Archive | February 19th, 2012

सत्ता विरोधी रूझान का सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा

Posted on 19 February 2012 by admin

विगत 2007 के विधानसभा चुनाव में आज हो रहे 56 वि.स. क्षेत्रों के चुनाव में मात्र 36.65 प्रतिशत मत पड़ा था और 2012 के आज के चुनाव में बढ़ा हुआ महत्वपूर्ण मत प्रतिशत मतदाताओं के परिपक्व एवं प्रदेश के विकासोन्मुखी सोच को परिलक्षित करता है जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा। यह मतदान युवा और नये मतदाताओं की रूचि दिखा रहा है जिसका सीधा अर्थ यह है कि वह पिछले गैर कांग्रेसी शासन एवं प्रशासन से तंग आ चुका है और अब परिवर्तन चाहता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने आज यहां नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राहुल गांधी ने जो उ0प्र0 में सतत दौरे किये, उससे जो फिजा कायम हुई है उसका सुपरिणाम सामने आया है कि मतदाताओं के मन से जातिवाद, धर्मवाद की संकीर्णता के विचार हटे हैं और मुद्दों की बात हुई है यही परिस्थितियां ऐसे चुनाव परिणाम को लेकर आयेंगी जिससे कई राजनीतिक समीकरण उलट जायेंगे और कंाग्रेस एक सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आयेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जो सूचनाएं तमाम सूत्रों के हवाले से मिल रही है उससे यह बात भी सामने स्पष्ट हो गयी है कि सत्ता विरोधी रूझान का सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा क्योंकि प्रदेश की जनता ने भाजपा का कुशासन और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की गंदी साजिश देखी है, सपा के वक्त में हुए अत्याचार और बढ़ते जघन्य अपराध को भोगा है, और बसपा का भ्रष्टाचार और अपने आर्थिक अपराध छिपाने के लिए हत्याओं की श्रंखला और देश की सबसे भ्रष्ट प्रदेश की बसपा सरकार को भी पहचान चुकी है।
आज होने वाले 56सीटों के मतदान में कांग्रेस अधिकतम सीटों पर जीतकर न0ं एक पार्टी के रूप में सामने आयेगी।
आज सुश्री मायावती जी का आज मतदान करने के बाद यह कहना कि 2007 से अच्छा परिणाम सामने आयेगा, यह एक मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है और सपने देखना सबको अधिकार है। सबसे बड़ी दुर्दशा बीएसपी की होने वाली है। 2007 में बीएसपी का कोई प्रदर्शन नहीं था बल्कि सपा सरकार के अत्याचार के विरूद्ध जनता का गुस्सा था और वही 2012 में इस बार भी होने जा रहा है, सत्ता के विरूद्ध ही जनता मतदान कर रही है। प्रदेश की जनता अपना फैसला सुना चुकी है और मायावती सरकार का 6मार्च का दिन आखिरी दिन होगा। प्रदेश की जनता सुश्री मायावती जी को सत्ता पर नहीं बल्कि उस जगह बैठाना चाहती है जहां अपराधी और भ्रष्टाचारियों की जगह है। देश के भ्रष्टतम सरकार की मुखिया अपने अपराधों की सजा अवश्य पायेंगीं, और वह जगह सत्ता की कुर्सी नहीं जेल होगी, जहां ऐशोआराम और जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं में लूट के हजारों करोड़ रूपये से विलासिता का जीवन जीने वालों को तो नींद ही नहीं आती तो सपने कैसे देखेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में कहीं पर सीधा तो कहीं पर त्रिकोणीय स्थिति कहीं पर यही चतुष्कोणीय मुकाबला में होगी टक्कर

Posted on 19 February 2012 by admin

जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 135प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं कई सीटों पर सपा और बसपा की सीधी टक्कर है कहीं पर भाजपा और कांग्रेस में सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने नींद उड़ा दी है तो कहीं पर यही मामला त्रिकोणीय स्थिति में है। यानि सपा, बसपा और कांग्रेस तो कुछ सीटों पर चारों प्रमुख दल सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इस प्रकार प्रमुख चारों दल मैदान में दिखाई पड़ रहे हैं। पूरे जनपदीय चुनाव में 2555384 मतदाता है जिसमें 1424930 पुरूष और 1130383 महिलाओं के अलावा 71किन्नर वोट डालेंगे। विधानसभा वार मुकाबला मुख्य शहर हरदोई में त्रिकोणात्मक सवायजपुर में यही मुकाबला चतुष्कोणीय, शाहाबाद में त्रिकोणीय, गोपामऊ में त्रिकोणीय और साण्डी में बसपा और सपा में सीधी टक्कर, बिलग्राम में त्रिकोणीय सपा, बसपा, कांग्रेस, बालामऊ में सपा, बसपा के आमने सामने की टक्कर लग रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासन की तैयारी पूरी भयमुक्त हुआ मतदान

Posted on 19 February 2012 by admin

रविवार को जिला प्रशासन स्तर पर 8विधानसभाओं पर होने वाला मतदान पूर्ण तैयारी के साथ प्रशासन ने अपनी रूपरेखा के अनुसार करवाया जनपद में सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/111/116 के तहत कुल 30890 लोगों के विरूद्ध नोटिसें जारी की गयी।21890 व्यक्तियों को पाबन्द किया जिसमें जनपद के हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं 110जी0के0 के तहत 686 व्यक्तियों को पाबन्द किया जा चुका है। गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम धारा 3 के अन्तर्गत लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। चुनाव के मध्य जनपद में 20152 शस्त्र जमा करवा लिये गये 8शस्त्र लाइसेन्स को 8मार्च तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद से 24710 वाहन चेक किये गये। काला धन या अनुचित तरीके से लाया जाया रहा रूपया 64.748रूपये की रकम पकड़ी गयी जिसमें 25.39 को सीज किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन पर 50वाहन सीज किये गये 73 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी चेकिंग छापेमारी के दौरान 3411ली0 अवैध शराब जब्त की गयी। 163 लोगों पर जिसमें एफ0आई0आर0 दर्ज हुई और गिरफ्तारी हुई अतिसंवदेनशील और संवेदनशील वुनरेबुल मतदान केन्द्रों की पहचान करके वहाँ अतिरिक्त व्यवस्थायें की गयी। जिन बूथों पर कम मतदान या बहिष्कार करने का इतिहास रहा है वहाँ भी अलग से लोगों को लगाया गया। इस प्रकार सारी व्यवस्था का चाक चैबन्द मुकम्मल इन्तजाम करके रखा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in