्यक्ष नामित किये गये हैं। बरेली महानगर फहीम साबिर अंसारी फर्रूखाबाद जिला राजकुमार ंिसह राठौर इलाहाबाद महानगर डा0 नूरआलम पीलीभीत रामकुमार कश्यप ललितपुर महेन्द्र सिंह यादव प्रबुद्धनगर किरनपाल कश्यप है यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 April 2012 by admin
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क¢ तत्वावधान में विराट क्षत्रिय महासम्मेलन का आय¨जन 6 अप्रैल क¨ भिण्ड क¢ अमायन में किया जायेगा। महासभा क¢ अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की अगुवाई में ह¨ने वाले इस महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश अ©र राजस्थान से बडी़ संख्या में क्षत्रिय भाग लेंगे। इस महासम्मेलन में क्षत्रिय समाज लामाजिक अ©र राजनीतिक भूमिका पर विचार-मंथन करेगा। महासभा क¢ वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव अ©र प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह राजू ने बताया कि क्षत्रिय महासम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार क¢ द¨ मंत्री भंवर सिंह अ©र मदन सिंह भी शामिल ह¨ंगे।
राजू ने बताया कि उत्तर प्रदेश क¢ विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी से गठबन्धन की सफलता क¢ बाद क्षत्रिय महासभा ने अब मध्य प्रदेश में भी सक्रियता बढ़ा दी है। वहां क्षत्रिय समाज की मदद क¢ क्षेत्र चिह्नित कर वहां क¢ जनमानस क¨ झंझ¨ड़ने की य¨जना है। यह महासम्मेलन इसी कड़ी का हिस्सा है।
उन्ह¨ंने बताया कि उत्तर प्रदेश क¢ विधानसभा चुनाव¨ं में संगठन क¢ प्रदर्शन की समीक्षा क¢ लिए 8 अप्रैल क¨ महासभा क¢ अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने लखनऊ में बैठक बुलायी है। प्रदेश कार्यालय पर ह¨ने वाली बैठक में पदाधिकारिय¨ं क¢ कार्य-व्यवहार की भी समीक्षा ह¨गी अ©र संगठन विर¨धी गतिविधिय¨ं में लिप्त पदाधिकारिय¨ं क¨ बाहर निकालने की कार्रवाई की जायेगी।
राजू ने बताया कि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मई क¢ दूसरे सप्ताह में राजधानी लखनऊ में ह¨गी। इसकी मेजबानी क¢ लिए उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा अ©र मध्य प्रदेश की प्रांतीय इकाइय¨ं क¨ निर्देशित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 April 2012 by admin
Posted on 05 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता (पश्चिम)/प्रमुख अभियन्ता श्री जयपाल सिंह, शारदा सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री अवधू राम, सिंचाई कार्य मण्डल सीतापुर/बाढ़ कार्य मण्डल लखीमपुर खीरी के अधीक्षण अभियन्ता श्री लौटू राम, सिंचाई खण्ड शारदा नगर लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री योगेश कुमार रावल, सिंचाई खण्ड-प्रथम लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री भरत राम तथा बाढ़ खण्ड शारदा नगर लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री राम नयन को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
इन अभियन्ताओं के विरुद्ध यह कार्रवाई कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में की गयी है। जनपद लखीमपुर खीरी के शारदा बैराज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शारदा बैराज में पानी भर दिया गया है, जिसके कारण बैराज में जमी सिल्ट, सिल्ट इजेक्टर एवं सिल्ट एक्सक्लूडर के संचालन की स्थिति आदि का सहीं आंकलन नहीं किया जा सका। बैराज में जमा सिल्ट और निस्तारण के उपायों के संबंध में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई। बाढ़ की रोक-थाम से संबंधित विषयों जैसे जी0ओ0 बैग के भराव के वजन, बोल्डर के वजन, जनपद में कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति आदि के संबंध में भी स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी।
निरीक्षण के समय सिल्ट के जमाव, उसके निस्तारण तथा जनपद लखीमपुर खीरी में बाढ़ नियंत्रण से संबंधित चालू/प्रस्तावित कार्यों एवं बाढ़ नियंत्रण के मद में किये जा रहे व्यय तथा कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में भी कमियां पाई गयीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का द्विवार्षिक चुनाव 22 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरु होगी। यह जानकारी आज यहां चुनाव समिति की बैठक के बाद वरिष्ठ पत्रकार एवं निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने दी।
समिति का निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु गठित चार सदस्यीय समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव 22 अप्रैल को पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विधान भवन स्थित प्रेस रूम में मतदान द्वारा संपन्न होगा। मतगणना 22 अप्रैल को ही सायं 4 बजे से पूर्ण होने तक जारी रहेगी। मतदाता सूची के रूप में 10 अप्रैल तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों की अधिकृत सूची मान्य होगी। यह सूची सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। इस सूची में उल्लिखित सभी सदस्य मतदाता एवं चुनाव लडने के लिए अधिकृत होंगे।
श्री अजय कुमार ने बताया कि नामांकन 16 व 17 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 18 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। मतदान 22 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन पूर्व की भांति अध्यक्ष-1, उपाध्यक्ष-1, सचिव - 1, कोषाध्यक्ष - 1 एवं कार्यकारिणी सदस्य - 7 पदों के लिए होगा।
चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए संपन्न बैठक में निर्वाचन समिति के सदस्य गोलेश स्वामी, अम्बरीश कुमार और सर्वेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। समिति ने सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए। बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम का विवरण एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में प्रकाशित कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने 5 अप्रैल,2012 को महर्षि कश्यप एवं निषादराज की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि महर्षि कश्यप एवं निषादराज ने त्याग, सेवा एवं समर्पण के महान आदर्श हमारे समक्ष रखे हैं जिन पर चलकर व्यक्ति और समाज प्रगति की नई ऊचाइयां हासिल कर सकता है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महर्षि कश्यप और निषादराज के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि से प्ररेणा लेकर कमजोर वर्गो की सेवा का संकल्प लेना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 April 2012 by admin
जनपद सुलतानपुर एक अनोखा शहर यहां पर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की अनेको योजनाएं चल रही है । मगर उन योजनाओ के कियान्वयन एवं देखरेख शासन के विश्श्वसनीय अधिकारी उन योजनाओ का बन्टाधार करने मे अपनी कोई कसर नही छोड़ रहे है ।
आज वर्तमान समय मे ये स्थित बन गई है कि प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकाक्षी योजना कांशीराम आवास जो कि आज अपराधियो और अवैध कारोबारियों की शरण स्थली बनकर रह गई है और यहां हर वह अवांछनीय कार्य हो रहा है जो समाज कतई स्वीकार नही करता इन कार्यो में अवैध नशीले पदार्थो का धंधा, जिस्मफरोशी का धंधा, जुए का धंधा जैसे कार्य निरंकुशकता के साथ हो रहे है और इन पर कोई लगाम लगाने वाला नही दिखाई पड़ता ।
वहीं इस कालोनी मे रहने वाले परिवारो की दशा यह है कि ये अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता मे है और इसके लिए उन्होने कई बार जिले के अधिकारियो एवं प्रशासन को अवगत कराया मगर उनकी यहां सुनने वाला कोई नही है शासन ने गरीबो के लिए रहने को एक छत दी मगर उस छत को असुरक्षित करने मे इन अधिकारियो का बडा सा हाथ है और उनका सोचना है कि नगर के इन कूडो को शहर से दूर कर दिया गया है और इनका उत्पीडन होना स्वाभाविक है ।
वही इस कालोनी मे कुल १५०० आवास है जिनकी कुल आबादी लगभग ६००० से अधिक है इस कालोनी से लगभग डेढ किलो मीटर दूर स्थित गभडिया चैकी से अपनी सुरक्षा के लिए केवल भीख ही मांगता रह जाता है । मगर ये चैकी के ईचार्ज एवं तैनात सिपाहियों का ध्येय केवल धन उगाही है और जब कभी कोई दबाव बनाया जाता है तो एक दो धरपकड कर वाहवाही लूट लेते है कालोनी तो असुरक्षित मगर इसका उदाहरण कुछ माह पूर्व गभडिया चैकी अन्तर्गत हुई पेट्रोल पम्प मैनेजर की हत्या और लूट का आज तक खुलासा नही हो पाया । इससे साफ तौर पर जाहिर है कि जब चैकी से डेढ़ किलो मीटर दूर कालोनी के लोग कितने सुरक्षित है।
गौरतलब हो कि यह कोलोनी जो कि गरीबो के रहने के लिए बनाई गई मगर वर्तमान समय मे इस कालोनी की स्थिति यह कि यह अवैध कार्यो का गढ़ बन चुका है । इन कालोनियो मे जिस्म फरोशी नशीले पदार्थो तथा जुएं का फड बन गया है ।
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विगत कई मे इन कालोनियो मे हुई वारदाते है मगर इन असहाय कालोनी वासियो की मदद करने वाला कोई नही है इस कालोनी में कई बार लड़के लड़कियो को रंगरलिंया मनाते हुए पकड़ा गया मगर पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर केवल धन उगाही कर मामले को रफा दफा कर दिया गया इस बार शिकायत करने पर केवल हर बार खानापूर्रि्त कर दी जाती है ।
वही इस कालोनी की एक खास बात यह है कि यहां पर आंवटित आवासो मे रह रहे लोगो धन कमाने के चक्कर मे आवासो को किराये पर दे रखे है और कुछ लोगो ने दो दो आवास पैसे देकर आवंटित करा रखा है मगर शिकायतों के बावजूद आज तक कोई औचक निरीक्षण या कार्यवाही नही की गई ।
मगर आज तक सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इन लोगो की तरफ देखना भी उचित नही समझते ये असहाय लोग केवल अब मुख्यमंत्री की ओर आशा से देख रहे कि अब उन्हे केवल वही इन समस्याओ से निदान दिला सकते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 April 2012 by admin
छत्रपतिशाहू जी महराजनगर के पीपरपुर थाना क्षेत्र के मिश्राने गाॅव में बीती रात आर्थिक तंगी व गृह कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन पुत्रों को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर मामले की जाॅच शुरु कर दी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या गृह कलह माना जा रहा है फिर भी घटना के अन्य कारणों की भी जाॅच की जा रही है। मृतकों में महिला कर्मा देवी 27 वर्ष पत्नी सुबेदार यादव पुत्रों में रामू व श्यामू 8 वर्ष व संजय 5 वर्ष शामिल हैं। विदित रहे की मृतका का पति बम्बई में कई वर्षो से रहता है । आत्महत्या का कारण अभी नही लग पाया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com