हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 21हजार को पार कर गया है जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम के आदेश ने बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास से अभ्यर्थियों को तो राहत मिली परन्तु जो आवेदक सुदूर गाँव के रहने वाले हैं उनका कहना ह कि ब्लाकों में फार्म प्राप्त करने हेतु निर्धारित 10ध्रूपये से ज्यादा कहीं.कहीं पर 100रू0 फार्म के लिए देने पड़ रहे हैं। नुमाइश पुरवा के आशीष मल्लावाँ के राजीव कुमारए बिलग्राम की अंकिता फार्म जमा करने जब आयी तब बताया हमको हमारे ब्लाक पर फार्म ब्लैक से खरीदना पड़ा जबकि सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी राजेश अवस्थी कह रहे हैं कि फार्मों की कोई कमी नहीं है उन्होने भरखनी ब्लाक में 288 फार्म बिकने की बात बतायी पिहानी ब्लाक में 250फार्मों की बिक्री हुई यह स्थित लगभग पूरे जनपद में फार्म बिक रहे हैं फार्मों मंे कोई कमी नहीं है। वरिष्ठ लिपिक अमेन्द्र पाण्डेय के अनुसार जनवरी 2011 से दिसम्बर 2011 तक 18336 लोगों का पंजीकरण हुआ था जबकि जनवरी 2012 से अब तक 21000 आवेदकों का पंजीकरण हो चुका है। प्रतिदिन का अनुपातिक योग 3000 आवेदक पंजीकरण करवा रहे हैं। मार्च के अन्त तक यह संख्या 30हजार को पार कर जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com