जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने सघन पल्स पोलियो की बैठक के अवसर पर कहा पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय शत प्रतिशत इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने हेतु कर्मचारी कमर कस कर तैयारी करें जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभियान की सफलता हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रीए ए0एन0एम0ए गाँव के प्रधानए कोटेदारए धर्म गुरूओं आदि का पूर्ण सहयोग लिया जाय 18मार्च के दिन सभी डाक्टर अपने नवनिर्वाचित विधायकों जो उनके क्षेत्र के हैं पोलिंग बूथों का उद्घाटन एवं बच्चों की खुराक पिलाने के लिए सम्पर्क करके कहें। उनके अभियान में रोटरी क्लबए लायन्स क्लबए भारत विकास परिषदए व्यापार मण्डलए अंजली महिला संस्थान सभी का सहयोग लिया जाय। 17मार्च को गांधी भवन में पल्स पोलियो की जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी ऐसा डाॅ0एस0के0तिवारी सी0एम0ओ0 ने बताया। बैठक में सी0डी0ओ0 ए0के0द्विवेदीए सी0एम0एसए डिप्टी सी0एम0ओ0ए जिला सूचना अधिकारी तुलसीरामए डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सिंहए आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com