जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 135प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं कई सीटों पर सपा और बसपा की सीधी टक्कर है कहीं पर भाजपा और कांग्रेस में सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने नींद उड़ा दी है तो कहीं पर यही मामला त्रिकोणीय स्थिति में है। यानि सपा, बसपा और कांग्रेस तो कुछ सीटों पर चारों प्रमुख दल सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इस प्रकार प्रमुख चारों दल मैदान में दिखाई पड़ रहे हैं। पूरे जनपदीय चुनाव में 2555384 मतदाता है जिसमें 1424930 पुरूष और 1130383 महिलाओं के अलावा 71किन्नर वोट डालेंगे। विधानसभा वार मुकाबला मुख्य शहर हरदोई में त्रिकोणात्मक सवायजपुर में यही मुकाबला चतुष्कोणीय, शाहाबाद में त्रिकोणीय, गोपामऊ में त्रिकोणीय और साण्डी में बसपा और सपा में सीधी टक्कर, बिलग्राम में त्रिकोणीय सपा, बसपा, कांग्रेस, बालामऊ में सपा, बसपा के आमने सामने की टक्कर लग रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com