रविवार को जिला प्रशासन स्तर पर 8विधानसभाओं पर होने वाला मतदान पूर्ण तैयारी के साथ प्रशासन ने अपनी रूपरेखा के अनुसार करवाया जनपद में सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/111/116 के तहत कुल 30890 लोगों के विरूद्ध नोटिसें जारी की गयी।21890 व्यक्तियों को पाबन्द किया जिसमें जनपद के हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं 110जी0के0 के तहत 686 व्यक्तियों को पाबन्द किया जा चुका है। गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम धारा 3 के अन्तर्गत लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। चुनाव के मध्य जनपद में 20152 शस्त्र जमा करवा लिये गये 8शस्त्र लाइसेन्स को 8मार्च तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद से 24710 वाहन चेक किये गये। काला धन या अनुचित तरीके से लाया जाया रहा रूपया 64.748रूपये की रकम पकड़ी गयी जिसमें 25.39 को सीज किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन पर 50वाहन सीज किये गये 73 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी चेकिंग छापेमारी के दौरान 3411ली0 अवैध शराब जब्त की गयी। 163 लोगों पर जिसमें एफ0आई0आर0 दर्ज हुई और गिरफ्तारी हुई अतिसंवदेनशील और संवेदनशील वुनरेबुल मतदान केन्द्रों की पहचान करके वहाँ अतिरिक्त व्यवस्थायें की गयी। जिन बूथों पर कम मतदान या बहिष्कार करने का इतिहास रहा है वहाँ भी अलग से लोगों को लगाया गया। इस प्रकार सारी व्यवस्था का चाक चैबन्द मुकम्मल इन्तजाम करके रखा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com