उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का द्विवार्षिक चुनाव 22 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरु होगी। यह जानकारी आज यहां चुनाव समिति की बैठक के बाद वरिष्ठ पत्रकार एवं निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने दी।
समिति का निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु गठित चार सदस्यीय समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव 22 अप्रैल को पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विधान भवन स्थित प्रेस रूम में मतदान द्वारा संपन्न होगा। मतगणना 22 अप्रैल को ही सायं 4 बजे से पूर्ण होने तक जारी रहेगी। मतदाता सूची के रूप में 10 अप्रैल तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों की अधिकृत सूची मान्य होगी। यह सूची सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। इस सूची में उल्लिखित सभी सदस्य मतदाता एवं चुनाव लडने के लिए अधिकृत होंगे।
श्री अजय कुमार ने बताया कि नामांकन 16 व 17 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 18 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। मतदान 22 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन पूर्व की भांति अध्यक्ष-1, उपाध्यक्ष-1, सचिव - 1, कोषाध्यक्ष - 1 एवं कार्यकारिणी सदस्य - 7 पदों के लिए होगा।
चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए संपन्न बैठक में निर्वाचन समिति के सदस्य गोलेश स्वामी, अम्बरीश कुमार और सर्वेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। समिति ने सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए। बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम का विवरण एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में प्रकाशित कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com