Posted on 15 March 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टीे के नव निर्वाचित विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र का राजधानी में विभिन्न स्थलों पर स्वागत किया गया। आज आवासीय जन कल्याण समिति द्वारा सेक्टर 12 इन्दिरानगर में एवं सरोज बिहार जनकल्याण समिति द्वारा मुलायम नगर में भव्य स्वागत किया गया। ेश्री मिश्र ने इस मौके पर कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं। जनता के हितों की रक्षा के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे।
लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि बसपा के शासन में विषम परिस्थितियों में हमारे पार्षदों ने क्षेत्र में विकास कार्य किया। जनता के हितों के लिए पार्टी के प्रतिनिधियों ने ऐतिहासिक कार्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, आवासीय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद पी0एन0सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, सरोज कुमारी, राम कृष्ण यादव, भृगुनाथ शुक्ल, सुरेश मिश्र, डी0के0 कुशवाहा, संदीप पाठक, अरविन्द श्रीवास्तव, मीना तिवारी, हरिशंकर राय, नितिन द्विवेदी, के0के0श्रीवास्वत, आर0पी0गौतम आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 March 2012 by admin
जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने सघन पल्स पोलियो की बैठक के अवसर पर कहा पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय शत प्रतिशत इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने हेतु कर्मचारी कमर कस कर तैयारी करें जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभियान की सफलता हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रीए ए0एन0एम0ए गाँव के प्रधानए कोटेदारए धर्म गुरूओं आदि का पूर्ण सहयोग लिया जाय 18मार्च के दिन सभी डाक्टर अपने नवनिर्वाचित विधायकों जो उनके क्षेत्र के हैं पोलिंग बूथों का उद्घाटन एवं बच्चों की खुराक पिलाने के लिए सम्पर्क करके कहें। उनके अभियान में रोटरी क्लबए लायन्स क्लबए भारत विकास परिषदए व्यापार मण्डलए अंजली महिला संस्थान सभी का सहयोग लिया जाय। 17मार्च को गांधी भवन में पल्स पोलियो की जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी ऐसा डाॅ0एस0के0तिवारी सी0एम0ओ0 ने बताया। बैठक में सी0डी0ओ0 ए0के0द्विवेदीए सी0एम0एसए डिप्टी सी0एम0ओ0ए जिला सूचना अधिकारी तुलसीरामए डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सिंहए आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 March 2012 by admin
हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 21हजार को पार कर गया है जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम के आदेश ने बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास से अभ्यर्थियों को तो राहत मिली परन्तु जो आवेदक सुदूर गाँव के रहने वाले हैं उनका कहना ह कि ब्लाकों में फार्म प्राप्त करने हेतु निर्धारित 10ध्रूपये से ज्यादा कहीं.कहीं पर 100रू0 फार्म के लिए देने पड़ रहे हैं। नुमाइश पुरवा के आशीष मल्लावाँ के राजीव कुमारए बिलग्राम की अंकिता फार्म जमा करने जब आयी तब बताया हमको हमारे ब्लाक पर फार्म ब्लैक से खरीदना पड़ा जबकि सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी राजेश अवस्थी कह रहे हैं कि फार्मों की कोई कमी नहीं है उन्होने भरखनी ब्लाक में 288 फार्म बिकने की बात बतायी पिहानी ब्लाक में 250फार्मों की बिक्री हुई यह स्थित लगभग पूरे जनपद में फार्म बिक रहे हैं फार्मों मंे कोई कमी नहीं है। वरिष्ठ लिपिक अमेन्द्र पाण्डेय के अनुसार जनवरी 2011 से दिसम्बर 2011 तक 18336 लोगों का पंजीकरण हुआ था जबकि जनवरी 2012 से अब तक 21000 आवेदकों का पंजीकरण हो चुका है। प्रतिदिन का अनुपातिक योग 3000 आवेदक पंजीकरण करवा रहे हैं। मार्च के अन्त तक यह संख्या 30हजार को पार कर जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com